khelNowLogo
Login
क्रिकेट न्यूज

IPL इतिहास में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले टॉप पांच बल्लेबाज

Subhajit Chakraborty

May 21 2023
ipl, most runs in ipl season
0

Virat Kohli 7 शतक के साथ Gayle को पछाड़ते हुए इस लिस्ट के टॉप पर पहुंचे।

IPL के अभी तक 15 सीजन हो चुके है और 16वां सीजन इस समय चल रहा है. इस लीग की खासियत यह है कि हर सीजन हमें बल्ले और गेंद के बीच तगड़ा मुकाबला देखने को मिलता है यानि की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी ही इस लीग की पहचान है. IPL में खेलने वाला हर एक बल्लेबाज अपनी टीम को जीत दिलाने के लिए ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करता है और गेंदबाजों की जमकर धुनाई करता है. जिसमें कई बल्लेबाज शतकीय पारी भी खेलते हैं.

तो चलिए आज हम आपको सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं.

इन बल्लेबाजों ने जड़े है ज्यादा शतक

5. KL Rahul (4 शतक)

IPL में शतक की लिस्ट में Lucknow Super Giants के कप्तान KL Rahul भी शामिल है. यह इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं. Rahul ने Warner की बराबरी की है, इनके नाम भी IPL में 4 शतक है.

4. David Warner (4 शतक)

IPL में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में ऑस्ट्रेलिया के ताबड़तोड़ बल्लेबाज और अभी वर्तमान में Delhi Capitals के कप्तान David Warner का नाम भी शामिल है. वॉर्नर के नाम IPL में 4 शतक है. इन्होंने हर सीजन ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की है और इनके इस आक्रामक रवैये के चलते ही इन्होंने 3 बार ऑरेंज कैप का खिताब अपने नाम किया है. इन्होंने कुल 162 पारियों में 4 शतक लगाए हैं.

3. Jos Buttler (5 शतक)

IPL में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में इंग्लैंड के कप्तान Jos Buttler का नाम भी शामिल है. यह भी शतक के मामले में Virat Kohli के साथ ही हैं. Virat की तरह Buttler  ने भी IPL में 5 शतक लगाए हैं. जिनमें से 3 शतक तो उन्होंने पिछले ही सीजन में लगाए थे. वहीं 5 शतक जड़ने में इन्होंने कुल 80 पारियां ली है.

1. Chris Gayle (6 शतक)

IPL में जब भी सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की बात होती है तो उसमें  सबसे पहला नाम वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज और यूनिवर्स बॉस Chris Gayle का आता है. क्योंकि Gayle के नाम IPL में सबसे ज्यादा शतक और सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड हैं. यह अभी तक IPL की 141 पारियों में 6 शतक लगा चुके हैं. जिसमें 175 रन उनका सर्वश्रेष्ट स्कोर है.

1. Virat Kohli (7 शतक)

भारत के स्टार बल्लेबाज Virat Kohli ने सिर्फ इंटरनेशनल क्रिकेट ही नहीं बल्कि IPL में भी अपनी बल्लेबाजी से कहर मचाया है. Royal Challengers Bangalore की तरफ से खेलते हुए वाले Virat ने 237 मैचों में 7 शतक जड़ दिए हैं। जिसके साथ ही शतक के मामले में वो Chris Gayle को पछाड़ते हुए टॉप पर आ गए हैं। 2016 इनका सबसे अच्छा सीजन गया था उस सीजन न सिर्फ इन्होंने 975 रन जड़े बल्कि 4 शतक भी बनाए. जिसके बाद इन्होंने एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम दर्ज किया था, और इस रिकॉर्ड को अभी तक कोई तोड़ नहीं पाया है. 2019 में इन्होंने अपने IPL  करियर का पांचवा शतक जड़ा था।

अब 3 साल के बड़े अंतराल के बाद IPL 2023 में उन्होंने SRH के खिलाफ 62 गेंदों में 100 रनों की पारी खेली जो उनके IPL करियर का 6वां शतक है। उसके बाद अगले मैच में GT के खिलाफ Virat ने एक और शतक जड़ दिया और 7 शतक के साथ इस सूची के टॉप पर आ गए। इस मैच में इन्होंने 60 गेंदो में शतक जड़ा, और लगातार दो शतक जड़ने वाले IPL के पहले खिलाड़ी भी बन गए।

IPL में सबसे तेज शतक किसके नाम

IPL की पहचान आक्रामक बल्लेबाजी और आतिशी पारियों की वजह से ही बनी है. ऐसे कई विस्फोटक बल्लेबाज है जिन्होंने न सिर्फ गेंदबाजों का बुरा हाल किया बल्कि अपनी तूफानी पारी से सबका दिल भी जीत लिया. 

तो चलिए हम आपको बताते है ऐसे बल्लेबाज जिन्होंने मात्र कुछ गेंदों में ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ दिया. इस लिस्ट में भी Chris Gayle पहले नंबर पर हैं, इन्होंने सिर्फ 30 गेंदों में शतक बनाया था. उस मैच में Gayle ने 66 गेंदों में 175 रन बनाए थे. इस पारी के बाद ही इनके नाम सर्वाधिक निजी स्कोर बनाने का रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया जिसे अभी तक कोई नहीं तोड़ पाया है.

1 – Chris Gayle – (30 गेंदों में शतक)

2 – Yusuf Pathan – (37 गेंदों में शतक)

3 – David Miller – (38 गेंदों में शतक)

4 – Adam Gilchrist – (42 गेंदों में शतक)

5 – AB De Villiers – (43 गेंदों में शतक)

Khel Now Logo
© 2023 KhelNow.com
Agnificent Platform Technologies Pte. Ltd.