तीन बड़े कारण क्यों Roman Reigns नहीं करेंगे WWE Bash in Berlin 2024 में वापसी
Roman Reigns को बैश इन बर्लिन के लिए एडवर्टाइज नहीं किया गया है।
WWE Bash in Berlin 2024 का आयोजन जर्मनी में होने वाला है, जिसके लिए कई जबरदस्त मुकाबलों की घोषणा की जा चुकी है। कोडी रोड्स (Cody Rhodes) अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप को डिफेंड करना चाहेंगे, वहीं रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) 15वीं बार वर्ल्ड चैंपियन बनकर इतिहास रचना चाहेंगे। मगर रोमन रेंस (Roman Reigns) को इस इवेंट के लिए बुक नहीं किया गया है।
आपको बता दें कि रोमन रेंस की दुश्मनी इस समय द ब्लडलाइन 2.0 से चल रही है, जिसे फिलहाल सोलो सिकोआ लीड कर रहे हैं। रोमन, सिकोआ को सबक सिखाते हुए दोबारा ट्राइबल चीफ की गद्दी पर बैठने के सफर पर निकले हैं। तो चलिए उन तीन कारणों के बारे में हम आपको बताते हैं, जिनके चलते रोमन रेंस Bash in Berlin 2024 में नहीं आएंगे।
3. इवेंट में ब्लडलाइन का कोई मैच/सैगमेंट नहीं है
WWE Bash in Berlin के मैच कार्ड में पांच मुकाबलों को शामिल किया गया है, जिनमें कोडी रोड्स से लेकर बियांका बैलेयर और सीएम पंक जैसे टॉप सुपरस्टार्स लड़ते हुए दिखाई देंगे, मगर इन सबसे रोमन रेंस का कोई लेना-देना नहीं है। ऑरिजिनल ट्राइबल चीफ की दुश्मनी ब्लडलाइन 2.0 के सदस्यों और और उसके लीडर सोलो सिकोआ से है।
चूंकि Bash in Berlin 2024 में ब्लडलाइन के किसी सैगमेंट को बुक नहीं किया गया है, इसलिए रोमन रेंस के आने का कोई मतलब नहीं निकलता। SmackDown के हालिया एपिसोड में ब्लडलाइन 2.0 तो नजर आया, लेकिन रेंस का कोई खास जिक्र नहीं किया गया था। इससे संकेत मिले थे कि रेंस शायद Bash in Berlin में नहीं आएंगे।
2. इवेंट का उद्देश्य जर्मन रेसलर्स को बढ़िया दिखाना है
ये WWE के इतिहास में पहला मौका है जब कंपनी जर्मनी के अंदर किसी पे-पर-व्यू इवेंट का आयोजन करने वाली है। इवेंट में गुंथर भी फाइट करते दिखेंगे, जिन्हें रैंडी ऑर्टन वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करेंगे। इसके अलावा लुडविग काइजर भी इस मैच में दखल देकर सुर्खियां बटोर सकते हैं। वहीं एल्बा फायर और आईला डॉन, जर्मनी से तो नहीं लेकिन यूरोप महाद्वीप से जरूर संबंध रखते हैं।
Bash in Berlin का उद्देश्य इन्हीं सब रेसलर्स को मजबूत दिखाने का होगा, ऐसे में यदि रोमन रेंस इस इवेंट में आते तो लोग उन्हीं के रिटर्न का इंतज़ार करते रहते। इस कारण रोमन के कारण अन्य रेसलर्स से सबका ध्यान हट सकता था। शायद यही कारण है कि WWE ने उन्हें आगामी पे-पर-व्यू इवेंट के लिए बुक नहीं किया है।
1. Bash in Berlin में कई धमाकेदार मैच पर फोकस रहेगा
WWE Bash in Berlin की स्टोरीलाइंस ने पिछले कई हफ्तों से फैंस का मनोरंजन करना जारी रखा है। अब आगामी इवेंट में कई रोमांचक और खतरनाक मुकाबलों को जोड़ा गया है। सीएम पंक vs ड्रू मैकइंटायर स्टोरीलाइन कई महीनों से रोमांचक बनी हुई है, वहीं गुंथर बनाम रैंडी ऑर्टन रीमैच धमाका करने के लिए तैयार है।
कोडी रोड्स vs केविन ओवेंस मैच में चौंकाने वाला हील टर्न देखने को मिल सकता है और अन्य मुकाबलों में भी जबरदस्त एक्शन देखे जाने की उम्मीद होगी। ऐसे में बेहतर था कि रोमन रेंस किसी से स्पॉटलाइट ना छीनें।
For more updates, follow Khel Now on Facebook, Twitter, and Instagram; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Telegram.
- DEL vs HAR Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 112, PKL 11
- TEL vs GUJ Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 111, PKL 11
- PUN vs BLR Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 110, PKL 11
- TAM vs PAT Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 109, PKL 11
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 108 तक
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा
- PKL 11: पवन सहरावत ने किया अपनी वापसी का ऐलान, दबंग दिल्ली के खिलाफ मचाने उतरेंगे कोहराम
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: पांच रेडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: अशोक शिंदे बने पुनेरी पलटन के नए हेड कोच, टीम की नैया पार लगाने का होगा दारोमदार