पांच मौजूदा सबसे लंबे WWE सुपरस्टार्स
इस समय कंपनी में कई स्टार्स हैं जो अपने विशाल कद के लिए पहचाने जाते हैं।
WWE की शुरुआत से ही इसमें कई तरह के सुपरस्टार देखने को मिले हैं, न सिर्फ ताकत के लिहाज से बल्कि लंबाई के हिसाब से भी सभी सुपरस्टार के बीच तुलना होती है। रेसलिंग में लंबाई का अपना अलग ही महत्व होता है, लंबे सुपरस्टार अपने से कद में छोटे सुपरस्टार पर जल्दी हावी हो सकते हैं। बता दें फैंस ऐसे सुपरस्टार्स को लड़ते हुए देखना बहुत पसंद करते हैं, क्योंकि इनके लड़ने से मैच में और ज्यादा रोमांच पैदा हो जाता है।
WWE के मौजूदा रोस्टर में भी कई लंबे सुपरस्टार्स मौजूद हैं, जो अपनी लंबाई का फायदा उठाकर जबरदस्त प्रदर्शन करते हैं। तो चलिए इस आर्टिकल में हम आपको कंपनी में काम कर रहे पांच मौजूदा सबसे लंबे स्टार्स के बारे में बताते हैं, लिस्ट में एक से बढ़कर एक बड़े नाम शामिल हैं।
5. द रॉक, रैंडी ऑर्टन और ड्रू मैकइंटायर (6 फुट 5 इंच)
पूर्व वर्ल्ड चैंपियंस में से तीन- द रॉक, रैंडी ऑर्टन और ड्रू मैकइंटायर की लंबाई एक समान है। बता दें ये तीनों ही स्टार्स 6 फुट 5 इंच लंबे हैं। द रॉक, फिलहाल ब्रेक पर हैं। वहीं दूसरी तरफ रैंडी ऑर्टन स्मैकडाउन और ड्रू मैकइंटायर रॉ ब्रांड का हिस्सा हैं। इन तीनों ही सुपरस्टार्स की लोकप्रियता बहुत ज्यादा है और फैंस लंबाई के अलावा उनके कैरेक्टर और काम को भी बहुत ज्यादा पसंद करते हैं।
4. बैरन कॉर्बिन, डेमियन प्रीस्ट और ल्यूक गैलोज (6 फुट 6 इंच)
बैरन कॉर्बिन, डेमियन प्रीस्ट और ल्यूक गैलोज की लंबाई एक जैसी है, ये तीनों ही स्टार 6 फुट 6 इंच के हैं। बैरन कॉर्बिन और ल्यूक गैलोज इस समय स्मैकडाउन रोस्टर का हिस्सा हैं, वहीं डेमियन प्रीस्ट रॉ में मौजूद हैं। इन तीनों स्टार्स ने अपनी लंबाई का फायदा उठाकर काफी मैचों में जीत हासिल की है, साथ ही फैंस को भी अपने प्रदर्शन से खुश किया है।
3. ब्रॉन स्ट्रोमैन (6 फुट 7 इंच)
ब्रॉन स्ट्रोमैन की ऊंचाई 6 फुट 7 इंच के करीब है और वह मौजूदा रोस्टर के तीसरे सबसे लंबे सुपरस्टार हैं। बता दें ना सिर्फ लंबे बल्कि स्ट्रोमैन वजन में भी बहुत भारी हैं। यही कारण है कि उनका सामना करना हर किसी के बस की बात नहीं है। वह इस समय रॉ रोस्टर का हिस्सा हैं और अपने शानदार प्रदर्शन से हर किसी का दिल जीत रहे हैं।
2. एरिक रोवन (6 फुट 8 इंच)
एरिक रोवन इस समय कंपनी के सबसे दिग्गज सितारों में से एक है। उनकी लंबाई करीब 6 फुट 8 इंच है और वह मौजूदा दूसरे सबसे लंबे सुपरस्टार हैं। अपने भारी भरकम शरीर और विशाल कद के चलते रोवन अपने प्रतिद्वंदी को आसानी से चित कर देते हैं। फिलहाल, इस समय वह रॉ रोस्टर का हिस्सा हैं और वायट सिक्स ग्रुप के साथ काम कर रहे हैं।
1. ओमोस (7 फुट 3 इंच)
Tolulope “Jordan” Omogbehin, जो WWE में ओमोस के नाम से जाने जाते हैं। वह मौजूदा समय में WWE के सबसे लंबे सुपरस्टार है। उनकी लंबाई 7 फुट 3 इंच है। ओमोस ने अपना WWE डेब्यू एजे स्टाइल्स के साथ उनके टैग टीम पार्टनर के रूप में किया था, बाद में स्टाइल्स के साथ हुई लड़ाई के चलते वो अकेले काम करने लगे। इस समय वह ऑफ टेलीविजन हैं, इसके अलावा उन्हें Draft 2024 के दौरान भी पिक नहीं किया गया। बता दें ओमोस को आखिरी बार टीवी पर जनवरी में रॉयल रंबल इवेंट में देखा गया था।
For more updates, follow Khel Now on Facebook, Twitter, and Instagram; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Telegram.
- JAI vs GUJ Dream11 Prediction, कप्तान किसे चुनें, स्टार्टिंग 7, मैच 56, PKL 11
- PAT vs BEN Dream11 Prediction, कप्तान किसे चुनें, स्टार्टिंग 7, मैच 55, PKL 11
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 54 तक
- PKL 11: जयपुर पिंक पैंथर्स vs गुजरात जायंट्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: पटना पाइरेट्स vs बंगाल वारियर्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 54 तक
- PKL 11: भारत में प्रो कबड्डी 2024 फ्री में कब, कहां और कैसे देखें?
- PKL 11: फॉर्म और प्रदर्शन के आधार पर देंगे मौके, गुजरात जॉयंट्स के कोच ने नीरज कुमार को नहीं खिलाने के पीछे का कारण बताया
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 52 तक
- PKL 11: परदीप नरवाल की इंजरी पर बेंगलुरु बुल्स के कोच ने दिया बड़ा बयान, सभी दावों को मानने से किया साफ इंकार