Khel Now logo
HomeSportsOLYMPICS 2024Live Score

क्रिकेट न्यूज

IN-U19 vs AU-U19 Dream11 Prediction, U19 World Cup 2024 फाइनल, कप्तान किसे चुनें, प्लेइंग 11

Published at :February 10, 2024 at 5:11 PM
Modified at :February 10, 2024 at 5:11 PM
Post Featured Image

Neetish Kumar Mishra


Advertisement

IN-U19 vs AU-U19 के मैच में इन खिलाडियों को अपनी फैंटसी टीम में शामिल करके आप बन सकते हैं Dream11 के विजेता।

आईसीसी अंडर 19 विश्व कप (U19 World Cup 2024) का फाइनल मुकाबला भारत अंडर-19 और ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 के बीच (IN-U19 vs AU-U19) विल्लोमूरे पार्क, बेनोनी में खेला जाएगा। बता दें कि, दोनों ही टीमें अपने-अपने ग्रुप के अंक तालिका में पहले स्थान पर रही थीं और अब तक बिना कोई मुकाबला हारे फाइनल तक पहुंची हैं।

भारतीय अंडर-19 टीम की कमान उदय सहारण के हाथों में है, जबकि ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 टीम की कमान ह्यू वेबजेन संभाल रहे हैं। सेमीफाइनल मुकाबले में भारत को दक्षिण अफ्रीका से और ऑस्ट्रेलिया को पाकिस्तान से कड़ी टक्कर मिली थी, लेकिन अंततः दोनों ही टीमों ने जीत हासिल की और एक बार फिर से फाइनल में प्रवेश किया।

IN-U19 vs AU-U19: मैच डिटेल्स

मैच: भारत अंडर-19 बनाम ऑस्ट्रेलिया अंडर-19, आईसीसी अंडर-19 विश्व कप 2024 का फाइनल मैच

मैच की तारीख: 11 फरवरी, 2024

समय: भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे से

स्थान: विल्लोमूरे पार्क, बेनोनी

IN-U19 vs AU-U19: फैंटेसी टिप्स

फैंटेसी टीम बनाने वाले खिलाड़ियों के लिए भारतीय अंडर-19 टीम की ओर से उन खिलाड़ियों को चुनना बेहद ही जरूरी है, जिनका प्रदर्शन अब तक काफी अच्छा रहा है। ऐसे में आप कप्तान उदय सहारन, मुशीर अहमद खान और सचिन दास जैसे खिलाड़ियों को अपनी टीम में चुन सकते हैं। ये तीनों खिलाड़ी इस टूर्नामेंट के टॉप 3 स्कोरर हैं। इसके अलावा, राज लिम्बानी, सौम्य पाण्डेय और अर्शिन कुलकर्णी जैसे खिलाड़ी भी गेमचेंजर साबित हो सकते हैं।

ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 की ओर से आप हैरी डिक्सन, कप्तान ह्यू वेइबजेन और सैम्स कोन्सटास जैसे बल्लेबाजों को चुन सकते हैं, जो अच्छे फॉर्म में चल रहे हैं। उनके अलावा, सेमीफाइनल में पाकिस्तान अंडर-19 के खिलाफ 6 विकेट लेने वाले टॉम स्ट्रैकर और कॉलम विडलर जैसे गेंदबाजों को अपनी फैंटेसी टीम में जगह दे सकते हैं।

IN-U19 vs AU-U19: संभावित प्लेइंग इलेवन

भारत अंडर-19: उदय सहारण (कप्तान), आदर्श सिंह, अर्शिन कुलकर्णी, मुशीर खान, सचिन दास, प्रियांशु मोलिया, अरावेली अवनीश (विकेटकीपर), मुरुगन अभिषेक, नमन तिवारी, सौम्य पांडे, राज लिम्बानी।

ऑस्ट्रेलिया अंडर-19: हैरी डिक्सन, सैम कोन्स्टास, ह्यू वेबजेन (कप्तान), हरजस सिंह, रियान हिक्स (विकेटकीपर), टॉम कैंपबेल, ओलिवर पीक, राफ मैकमिलन, टॉम स्ट्रैकर, महली बियर्डमैन, कैलम विडलर।

IN-U19 vs AU-U19 मैच की Dream11 (टीम 1):

विकेटकीपर: Ryan Hicks, Aravelly-Avanish Rao

बल्लेबाज: Uday Pratap Saharan, Sachin Dhas, Harry Dixon, Hugh Weibgen

ऑलराउंडर: Arshin Kulkarni, Musheer Khan, Tom Straker, Sam Konstas

गेंदबाज: Saumy, Raj Limbani

कप्तान की पहली पसंद: Musheer Khan || कप्तान दूसरी पसंद: Arshin Kulkarni

उप-कप्तान पहली पसंद: Uday Saharan || उप-कप्तान दूसरी पसंद: Tom Straker

IN-U19 vs AU-U19 मैच की Dream11 (टीम 2):

विकेटकीपर: Ryan Hicks

बल्लेबाज: Uday Pratap Saharan, Adarsh Singh, Harry Dixon, Hugh Weibgen

ऑलराउंडर: Arshin Kulkarni , Musheer Khan, Tom Straker, Sam Konstas

गेंदबाज: Raj Limbani, Saumy Pandey

कप्तान की पहली पसंद: Uday Saharan || कप्तान दूसरी पसंद: Saumy Pandey

उप-कप्तान पहली पसंद: Tom Straker || उप-कप्तान दूसरी पसंद: Musheer Khan

For more updates, follow Khel Now Cricket on FacebookTwitterInstagramYoutube; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on WhatsappTelegram.

Latest News
Advertisement
Advertisement