PKL 10: अजिंक्य पवार को इस्तेमाल करने की रणनीति रही कारगर, कप्तान सागर राठी ने दिया बड़ा बयान
नवीन कुमार की टीम को पहले ही मुकाबले में करारी हार का सामना करना पड़ा।
तमिल थलाइवाज ने अपने PKL 10 के सफर का शानदार तरीके से आजाग किया है। उन्होंने PKL की पूर्व चैंपियन टीम दबंग दिल्ली को हराकर सभी को चौंका दिया। ऐसा बहुत कम बार होता है जब किसी खिलाड़ी ने अकेले दम पर अपनी टीम को जीत दिलाई हो और इस बार अजिंक्य पवार ने ऐसा काम करके दिखाया है। असल में थलाइवाज के लिए आधे अंक अकेले अजिंक्य ने बटोरे थे, वह 21 पॉइंट्स के साथ मैच में सबसे ज्यादा अंक बटोरने वाले खिलाड़ी रहे।
इस बीच नवीन कुमार और आशु मलिक ने दिल्ली की वापसी करवाने का भरपूर प्रयास किया, लेकिन दूसरे हाफ में वो पिछड़ते ही चले गए। अंत में दिल्ली की टीम थलाइवाज से 42-31 के स्कोर से हार गई। अब प्रेस कॉन्फ्रेंस में कोच रामबीर सिंह खोखर ने नए खिलाड़ियों का खराब प्रदर्शन के बावजूद समर्थन किया और उम्मीद जताई है कि वो अगले मैचों में जरूर अच्छा करेंगे। दूसरी ओर नवीन कुमार ने एक कप्तान के रूप में टीम को जीत ना दिला पाने का दुख व्यक्त किया है।
टीम को जीत ना दिला पाने का मलाल है – नवीन कुमार
नवीन कुमार ने कहा, “मैंने 14 पॉइंट अर्जित किए, लेकिन ये अधिक मायने नहीं रखते क्योंकि हम टीम के लिए खेल रहे हैं। मेरा आत्मविश्वास बढ़ा है, लेकिन एक कप्तान के रूप में टीम का अच्छा प्रदर्शन ना कर पाना मेरी जिम्मेदारी है, इसलिए जीत ना मिलने का मुझे मलाल रहेगा। नए खिलाड़ियों को प्रेरित करने का काम जारी रखते हुए आगे अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे।”
अजिंक्य पवार को सरप्राइज के तौर पर इस्तेमाल करने की रणनीति रही कारगर
तमिल थलाइवाज के कप्तान सागर राठी ने कहा, “मैं चोट से उबर कर वापस आया हूं और मेरे ऊपर पहले मैच का दबाव भी था। जैसे कोच ने मेरा आत्मविश्वास बढ़ाने का काम किया मैंने भी वैसे ही पूरी टीम का मनोबल बढ़ाए रखने का प्रयास किया। हमने अजिंक्य को बताया था कि आज उन्हें अधिक रेड दिए जाएंगे, जिसमें उन्हें खुलकर खेलने के लिए भी कहा गया था। नरेंदर पिछले साल अच्छा खेले थे, इसलिए सबकी नजरें उनपर थीं लेकिन हमने अजिंक्य को एक सरप्राइज के तौर पर इस्तेमाल किया। जिसका शायद किसी को अंदाजा नहीं था”
हमने सबकी स्किल्स का ध्यान रखते हुए प्लान बनाया – अशन कुमार
तमिल थलाइवाज के कोच ने दबंग दिल्ली के नए डिफेंडर्स को लेकर कहा, “हमारे पास भी काफी संख्या में युवा खिलाड़ी हैं, जिन्हें हमने सही समय आने पर मौके दिए और सभी ने उन मौकों पर बेहतरीन प्रदर्शन भी किया है। हमने दबंग दिल्ली के खिलाड़ियों पर ध्यान ना देकर अपने खिलाड़ियों की तकनीक को बेहतर किया है। सामने वाला खिलाड़ी युवा हो या चाहे अनुभवी हो, दबाव में आकर कोई कभी अच्छा नहीं कर पाता। इस वजह से हमने सबकी स्किल्स के आधार पर प्लान बनाकर मैच खेला है।
For more updates, follow Khel Now Kabaddi on Facebook, Twitter, Instagram; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Whatsapp & Telegram.
- UP vs BEN Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 108, PKL 11
- DEL vs TEL Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 107, PKL 11
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 106 तक
- PKL 11: यूपी योद्धा vs बंगाल वारियर्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: दबंग दिल्ली vs तेलुगु टाइटंस मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: पांच रेडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: अशोक शिंदे बने पुनेरी पलटन के नए हेड कोच, टीम की नैया पार लगाने का होगा दारोमदार
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 94 तक
- PKL 11: मनिंदर सिंह बंगाल वॉरियर्स के रीढ़ की हड्डी हैं, शानदार जीत के बाद फजल अत्राचली ने कही बड़ी बात