चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतने वाली सभी टीमों की लिस्ट
चैंपियंस ट्रॉफी को अब तक भारत और ऑस्ट्रेलिया दो-दो बार जीत चुके हैं।
चैंपियंस ट्रॉफी को पहले ICC नॉकआउट ट्रॉफी के नाम से जाना जाता था और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने इसकी शुरुआत साल 1998 में की थी। यह टूर्नामेंट हमेशा से 50-ओवर फॉर्मेट में खेला गया है, जिसे सबसे ज्यादा बार भारत और ऑस्ट्रेलिया ने जीता है। भारत और ऑस्ट्रेलिया अब तक 2-2 बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीत चुके हैं।
अब चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की तैयारियां जोरों पर हैं, जिसका आयोजन पाकिस्तान में होने वाला है। हालांकि भारतीय क्रिकेट टीम के सारे मुकाबले हाइब्रिड मॉडल के तहत दुबई में खेले जाएंगे। अब तक खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी के 8 संस्करणों में सात आग-अलग टीमें चैंपियन बनी हैं, इस बीच साल 2002 में भारत और श्रीलंका को संयुक्त विजेता घोषित किया गया था।
ये भी पढ़े: टॉप पांच भारतीय बल्लेबाज जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में लगाए हैं सबसे ज्यादा शतक
चैंपियंस ट्रॉफी 1998 – दक्षिण अफ्रीका
चैंपियंस ट्रॉफी पहली बार 1998 में आयोजित हुई, जिसमें कुल 9 टीमों ने भाग लिया लेकिन प्रीलिमिनरी मैच में न्यूजीलैंड ने जिम्बाब्वे को हराकर नॉकआउट स्टेज में प्रवेश किया। आठ टीमों में से चार सेमीफाइनल में पहुंचीं और आखिरकार दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच फाइनल खेला गया।
फाइनल में अफ्रीका ने वेस्टइंडीज को 4 विकेट से हराकर चैंपियंस ट्रॉफी का सबसे पहला खिताब अपने नाम किया था। जैक्स कैलिस को 164 रन बनाने और 8 विकेट लेने के लिए प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट घोषित किया गया था।
चैंपियंस ट्रॉफी 2000 – न्यूजीलैंड
अगली बार चैंपियंस ट्रॉफी साल 2000 में आयोजित हुई, जिसकी मेजबानी केन्या ने की। इस बार भी आईसीसी ने नॉकआउट फॉर्मेट को ही जारी रखा, जिसमें हर एक मैच नॉकआउट मुकाबला रहा। भारत और न्यूजीलैंड पहली बार फाइनल में पहुंचे, जहां टीम इंडिया को 4 विकेट से शिकस्त मिली और न्यूजीलैंड पहली बार चैंपियन बना। सौरव गांगुली उस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर रहे, उन्होंने कुल 348 रन बनाए थे।
ये भी पढ़े: टॉप पांच भारतीय गेंदबाज जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में लिए हैं सबसे ज्यादा विकेट
चैंपियंस ट्रॉफी 2002 – भारत और श्रीलंका (संयुक्त विजेता)
चैंपियंस ट्रॉफी 2002 की मेजबानी श्रीलंका ने की थी। इस बार टूर्नामेंट में कुल 12 टीमें थीं, जिन्हें चार ग्रुप में बांटा गया। प्रत्येक ग्रुप में टॉप करने वाली टीम सेमीफाइनल में पहुंची और आखिरकार भारत और श्रीलंका के बीच खिताबी भिड़ंत हुई। फाइनल के दिन बारिश के कारण खेल नहीं हो सका और फिर रिजर्व डे के दिन भी बारिश ने दखल दिया था। इस कारण भारत और श्रीलंका को संयुक्त विजेता घोषित कर दिया गया। उस टूर्नामेंट में भारत के वीरेंद्र सहवाग (271 रन) सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर रहे थे।
चैंपियंस ट्रॉफी 2004 – वेस्टइंडीज
इस साल चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी इंग्लैंड ने की। फिर से टीमों को चार ग्रुप में बांटा गया, लेकिन फाइनल तक का सफर केवल इंग्लैंड और वेस्टइंडीज कर पाए। फाइनल में इंग्लैंड 217 रनों पर सिमट गया था और वेस्टइंडीज ने रोमांचक अंदाज में इस मैच को 2 विकेट से जीतकर इतिहास रच दिया था। रामनरेश सरवन को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया, जिन्होंने 83 के औसत से कुल 166 रन बनाए थे।
चैंपियंस ट्रॉफी 2006 – ऑस्ट्रेलिया
पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन भारत में हुआ और इस बार ICC ने फॉर्मेट बदल कर चार-चार टीमों के 2 ग्रुप बनाए। ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज, दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड ने अपने-अपने मैच जीतकर सेमीफाइनल में जगह बनाई और खिताबी भिड़ंत वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुई। इस मैच को ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट से जीतकर पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया था। क्रिस गेल को 474 रन बनाने के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया था।
चैंपियंस ट्रॉफी 2009 – ऑस्ट्रेलिया
चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन 2009 में लगातार दूसरी बार भारत में हुआ, जहां भारत एक बार फिर फाइनल में जाने से नाकाम रहा। ऑस्ट्रेलिया लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुंचा और इस बार उसने न्यूजीलैंड को 6 विकेट से रौंदकर खिताब पर कब्जा जमाया था। वहीं ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस ट्रॉफी को लगातार 2 बार जीतने वाला पहला देश भी बना था। इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 288 रन बनाने के लिए रिकी पोंटिंग को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया था।
चैंपियंस ट्रॉफी 2013 – भारत
चैंपियंस ट्रॉफी 2013 का फाइनल एक थ्रिलर मुकाबले से कम नहीं था। फाइनल में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 5 रनों के करीबी अंतर से हराया था। ऑस्ट्रेलिया के बाद भारत दूसरा ऐसा देश बना, जिसने चैंपियंस ट्रॉफी को 2 बार जीता। पूरे टूर्नामेंट में 363 रन बनाने के चलते शिखर धवन को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया था।
चैंपियंस ट्रॉफी 2017 – पाकिस्तान
2017 में आखिरी बार चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन किया गया था। इस बार इंग्लैंड, बांग्लादेश, भारत और पाकिस्तान सेमीफाइनल में पहुंचने वाली चार टीम रहीं। फाइनल भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया, जिसमें पाक टीम ने 180 रनों की ऐतिहासिक जीत दर्ज कर क्रिकेट जगत को स्तब्ध कर दिया था। यह पहली बार था जब पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी का विजेता बना। वहीं मैन ऑफ द टूर्नामेंट हसन अली को चुना गया, जिन्होंने टूर्नामेंट में कुल 13 विकेट लिए थे।
For more updates, follow Khel Now Cricket on Facebook, Twitter, Instagram, Youtube; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Whatsapp & Telegram.
- चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतने वाली सभी टीमों की लिस्ट
- तीन टीमें जिन्हें PKL 12 के लिए अपना हेड कोच बदलना चाहिए
- टॉप पांच भारतीय बल्लेबाज जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में लगाए हैं सबसे ज्यादा शतक
- उत्तराखंड में 38वें राष्ट्रीय खेलों का होगा आयोजन, 28 जनवरी से देश भर के खिलाड़ी मचाएंगे धमाल
- टॉप पांच भारतीय गेंदबाज जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में लिए हैं सबसे ज्यादा विकेट
- चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतने वाली सभी टीमों की लिस्ट
- तीन टीमें जिन्हें PKL 12 के लिए अपना हेड कोच बदलना चाहिए
- टॉप पांच भारतीय बल्लेबाज जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में लगाए हैं सबसे ज्यादा शतक
- टॉप पांच भारतीय गेंदबाज जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में लिए हैं सबसे ज्यादा विकेट
- टॉप पांच भारतीय बल्लेबाज जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में बनाए हैं सबसे ज्यादा रन