पीकेएल (PKL) इतिहास में सबसे तेज 1000 रेड प्वॉइंट तक पहुंचने वाले खिलाड़ी
प्रो कबड्डी लीग की लोकप्रियता में इन रेडर्स का बहुत बड़ा हाथ है।
प्रो कबड्डी लीग सीजन 10 (PKL 10) का तीसरा लेग अब बस खत्म ही होने जा रहा है। जैसे-जैसे ये संस्करण आगे बढ़ रहा, ठीक वैसे-वैसे इस संस्करण को देखने आने वाले लोगों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। पीकेएल में कुछ ऐसे रेडर हैं, जो शुरुआत से लेकर अभी तक इस लीग के साथ जुड़े हुए हैं। जिस तेजी से इस खेल में गेम पलटता है उसका कारण कही ना कही रेडर ही रहते हैं।
इस लीग में खेलने वाले हर एक रेडर का सपना रहता है कि वो अपने करियर के दौरान 1000 रेड पॉइंट का आंकड़ा छुए। लेकिन आजतक सिर्फ चुनिंदा ही खिलाड़ी इस मुकाम तक पहुचं पाए हैं। बता दें अब तक परदीप नरवाल ही थे, जिन्होंने 1000 रेड पॉइंट का रिकॉर्ड सबसे कम मैचों में हासिल किया था, लेकिन अब ये रिकॉर्ड स्टार रेडर नवीन कुमार के नाम दर्ज हो गया। उन्होंने PKL 10 के 40वें मैच में बंगाल वॉरियर्स के खिलाफ परदीप को पछाड़ते हुए, इस उपलब्धि को अपने नाम किया। तो चलिए आज हम इस आर्टिकल में बात करेंगे उन तीन रेडर्स के बारे में, जिन्होंने 1000 रेड पॉइंट के मुकाम को सबसे कम मैचों में हासिल किया है।
इन खिलाड़ियों ने PKL में छुआ है सबसे तेज 1000 रेड पॉइंट का मुकाम:
3. मनिंदर सिंह
बंगाल वॉरियर्स के कप्तान मनिंदर सिंह की रफ्तार के सामने कोई भी डिफेंडर टिक नहीं पाता है। जिस हिसाब से मनिंदर रेड करते हैं, उससे सामने वाली टीम को हर समय खतरा लगा रहता है। मनिंदर सिंह का करियर प्रो कबड्डी लीग में काफी लंबा गुजरा है लेकिन इस खिलाड़ी ने अपनी छाप शुरुआत से ही छोड़नी शुरू कर दी थी। मनिंदर सिंह ने प्रो कबड्डी लीग में 1000 रेड पॉइंट लेने का कारनामा 102 मैचों में हासिल किया है। बता दें वह इस कीर्तिमान तक पहुंचने वाले दूसरे खिलाड़ी थे।
2. परदीप नरवाल
प्रो कबड्डी लीग के सबसे सफल रेडर कहे जाने वाले परदीप नरवाल ने हर सीजन रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा रखी है। रेडिंग में परदीप नरवाल का नाम सबसे ऊपर लिया जाता है। परदीप नरवाल ने अपने करियर में सबसे ज्यादा 1600 रेड पॉइंट हासिल करके इतिहास रच दिया है और ये रिकॉर्ड जल्दी ही किसी खिलाड़ी से टूटता हुआ दिखाई नहीं दे रहा है। बता दें PKL सीजन 10 के 40वें मैच तक सबसे तेज 1000 रेड पॉइंट हासिल करने का रिकॉर्ड भी परदीप के ही नाम था। परदीप ने मात्र 99 मैचों में 1000 रेड पॉइंट अपने नाम कर लिए थे।
1. नवीन कुमार
दबंग दिल्ली के युवा रेडर नवीन कुमार ने साल 2022 में ही अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। नवीन कुमार ने अपने सिंगल हैंड टच और बोनस पॉइंट हासिल करने की काबिलियत से सभी का दिल मोह लिया था। प्रो कबड्डी लीग के सीजन 10 में नवीन कुमार कप्तानी कर रहे हैं और उन्होंने इस जिम्मेदारी के साथ ही एक नया इतिहास रच दिया है। नवीन कुमार ने 1000 रेड पॉइंट हासिल करने का कारनामा सिर्फ 90 मैचों में पूरा करके परदीप नरवाल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है और इसके साथ ही नवीन कुमार इस लिस्ट में नंबर एक पर काबिज हो गए हैं।
For more updates, follow Khel Now Kabaddi on Facebook, Twitter, Instagram; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Whatsapp & Telegram.
- PKL 11 के प्लेऑफ से बाहर होने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11 के प्लेऑफ का पूरा समीकरण, पांच स्पॉट के लिए इन टीमों के बीच लड़ाई
- PKL 11 के प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11: पटना पाइरेट्स vs पुनेरी पलटन मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: दबंग दिल्ली vs बंगाल वारियर्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11 के प्लेऑफ से बाहर होने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11 के प्लेऑफ का पूरा समीकरण, पांच स्पॉट के लिए इन टीमों के बीच लड़ाई
- PKL 11 के प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11: टॉप पांच खिलाड़ी जो ग्रीन बैंड जीतने के प्रबल दावेदार हैं
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा