रॉबी फाउलर: हम जमशेदपुर एफसी के खिलाफ अपने प्रदर्शन में सुधार कर सकते हैं
ईस्ट बंगाल ने अबतक इस सीजन निराशाजनक प्रदर्शन किया है।
रॉबी फाउलर के मार्गदर्शन में इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) में पहली बार खेल रही ईस्ट बंगाल अपने शुरुआती तीन मैचों में हार की हैट्रिक लगा चुकी है और अब सातवें सीजन के अपने चौथे मैच में वह गुरुवार को तिलक मैदान पर जमशेदपुर एफसी से भिड़ेगी। हेड कोच रॉबी फाउलर यह अच्छी तरह से जानते हैं कि अगर टीम को लगातार चौथी हार से बचना है, तो इस मैच में गलती की कोई गुंजाइश नहीं होगी। मैच से पहले उन्होंने कहा, ‘‘ हमें खुद पर विश्वास करना होगा। यह एक कठिन मैच है लेकिन यह एक ऐसा मैच है, जिसमें हम सुधार कर सकते हैं। प्रदर्शन के मामले में हम बहुत खराब नहीं हैं, लेकिन शायद परिणाम हमारे खिलाफ रहे हैं।’’
कई मौके बनाने के बावजूद ईस्ट बंगाल इस सीजन में अब तक एक भी गोल नहीं दाग पाई है। उसने बॉक्स के अंदर से अब तक केवल 17 शॉट ही लिए हैं (लीग में दूसरा सबसे कम है)। हालांकि, रॉबी फाउलर अपने स्ट्राइकरों का बचाव करने से नहीं चूक रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘ यह हमेशा स्ट्राइकरों के बारे में नहीं है। गोल करने के लिए हमें अन्य चीजों की भी आवश्यकता होती है। अगर खिलाड़ी मौके नहीं बनाते हैं तो मैं अधिक चिंतित होता हूं।’’ ईस्ट बंगाल सीजन में तीन मैचों में अब तक सात गोल खा चुकी है और ऐसे में अब उसके सामने जमशेदपुर के स्टार स्ट्राइकर नेरीजुस वाल्सकिस को रोकने की चुनौती होगी, जो चार मैचों में पांच गोल कर चुके हैं।
दूसरी तरफ, जमशेदपुर की टीम अपने पिछले मैच में पिछले तीन मैचों से जीतती आ रही मौजूदा चैम्पियन एटीके मोहन बागान को 2-1 से हराकर उसका विजयरथ रोक चुकी है। इससे कोच ओवन कोल के खिलाड़ियों का आत्मविश्वास काफी बढ़ा हुआ है। जमशेदपुर की टीम एक ऐसी टीम है, जिसने पिछले तीन मैचों में क्लीन शीट हासिल की है। लेकिन कोल मानते हैं कि ईस्ट बंगाल के खिलाफ मुकाबला आसान नहीं होगा। जमशेदपुर की टीम पिछले 15 दिनों के अंदर अपना पांचवां मैच खेलेगी।
यह भी पढ़ें : बाला देवी टॉप यूरोपियन लीग में गोल करने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बनींउन्होंने कहा, ‘‘ यह एक कठिन मैच होने जा रहा है क्योंकि वह एटीके के खिलाफ था और हमें यह सुनिश्चित करने की आवश्यकता है कि हम इसके लिए तैयार हैं। वह बहुत खतरनाक टीम है।’’
जमशेदपुर ने पिछले चार मैचों में छह गोल किए है, जिसमें से पांच गोल तो वाल्सकिस ने खुद किए हैं। वहीं, ईस्ट बंगाल की टीम पिछली विफलताओं को पीछे छोड़कर इस मैच से सीजन में पहला अंक हासिल करना चाहेगी।
- UP vs BEN Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 108, PKL 11
- DEL vs TEL Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 107, PKL 11
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 106 तक
- PKL 11: यूपी योद्धा vs बंगाल वारियर्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: दबंग दिल्ली vs तेलुगु टाइटंस मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: पांच रेडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: अशोक शिंदे बने पुनेरी पलटन के नए हेड कोच, टीम की नैया पार लगाने का होगा दारोमदार
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 94 तक
- PKL 11: मनिंदर सिंह बंगाल वॉरियर्स के रीढ़ की हड्डी हैं, शानदार जीत के बाद फजल अत्राचली ने कही बड़ी बात