आईएसएल-7 : जमशेदपुर एफसी ने हैदराबाद एफसी के साथ बांटे अंक
दोनों टीमों के बीच दमदार मुकाबला देखने को मिला।
स्टीफन ईजे ने 85वें मिनट में एक बेहतरीन गोल करते हुए जमशेदपुर एफसी को इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के सातवें सीजन में दूसरी हार से बचा लिया। 1-1 की बराबरी पर समाप्त हुए इस मैच में हैदराबाद एफसी ने कप्तान एरिडाने सेंटाना द्वारा 50वें मिनट में किए गए गोल की मदद से टेबल टॉपर बनने की पूरी तैयारी कर ली थी लेकिन ईजे ने उनके इस इरादे पर पानी फेर दिया।
दोनों टीमों का आईएसएल में इस सीजन यह तीसरा मैच था। हैदराबाद हालांकि अब भी अजेय है। उसे एक मैच में जीत मिली है जबकि दो मैच ड्रॉ रहे हैं। उसके खाते पांच अंक हैं और वह 11 टीमों की अंक तालिका में चौथे स्थान पर है। दूसरी ओर, सीजन का दूसरा ड्रॉ खेलने के बाद जमशेदपुर एफसी दो अंकों के साथ आठवें स्थान पर है।
हाफ टाइम तक दोनों टीमें गोलरहित बराबरी पर थीं। दूसरे हाफ की शुरुआत हैदराबाद ने गोल के साथ की। उसके लिए मैच का पहला गोल कप्तान सेंटाना ने 50वें मिनट में किया। हैदराबाद को पहले हाफ में लगातार प्रयास करने का फल आखिरकार मिल ही गया।
इस गोल में हालीचरण नारजारे की भी भूमिका रही। लेफ्ट फ्लैंट से नारजारे ने ही हमले की शुरुआत की थी। वह गेंद लेकर बाक्स में घुसे और एक अच्छा शाट लिया लेकिन जमशेदपुर के गोलकीपर पवन कुमार सावधान थे। पवन हालांकि हाफ स्टाप ही कर सके। लूज गेंद वहीं अनमाकर्ड खड़े सांटाना के पास गई, जिन्होंने गोल करने में कोई गलती नहीं की।
63वें मिनट में जमशेदपुर के अनिकेत जाधव को पीला कार्ड मिला। इसकी परवाह किए बगैर अनिकेत ने 64वें मिनट में एक अच्छा हमला किया लेकिन हितेष शर्मा ने उसे ब्लॉक कर दिया। 67वें मिनट में हैदराबाद ने पहला बदलाव करते हुए आशीष राय को बाहर कर निखिल पुजारी को अंदर लिया।
निखिल ने आते ही जाधव का एक अच्छा प्रयास नाकाम किया। मुकाबले के 71वें मिनट में रेफरी ने जमशेदपुर के एक गोल को नकार दिया। यह गोल वैनमालसावमा ने फ्रीकिक पर किया था। गोलकीपर लक्ष्मीकांत ने अपने लाइन से परे जाकर गेंद को बॉक्स के बाहर पंच किया था लेकिन इसके बावजूद इसे गोल नहीं माना गया। इस फैसले को लेकर जमशेदपुर के खिलाड़ियों के चेहरों पर नाराजगी साफ देखी जा सकती थी।
एसा लग रहा था कि बदकिस्मती से जमशेदपुर के हाथों से यह मैच निकल जाएगा और उसे इस आईएसएल सीजन की दूसरी हार झेलनी पड़ेगी लेकिन तभी स्टीफन ईजे ने 85वें मिनट में गोल करते हुए समीकरण बदल दिया। इस गोल में सब्सीट्यूट विलियम लालनुनफेला का एसिस्ट था।
- UP vs BEN Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 108, PKL 11
- DEL vs TEL Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 107, PKL 11
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 106 तक
- PKL 11: यूपी योद्धा vs बंगाल वारियर्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: दबंग दिल्ली vs तेलुगु टाइटंस मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: पांच रेडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: अशोक शिंदे बने पुनेरी पलटन के नए हेड कोच, टीम की नैया पार लगाने का होगा दारोमदार
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 94 तक
- PKL 11: मनिंदर सिंह बंगाल वॉरियर्स के रीढ़ की हड्डी हैं, शानदार जीत के बाद फजल अत्राचली ने कही बड़ी बात