इंडियन टीम अक्टूबर-नवंबर में खेलेगी फीफा वर्ल्ड कप के क्वॉलीफाइंग मैच
ब्लू टाइगर्स अपने बाकी बचे तीन मैच इस साल के अंत में खेलेगी।
इंडियन फुटबॉल टीम इस साल अक्टूबर और नवंबर के दौरान फीफा वर्ल्ड कप क्वॉलीफायर्स के अपने बाकी बचे तीन मैच खेलेगी। एशियन फुटबॉल कनफेडरेशन (एफसी) ने एक रिलीज के जरिए यह जानकारी दी।
इंडिया का पहला मुकाबला वर्ल्ड कप के मेजबान देश कतर से आठ अक्टूबर को होगा और तीन दिन बाद 12 नवंबर को टीम बांग्लादेश से उसी के घर में भिड़ेगी। इंडियन टीम का आखिरी क्वॉलीफाइंग मैच अपने ही घर में 17 नवंबर को अफगानिस्तान के खिलाफ होगा।
एफसी ने बयान में कहा, "एफसी ने फीफा के साथ बातचीत करते हुए फीफा वर्ल्ड कप कतर 2022 और एएफसी एशियन कप चाइना 2023 एशियन क्वॉलीफायर्स के राउंड-2 के बाकी बचे मैचों के लिए तारीखों की घोषणा आज कर दी है।"
इससे पहले, इंडियन टीम को बचे हुए तीन क्वॉलीफाइंग मैच मार्च और जून में खेलने थे। टीम का एक मैच मार्च और दो मैच जून में होना था, लेकिन दुनियाभर में फैली कोरोना वायरस महामारी के कारण इसे स्थगित करना पड़ा था। दो महीने की रुकावट के बाद फुटबॉल अब धीरे-धीरे फिर से शुरू हो रहा है।
जर्मनी में खेली जाने वाली फर्स्ट डिविजन लीग बुंडेसलीगा भी शुरू हो गई है। हालांकि, सभी मैच स्टेडियम में दर्शकों के बिना खेले जा रहे हैं। आने वाले सप्ताह में इटेलियन लीग, प्रीमियर लीग और ला-लीगा भी शुरू हो जाएगी।
वर्ल्ड कप और एशियन कप क्वॉलीफाइंग मैचों को लेकर एएफसी ने कहा, "मैचडे 7 और 8 इस साल अक्टूबर में क्रमश: 8 और 13 तारीख को आयोजित किया जाएगा जबकि मैचडे 9 और 10 का आयोजन क्रमश: 12 और 17 अक्टूबर को होगा।"
"यह निर्णय क्वॉलीफिकेशन के राउंड-2 को नवंबर 2020 तक समाप्त करने और मार्च 2021 तक फीफा वर्ल्ड कप कतर 2022 एशियन क्वॉलीफायर्स के फाइनल राउंड एवं एएफसी एशियन कप 2023 राउंड-3 क्वॉलीफायर के प्लेऑफ को शुरू करने के लिए लिया गया है।
इंडियन टीम आगामी वर्ल्ड कप के लिए क्वॉलीफाई करने की दौर से लगभग बाहर हो गई है, ऐसे में उसकी नजरें एशियन कप में जगह बनाने पर होगी। पिछली बार एशियन कप में टीम ने दमदार शुरुआत की थी, लेकिन ग्रुप स्टेज से आगे नहीं बढ़ पाई थी।
- MUM vs TAM Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 106, PKL 11
- HAR vs BLR Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 105, PKL 11
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 104 तक
- PKL 11: यू मुम्बा vs तमिल थलाइवाज मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: हरियाणा स्टीलर्स vs बेंगलुरु बुल्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: पांच रेडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: अशोक शिंदे बने पुनेरी पलटन के नए हेड कोच, टीम की नैया पार लगाने का होगा दारोमदार
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 94 तक
- PKL 11: मनिंदर सिंह बंगाल वॉरियर्स के रीढ़ की हड्डी हैं, शानदार जीत के बाद फजल अत्राचली ने कही बड़ी बात