Khel Now logo
HomeSportsIPL 2025Live Score

क्रिकेट न्यूज

टॉप 10 गेंदबाज जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लिए हैं सबसे ज्यादा विकेट

Neetish has been part of Khel Now since March 2023, covering Hindi Sports articles on the Cricket desk.
Published at :February 6, 2024 at 5:51 PM
Modified at :February 6, 2024 at 5:51 PM
Post Featured

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में केवल दो गेंदबाजों ने अभी तक 1000 से ज्यादा विकेट लिए हैं।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का आगाज 1877 में हुआ था, जो टेस्ट क्रिकेट के रूप में शुरू हुआ था। इसके बाद 1971 को वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट और 2005 में टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की शुरुआत हुई। लगभग 147 सालों के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट इतिहास में अब तक सिर्फ 2 ही गेंदबाज ऐसे हुए हैं, जिन्होंने सभी फॉर्मेट में मिलाकर 1000 से अधिक विकेट लिए हैं। वर्तमान समय में सिर्फ एक ही गेंदबाज ऐसा है जो यह उपलब्धि हासिल कर सकता है और वह नाम इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन का है।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड श्रीलंका के पूर्व दिग्गज स्पिनर मुथैया मुरलीधरन के नाम दर्ज है। उनके इस रिकॉर्ड को तोड़ना आज के समय में किसी भी गेंदबाज के लिए काफी मुश्किल है। यह कहना गलत नहीं होगा कि उनका यह रिकॉर्ड हमेशा अटूट रहने वाला है। आइए, अब हम आपको अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 10 गेंदबाजों की जानकारी देने जा रहे हैं।

इन गेंदबाजों ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लिए हैं सबसे ज्यादा विकेट:

10. चामिंडा वास (श्रीलंका) – 761 विकेट:

Chaminda Vaas
Chaminda Vaas. (Image Source: Twitter)

श्रीलंका के पूर्व बेहतरीन तेज गेंदबाज चामिंडा वास ने 1994 से लेकर 2009 तक के अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में कुल 439 मुकाबले खेले थे, जिसकी 520 पारियों में गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 761 विकेट चटकाए थे। यह भी बता दें कि, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सक्रिय न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी फिलहाल 752 विकेट ले चुके हैं और मात्र 10 विकेट लेते ही वास को पीछे छोड़कर इस सूची में अपना नाम दर्ज करा लेंगे।

9. वकार यूनुस (पाकिस्तान) – 789 विकेट:

Waqar Younis
Waqar Younis. (Image Source: Twitter)

पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज वकार यूनुस ने 1989 से लेकर 2003 तक के अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में कुल 349 मुकाबले खेले थे, जिसकी 412 पारियों में गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 789 विकेट चटकाए थे।

8. शॉन पोलक (दक्षिण अफ्रीका) – 829 विकेट:

Shaun Pollock
Shaun Pollock. (Image Source: Twitter)

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान एवं पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज शॉन पोलक ने 1995 से लेकर 2008 तक के अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में कुल 423 मुकाबले खेले थे, जिसकी 510 पारियों में गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 829 विकेट चटकाए थे।

7. स्टुअर्ट ब्रॉड (इंग्लैंड) – 847 विकेट:

Stuart Broad, Tom Latham
Stuart Broad. (Image Source: Twitter)

पिछले साल ही एशेज सीरीज समाप्त होने के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने वाले इंग्लैंड के बेहतरीन तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने 2006 से लेकर 2023 तक के अपने शानदार अंतरराष्ट्रीय करियर में कुल 344 मुकाबले खेले थे, जिसकी 485 पारियों में गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 847 विकेट चटकाए थे।

6. वसीम अकरम (पाकिस्तान) – 916 विकेट:

Wasim-Akram-Test
Wasim-Akram. (Image Source: Twitter)

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान एवं पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने 1984 से लेकर 2003 तक के अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में कुल 460 मुकाबले खेले थे, जिसकी 532 पारियों में गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 916 विकेट चटकाए थे।

5. ग्लेन मैक्ग्रा (ऑस्ट्रेलिया) – 949 विकेट:

Glenn McGrath

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज ने 1993 से लेकर 2007 तक के अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में कुल 376 मुकाबले खेले थे, जिसकी 493 पारियों में गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 949 विकेट चटकाए थे। मैक्ग्रा ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में भारत के अलावा आईसीसी XI के लिए भी कुछ वनडे मुकाबले खेले थे।

4. अनिल कुंबले (भारत) – 956 विकेट:

Anil Kumble

भारत के पूर्व दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले ने 1990 से लेकर 2008 तक के अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में कुल 403 मुकाबले खेले थे, जिसकी 501 पारियों में गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 956 विकेट चटकाए थे। कुंबले ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में भारत के अलावा एशिया XI के लिए भी कुछ वनडे मुकाबले खेले थे।

3. जेम्स एंडरसन (इंग्लैंड) – 980 विकेट:

James Anderson
James Anderson. (Image Source: BCCI)

इंग्लैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज हैं। इसके साथ ही साथ मात्र 24 विकेट लेते ही वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में दूसरे स्थान पर पहुंच जाएंगे। 2002 में अपना अंतरराष्ट्रीय करियर शुरू करने वाले एंडरसन अब भी टेस्ट क्रिकेट में सक्रिय हैं। उन्होंने 03 फरवरी 2024 तक 340 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबलों की 556 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 980 विकेट चटका लिए हैं।

2. शेन वॉर्न (ऑस्ट्रेलिया) – 1001 विकेट:

Shane Warne
Shane Warne (Image Source: Getty)

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज स्पिनर दिवंगत शेन वॉर्न अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट इतिहास में दूसरे ऐसे गेंदबाज हैं, जिन्होंने 1000 से अधिक विकेट हासिल किए हैं। अपनी राष्ट्रीय टीम के अलावा आईसीसी XI की ओर से भी कुछ वनडे मुकाबले खेलने वाले वॉर्न ने 1992 से लेकर 2008 तक के अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में कुल 339 मुकाबले खेले थे, जिसकी 464 पारियों में गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 1001 विकेट चटकाए थे।

1. मुथैया मुरलीधरन (श्रीलंका) – 1347 विकेट:

Muttiah Muralitharan Biopic: First look of '800 The Movie' released on former Cricketer's 51st birthday
Muttiah Muralitharan. Image- Getty

श्रीलंका के पूर्व दिग्गज स्पिनर मुथैया मुरलीधरन के नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट इतिहास में सबसे अधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज है। उन्होंने 1992 में अपना अंतरराष्ट्रीय करियर शुरू किया था और 2011 में अपना आखिरी मुकाबला खेला था। इस दौरान उन्होंने अपनी राष्ट्रीय टीम के अलावा वनडे क्रिकेट में एशिया XI और आईसीसी XI का भी प्रतिनिधित्व किया था। अपने 19 सालों के अंतरराष्ट्रीय करियर में उन्होंने 495 मुकाबले खेले थे, जिसकी 583 पारियों में गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 1347 विकेट चटकाए थे।

(ये आंकड़े 6 फरवरी 2024, तक अपडेटेड है।)

For more updates, follow Khel Now Cricket on FacebookTwitterInstagramYoutube; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on WhatsappTelegram.

Neetish Kumar Mishra
Neetish Kumar Mishra

Neetish Kumar Mishra started content writing in 2018 due to his interest in cricket. He has experience writing and editing work for more than 10 sports websites to date.

Latest News
Advertisement