Khel Now logo
HomeSportsPKL 11Live Score
Advertisement

फुटबॉल समाचार

आशुतोष मेहता: जेरार्ड नुस आगे बढ़कर नॉर्थईस्ट यूनाईट का नेतृत्व कर रहे हैं

Published at :December 2, 2020 at 9:46 PM
Modified at :December 2, 2020 at 9:51 PM
Post Featured Image

Rahul Gupta


28 वर्षीय डिफेंडर ने नए हेड कोच को लेकर अपनी राय रखी।

इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के सातवें सीजन में दमदार शुरुआत के बाद नॉर्थईस्ट यूनाईटेड के डिफेंडर आशुतोष मेहता ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। खेल नाओ के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में उन्होंने कहा, "टीम में जो लचीलापन है और जिस तरह का डिफेंस में हमने संतुलन दिखाया उसी वजह से मुंबई सिटी एफसी जैसी टीम के खिलाफ भी हमें जीत मिली है।

टीम ने अबतक लीग में बेहतरीन प्रदर्शन किया है और तीन मैचों में एक जीत और दो ड्रॉ के बाद पांच अंकों के साथ तीसरे पायदान पर काबिज है। जब आशुतोष मेहता से मुंबई के खिलाफ टीम के बेहतरीन परफॉर्मेंस को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा, "पहले हाफ में ज्यादातर समय तक गेंद मुंबई सिटी एफसी के पास थी लेकिन हमने दूसरे हाफ में अपना ए गेम दिखाया और जबरदस्त तरीके से प्रदर्शन किया।"

"हमारा मेन प्लान अपने डिफेंस पर फोकस करना था। ब्रेक के बाद इसमें और तेजी आई। जब मैं डिफेंसिव यूनिट की बात करता हूं तो फिर मैं सबकी सबकी बात कर रहा हूं जिसमें स्ट्राइकर से लेकर सभी प्लेयर शामिल हैं।"

हेड कोच जेरार्ड नुस की नई रणनीतियों का प्रभाव भी टीम के प्रदर्शन पर दिख रहा है। उनके अंडर टीम ज्यादा कॉन्फिडेंट होकर खेल रही है और कम गलतियां भी कर रही है। आशुतोष मेहता ने कहा,"जेरार्ड नुस एक ऐसे शख्स हैं जो आगे बढ़कर टीम का नेतृत्व करते हैं। वो अपनी शिप के कैप्टन हैं। उन्हें पता था कि पहले मैच में मुंबई सिटी एफसी की टीम जबरदस्त तरीके से अटैक करेगी और इसी वजह से उन्होंने ऐसी टीम बनाई जो प्रेशर को बेहतरीन तरीके हैंडल कर सके। उन्होंने हमें एकदम शांत रहने के लिए मोटिवेट किया और कहा कि अपने गेमप्लान पर फोकस करें और पूरे मैच के दौरान उसी तरह खेलते रहो।"

कोरोना वायरस और बायो बबल की वजह से प्री सीजन में खिलाड़ियों के लिए चीजें काफी अलग थीं। क्वांरटीन के नियमों की वजह से प्री-सीजन 2-3 हफ्ते तक बढ़ गया। हालांकि, इन सबके बावजूद मेहता ने अपनी फिटनेस बरकरार रखी।

उन्होंने कहा, "हमने पिछले आठ महीने से कोई प्रतिस्पर्धी फुटबॉल नहीं खेला था। सबके लिए हालात काफी मुश्किल थे लेकिन जो होना था वो हो गया। सही डाइट, स्लीप और हाईड्रेशन का मैंने पालन किया और उसी वजह से मैं बिल्कुल फिट हूं।"

Latest News
Advertisement