Khel Now logo
HomeSportsPKL 11Live Score
Advertisement

फुटबॉल समाचार

एंटोनियो हबास : आईएसएल में एटीके मोहन बागान का सभी मैच को जीतना असंभव है

Published at :December 21, 2020 at 10:13 AM
Modified at :December 21, 2020 at 11:16 AM
Post Featured Image

Gagan


 बेंगलुरु के अजेयक्रम को तोड़ना कोलकाता की टीम।

इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के सातवें सीजन की दो इनफॉर्म टीमें- एंटोनियो हबास की एटीके मोहन बागान (एटीकेएमबी) और बेंगलुरु एफसी सोमवार को फातोर्दा के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में एक-दूसरे से भिड़ेगी।

एक तरफ जहां एटीकेएमबी का आक्रमण और डिफेंस बेहद मजबूत दिख रहा है तो वहीं बेंगलुरु के आंकड़े भी खराब नहीं है और टीम इस सीजन में अब तक एक भी मैच नहीं हारी है। ये आंकड़े बताते हैं कि दोनों टीमों के बीच होने वाला यह मुकाबला काफी प्रतिस्पर्धात्मक हो सकता है क्योंकि दोनों ही फिलहाल टॉप-4 में है।

एटीकेएमबी के कोच एंटोनियो हबास इस बात से अच्छी तरह से अवगत है कि उनकी टीम को अभी असली चुनौती का सामना करना बाकी है। लेकिन इसके बावजूद हबास को तीन अंक से कम कुछ मंजूर नहीं होगा। 

एंटोनियो हबास ने कहा, "मुझे लगता है कि सभी मैच को जीतना असंभव है। टीमें काफी संतुलित है और सभी टीमों के लिए जीत की लय को बनाए रखना मुश्किल है। फुटबॉल में तीन अंक पाने का विचार अच्छा है। मैं ड्रॉ या हारने के बारे में नहीं सोच सकता।”

एटीकेएमबी के डिफेंडरों का लीग में अब तक सबसे ज्यादा टैकल (233) है। हबास ने कहा, “बेंगलुरु एक मजबूत टीम है। हमारे लिए अन्य मैचों की तरह ही इसमें भी तीन अंक लेना महत्वपूर्ण है। लेकिन मैं जानता हूं कि बेंगलुरु और एटीके मोहन बागान का मैच महत्वपूर्ण है। हम मैच के फैसले आने तक विपक्षी टीम का सम्मान करते हैं।" 

दूसरी तरफ, बेंगलुरु के कोच कार्लेस कुआड्रॉट मानते हैं कि उनकी टीम को अपना अजेयक्रम जारी रखने के लिए एटीके मोहन बागान के खिलाफ शारीरिक चुनौती का सामना करना पड़ेगा।

यह भी पढ़ें: क्यों जेरार्ड नुस इंडियन फुटबॉल में एक बड़े कोच साबित हो सकते हैं?

कुआड्रॉर्ट ने कहा, “उनके पास एक ऐसी टीम है जिसमें बहुत अच्छे खिलाड़ी है। हम उनके बारे में जानते हैं। वे उच्च गति के साथ खेल रहे हैं। हमने एफसी गोवा के खिलाफ उनके खेल में देखा कि कैसे उनके खिलाड़ी एक कॉम्पैक्ट इकाई के रूप में खेलते हैं और काउंटर अटैक और ओपन प्ले से फायदा उठाने की कोशिश करते हैं।“  

कुआड्रॉर्ट ने कहा, “उनके पास एक ऐसी टीम है जिसमें बहुत अच्छे खिलाड़ी है। हम उनके बारे में जानते हैं। वे उच्च गति के साथ खेल रहे हैं। हमने एफसी गोवा के खिलाफ उनके खेल में देखा कि कैसे उनके खिलाड़ी एक कॉम्पैक्ट इकाई के रूप में खेलते हैं और काउंटर अटैक और ओपन प्ले से फायदा उठाने की कोशिश करते हैं।“  उन्होने कहा, “ हबास की टीम इसी वजह से चैंपियन रही है। वे जानते हैं कि डिफेंड कैसे करना है। हमें भी यही प्रयास करना और बचना है। हमें स्कोर करने के लिए पर्याप्त मौके बनाने होंगे क्योंकि उनका डिफेंस बहुत अच्छा हैं और उन्होंने अब तक बहुत कम गोल खाए हैं।”  

Latest News
Advertisement