Khel Now logo
HomeSportsPKL 11Live Score

क्रिकेट न्यूज

टॉप 10 गेंदबाज जिन्होंने IPL में लिए हैं सबसे ज्यादा विकेट

Published at :March 18, 2024 at 1:54 PM
Modified at :March 18, 2024 at 1:54 PM
Post Featured Image

Neetish Kumar Mishra


इस लीग में युजवेंद्र चहल ने अब तक सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं।

साल 2008 से शुरू हुए दुनिया के सबसे बड़े टी20 लीग आईपीएल (IPL) के अब तक 16 सीजन खेले जा चुके हैं। इस बीच कई बड़े-बड़े दिग्गज गेंदबाजों ने अलग-अलग टीमों का प्रतिनिधित्व किया और अपनी अमिट छाप छोड़ी। शेन वॉर्न, लसिथ मलिंगा, हरभजन सिंह और मुथैया मुरलीधरन जैसे कई दिग्गज गेंदबाज आईपीएल खेल चुके हैं और शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं।

हालांकि, उनके बाद भी कई गेंदबाज ऐसे आए, जिनका इस लीग में एक बड़ा नाम है और वह आईपीएल में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों में शुमार हैं। आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल के नाम दर्ज है और वह इस समय राजस्थान रॉयल्स टीम का हिस्सा हैं। यहां हम आपको आईपीएल (IPL) के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 10 गेंदबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं।

इन गेंदबाजों ने IPL में लिए हैं सबसे ज्यादा विकेट:

10. हरभजन सिंह – 150 विकेट:

Harbhajan Singh, MS Dhoni
Harbhajan Singh, MS Dhoni. (Image Source: Twitter)

भारत के पूर्व अनुभवी ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने अपने आईपीएल करियर में मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स जैसी चैंपियन टीमों का प्रतिनिधित्व किया था। उन्होंने अपने आईपीएल करियर में कुल 163 मुकाबले खेले थे, जिसमें उन्होंने 7.07 की इकोनामी से रन खर्च करते हुए 26.86 की औसत से 150 विकेट चटकाए थे। आईपीएल में उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 5/18 का रहा था।

9. रविंद्र जडेजा – 152 विकेट:

Ravindra Jadeja
Ravindra Jadeja. (Image Source: IPL)

भारत के अनुभवी ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने अपने करियर की शुरुआत 2008 में राजस्थान रॉयल्स की ओर से शुरू की थी और 2011 में कोच्चि टस्कर्स केरल द्वारा खरीदे गए। हालांकि, 2012 से वह चेन्नई सुपर किंग्स का नियमित हिस्सा रहे हैं। सीएसके के बैन होने पर वह 2016 और 2017 में गुजरात लायंस का हिस्सा थे। जडेजा ने अपने आईपीएल करियर में अब तक 226 मुकाबले खेले हैं, जिसकी 197 पारियों में गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 29.57 की औसत से 152 विकेट चटकाए हैं, जिसमें 5/16 का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन शामिल है। इस दौरान उनकी इकोनॉमी 7.60 की रही है।

8. सुनील नरेन – 163 विकेट:

Sunil Narine. (Image Source: BCCI)
Sunil Narine. (Image Source: BCCI)

वेस्टइंडीज के अनुभवी स्पिनर सुनील नरेन ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत 2012 में कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से शुरू की थी और वह अब भी इसी टीम का हिस्सा हैं। नरेन अपने आईपीएल करियर में अब तक 162 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 22.97 की औसत से 163 विकेट चटकाए हैं, जिसमें 5/19 का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन शामिल है। इस दौरान उनकी इकोनॉमी 6.73 की रही है।

7. भुवनेश्वर कुमार – 170 विकेट:

Bhuvneshwar Kumar. (Image Source: BCCI)
Bhuvneshwar Kumar. (Image Source: BCCI)

अनुभवी भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार वर्तमान समय में सनराइजर्स हैदराबाद टीम का हिस्सा हैं। भुवी ने अपने आईपीएल करियर में 2011 से लेकर अब तक 160 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 25.85 की औसत से 170 विकेट चटकाए हैं, जिसमें 5/19 का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन शामिल है। इस दौरान उनकी इकोनॉमी 7.39 की रही है। भुवनेश्वर कुमार आईपीएल इतिहास के इकलौते ऐसे गेंदबाज हैं जो दो लगातार सीजन पर्पल कैप होल्डर रहे हैं।

6. लसिथ मलिंगा – 170 विकेट:

Lasith Malinga, Mumbai Indians
Lasith Malinga. (Image Source: Mumbai Indians)

