IPL में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले टॉप पांच बल्लेबाज

इस सूची के टॉप पर दिग्गज भारतीय बल्लेबाज मौजूद है।
आईपीएल (IPL) के अभी तक 17 सीजन हो चुके है और 18वां सीजन इस समय चल रहा है। इस लीग की खासियत यह है कि हर सीजन हमें बल्ले और गेंद के बीच तगड़ा मुकाबला देखने को मिलता है यानि की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी ही इस लीग की पहचान है। IPL में खेलने वाला हर एक बल्लेबाज अपनी टीम को जीत दिलाने के लिए ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करता है और गेंदबाजों की जमकर धुनाई करता है। जिसमें कई बल्लेबाज शतकीय पारी भी खेलते हैं।
तो चलिए आज हम आपको आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले पांच बल्लेबाजों के बारे में बताते हैं।
इन बल्लेबाजों ने जड़े है ज्यादा शतक
5. केएल राहुल (4 शतक)

IPL में शतक की लिस्ट में दिल्ली कैपिटल्स के केएल राहुल का नाम भी शामिल है। यह इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं। राहुल वैसे तो आक्रामक बल्लेबाजी के लिए ज्यादा जाने नहीं जाते, लेकिन कई मैचों में उन्होंने अपनी तूफानी बल्लेबाजी का दम दिखाते हुए शानदार पारियां खेली हैं। बता दें राहुल ने अब तक अपने आईपीएल करियर में खेले 132 मैचों में 4 शतक जड़े हैं।
4. शुभमन गिल (4 शतक)

इस लिस्ट में चौथे स्थान पर गुजरात टाइटंस के वर्तमान कप्तान शुभमन गिल का नाम आता है। गिल ने अपने छोटे से आईपीएल करियर में ही कई बड़ी-बड़ी उपलब्धियां हासिल कर ली है, जिनमें से एक इस लिस्ट में जगह बनाना है। बता दें गिल ने कई अहम मौकों पर अपनी बल्लेबाजी का जौहर दिखाते हुए शतक जड़ने का कारनामा किया है। उन्होंने अब तक खेले 103 मैचों में 4 शतक जड़े हैं।
3. क्रिस गेल (6 शतक)

IPL में जब भी तूफानी बल्लेबाजी और बड़ी-बड़ी पारियां खेलने की बात होती है, तो उसमें सबसे पहला नाम वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज और यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल का आता है। जैसा की आप जानते ही होंगे गेल के नाम ही आईपीएल में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड है। इसके अलावा शतकों के मामले में भी गेल किसी से पीछे नहीं है। वैसे तो वह अब आईपीएल नहीं खेलते, लेकिन इस लीग में अपने करियर के दौरान उन्होंने 142 मैचों में 6 शतक जड़े हैं।
2. जोस बटलर (7 शतक)

IPL में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जोस बटलर दूसरे स्थान पर मौजूद है। यह शतक के मामले में विराट कोहली से बस एक कदम पीछे हैं। बटलर ने IPL में अब तक कुल 7 शतक लगाए हैं, जिनमें से 3 शतक साल 2022 में उनके बल्ले से आए थे। वहीं 7वां शतक उन्होंने आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ लगाया और ऐसा करते ही उन्होंने इस मामले में दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल को पछाड़ दिया।
1. विराट कोहली (8 शतक)

भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने सिर्फ इंटरनेशनल क्रिकेट ही नहीं बल्कि IPL में भी अपनी बल्लेबाजी से कहर मचाया है। Royal Challengers Bangalore की तरफ से खेलते हुए विराट ने 253 मैचों में 8 शतक जड़े हैं और इस लिस्ट में टॉप पर हैं। 2016 इनका सबसे अच्छा सीजन गया था उस सीजन न सिर्फ उन्होंने 975 रन जड़े, बल्कि 4 शतक भी बनाए। वहीं 2019 में विराट ने अपने IPL करियर का पांचवा शतक जड़ा था।
3 साल के बड़े अंतराल के बाद IPL 2023 में उन्होंने SRH के खिलाफ 62 गेंदों में 100 रनों की पारी खेली जो उनके IPL करियर का 6वां शतक है। उसके बाद अगले मैच में GT के खिलाफ Virat ने एक और शतक जड़ दिया और 7 शतक के साथ इस सूची के टॉप पर आ गए। इस मैच में इन्होंने 60 गेंदो में शतक जड़ा, और लगातार दो शतक जड़ने वाले IPL के पहले खिलाड़ी भी बन गए। विराट यहीं नहीं रूके आईपीएल 2024 में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ विराट ने इस लीग में अपना 8वां शतक जड़ा और एक बार फिर बता दिया कि क्यों वह इस खेल के सबसे बढ़िया खिलाड़ियों में से एक हैं।
For more updates, follow Khel Now on Facebook, Twitter, and Instagram; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Telegram.
- भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 और न्यूजीलैंड सीरीज के लिए किया टीम का ऐलान, ईशान किशन और रिंकू सिंह को मिला इनाम
- क्या WWE से होने वाली है Triple H की छुट्टी? John Cena के रिटायरमेंट मैच के बाद कंपनी में चल रही है गर्मा गर्मी
- टी20 क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज
- IPL इतिहास के पांच सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी
- IPL इतिहास के पांच सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी