Khel Now logo
HomeSportsPKL 11Live Score
Advertisement

WWE न्यूज

SummerSlam 2024 के बाद WWE के मौजूदा चैंपियंस की लिस्ट

Published at :August 5, 2024 at 5:09 PM
Modified at :August 5, 2024 at 5:09 PM
Post Featured

(Courtesy : WWE)

Subhajit Chakraborty


SummerSlam 2024 में चार बड़े टाइटल चेंज देखने को मिले।

WWE SummerSlam 2024 उम्मीद से ज्यादा रोमांचक और एक्शन से भरपूर साबित हुआ है। इस इवेंट में एक से बढ़कर एक जबरदस्त मुकाबले देखने को मिले, लेकिन इस इवेंट की जो सबसे खास बात थी वो ये है कि समरस्लैम (SummerSlam) में WWE को चार नए चैंपियन मिले हैं।

आमतौर पर एक इवेंट में इतने टाइटल चेंज देखने को नहीं मिलते, लेकिन चूंकि ये गर्मियों में होने वाला कंपनी का सबसे बड़ा इवेंट है, ऐसे में इसे खास बनाने के लिए इतने टाइटल चेंज कराए गए। आप जानते ही होंगे समरस्लैम में कुल 6 चैंपियनशिप मैच थे, जिसमें से दो मैचों में चैंपियन ने अपना टाइटल रिटेन किया, लेकिन बाकी चार मैचों में हमें नए चैंपियन मिले। तो चलिए इस आर्टिकल में हम आपको SummerSlam 2024 के बाद WWE के सभी मौजूदा चैंपियंस के बारे में बताते हैं।

समरस्लैम 2024 के बाद RAW और SmackDown के मौजूदा चैंपियंस की लिस्ट:

WWE मेन रोस्टर के सभी चैंपियंसचैंपियनशिप
इस्ला डॉन और अल्बा फायरविमेंस टैग टीम चैंपियनशिप
नई ब्लडलाइन (टामा टोंगा और जैकब फाटू)WWE टैग टीम चैंपियनशिप
द जजमेंट डे (फिन बैलर और जेडी मैक्डोनाघ)वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप
एलए नाइटयूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप
ब्रॉन ब्रेकरइंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप
निया जैक्सWWE विमेंस चैंपियनशिप
लिव मॉर्गनविमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप
गुंथरवर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप
कोडी रोड्सअनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप

WWE मेन रोस्टर में इस समय कुल 9 चैंपियनशिप मौजूद हैं। बता दें हाल ही में हुए WWE के दूसरे सबसे बड़े इवेंट SummerSlam 2024 में मेन रोस्टर के कुल चार बड़े टाइटल चेंज देखने को मिले। इन सभी टाइटल चेंज के चलते समरस्लैम और ज्यादा यादगार और रोमांचक बन गया। इस इवेंट में जो सबसे बड़ा टाइटल चेंज हुआ, वो था डेमियन प्रीस्ट को हराकर गुंथर का वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप को जीतना। इसके अलावा एलए नाइट ने लोगन पॉल को हराते हुए यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप को अपने नाम किया।

वहीं सैमी जेन को हराकर ब्रॉन ब्रेकर नए इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बने। जबकि निया जैक्स ने बेली को हराकर WWE विमेंस चैंपियनशिप को अपने नाम किया। इनके अलावा बाकी तीन चैंपियनशिप समरस्लैम में डिफेंड नहीं हुए।

WWE NXT के मौजूदा चैंपियंस की लिस्ट:

NXT के सभी चैंपियंसचैंपियनशिप
रौक्सैन पेरेजNXT विमेंस चैंपियनशिप
ओबा फेमीNXT नॉर्थ अमेरिकन चैंपियनशिप
केलानी जॉर्डनNXT विमेंस नॉर्थ अमेरिकन चैंपियनशिप
एक्सिओम और नाथन फ्रेजरNXT टैग टीम चैंपियनशिप
टोनी डी’एंजेलोNXT हेरिटेज कप
एथन पेजNXT चैंपियनशिप

NXT में इस समय कुल 6 चैंपियनशिप मौजूद हैं और इस ब्रांड में मौजूद सभी चैंपियंस एक से बढ़कर एक हैं। आप जानते ही होंगे ये ब्रांड WWE के नीचे काम करता है और यहां से ही सुपरस्टार्स का चयन कर उन्हें WWE मेन रोस्टर में भेजा जाता है। हाल ही में इस ब्रांड को एथन पेज के रूप में नया NXT चैंपियन मिला। वहीं रौक्सैन पेरेज बतौर विमेंस चैंपियन काफी समय से अपने प्रदर्शन से हर किसी का दिल जीत रही है। इसके अलावा बाकी चैंपियन भी इस समय काफी बढ़िया काम कर रहे हैं।

For more updates, follow Khel Now on Facebook, Twitter, and Instagram; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Telegram.

Latest News
Advertisement