श्रीलंका के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत 2009 में मुंबई इंडियंस की ओर से शुरू किया था और 2019 में इसी टीम की ओर से अपना आखिरी आईपीएल मुकाबला भी खेला। जब उन्होंने आईपीएल से संन्यास लिया था, तब वह इस टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे अधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाज थे। हालांकि, अब वह इस मामले में छठे स्थान पर आ गए हैं। मलिंगा ने अपने आईपीएल करियर में 122 मुकाबलों में 7.14 की इकोनॉमी से रन खर्च करते हुए 19.79 की औसत से 170 विकेट चटकाए थे, जिसमें 5/13 का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन शामिल था।

5. रविचंद्रन अश्विन – 171 विकेट:

Ravichandran Ashwin
Ravichandran Ashwin. (Image Source: IPL)

भारत के अनुभवी ऑफ स्पिनर अमित मिश्रा वर्तमान समय में राजस्थान रॉयल्स टीम का हिस्सा हैं। इससे पहले वह चेन्नई सुपर किंग्स, पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स जैसी टीमों की ओर से खेल चुके हैं। अश्विन ने अपने आईपीएल करियर में अब तक 197 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 28.66 की औसत से 171 विकेट चटकाए हैं, जिसमें 4/34 का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन शामिल है। इस दौरान उनकी इकोनॉमी 7.01 की रही है।

4. अमित मिश्रा – 173 विकेट:

Amit Mishra
Amit Mishra. (Image Source: IPL)

अनुभवी भारतीय स्पिनर अमित मिश्रा वर्तमान समय में लखनऊ सुपर जायंट्स का हिस्सा हैं। इससे पहले वह दिल्ली कैपिटल्स, डेक्कन चार्जर्स और सनराइजर्स हैदराबाद जैसी टीमों का प्रतिनिधित्व भी कर चुके हैं। मिश्रा ने अपने आईपीएल करियर में अब तक 161 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 23.84 की औसत से 173 विकेट चटकाए हैं, जिसमें 5/17 का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन शामिल है। इस दौरान उनकी इकोनॉमी 7.36 की रही है।

3. पीयूष चावला – 179 विकेट:

Piyush Chawla
Piyush Chawla. (Image Source: IPL)

अनुभवी भारतीय स्पिनर पीयूष चावला वर्तमान समय में मुंबई इंडियंस का हिस्सा हैं। इससे पहले वह कोलकाता नाइट राइडर्स किंग्स इलेवन पंजाब और चेन्नई सुपर किंग्स जैसी टीमों का प्रतिनिधित्व भी कर चुके हैं। चावला ने अपने आईपीएल करियर में अब तक 181 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 26.79 की औसत से 179 विकेट चटकाए हैं, जिसमें 4/17 का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन शामिल है। इस दौरान उनकी इकोनॉमी 7.90 की रही है।

2. ड्वेन ब्रावो – 183 विकेट:

Dwayne Bravo

आईपीएल में मुंबई इंडियंस, गुजरात लायंस और चेन्नई सुपर किंग्स जैसी टीमों का प्रतिनिधित्व करने वाले वेस्टइंडीज के फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो साल 2022 का सीजन समाप्त होने तक आईपीएल में सबसे अधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाज थे। हालांकि, 2023 का सीजन समाप्त होने से ठीक पहले उन्होंने आईपीएल से संन्यास ले लिया और उसी सीजन युजवेंद्र चहल विकेटों के मामले में उनसे आगे निकल गए। ब्रावो ने अपने आईपीएल करियर में 161 मुकाबले खेले थे, जिसमें उन्होंने 23.82 की औसत से 183 विकेट चटकाए थे, जिसमें 4/22 का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन शामिल था। इस दौरान उनकी इकोनॉमी 8.38 की रही।

1. युजवेंद्र चहल – 187 विकेट:

Yuzvendra Chahal
Yuzvendra Chahal. (Image Source: IPL)

आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने का रिकॉर्ड भारत की अनुभवी स्पिनर युजवेंद्र चहल के नाम दर्ज है। वह पिछले सीजन ड्वेन ब्रावो को पीछे छोड़कर सबसे ज्यादा विकेट चटकाने के मामले में पहले स्थान पर पहुंचे थे। चहल ने अपने आईपीएल करियर में अब तक 145 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 21.68 की औसत से 187 विकेट चटकाए हैं, जिसमें 5/40 का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन शामिल है। इस दौरान उनकी इकोनॉमी 7.66 की रही है। चहल के नाम आईपीएल में एक हैट्रिक भी दर्ज है।

For more updates, follow Khel Now Cricket on FacebookTwitterInstagramYoutube; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on WhatsappTelegram.

Latest News
Advertisement