राउलिन बोर्जेस: मुझे एक कम्पलीट फुटबॉलर बनने के लिए अभी काफी मेहनत करनी है
27 वर्षीय मिडफील्डर ने बीते सीजन टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया।
हेड कोच जॉर्ज कोस्टा के मार्गदर्शन में बीते सीजन मुंबई सिटी एफसी भले ही इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के प्लेऑफ में जगह नहीं बना पाई, लेकिन मिडफील्डर राउलिन बोर्जेस ने टीम के लिए लगातार दमदार प्रदर्शन किया।
बोर्जेस इंडियन फुटबॉल टीम का भी अहम हिस्सा हैं और 2019-20 सीजन की शुरुआत से पहले मुंबई की टीम से जुड़े थे। उन्होंने क्लब के साथ तीन साल का करार किया। उनका कहना है कि पिछला सीजन अच्छा रहने के बावजूद एक कम्पीलट फुटबॉल खिलाड़ी बनने के लिए उन्हें अभी और बेहतर होना होगा।
आईएसएल में शुरुआत करने से लेकर मुंबई में शामिल होने से पहले तक उन्हें सेंट्रल मिडफील्ड में फ्री रोल मिलता था, लेकिन छठे सीजन में नई टीम ने ज्यादातर डीप मिडफील्ड में उनका इस्तेमाल किया।
गोल ने बोर्जेस के हवाले से बताया, "मेरे लिए यह मायने नहीं रखता कि मिडफील्ड में मेरा रोल कैसे बदलता है। मेरे लिए सिर्फ यह महत्वपूर्ण है कि मैं कैसे टीम की मदद कर सकता हूं। एक कम्पलीट फुटबॉलर बनने के लिए मुझे अभी काफी बेहतर होना है।"
बोर्जेस को मुंबई का अपने खिलाड़ियों को मैनेज करने का तरीके काफी अच्छा लगा है। उन्होंने कहा, "पिछला सीजन मुंबई सिटी एफसी के साथ मेरा पहला सीजन था इसलिए मुझे पता नहीं था कि वहां चीजें कैसी होंगी। हालांकि, क्लब में जो मैंने देखा वह बहुत प्रभावी था और यह आपको अपना बेस्ट देने के लिए प्रेरित करता है।"
उन्होंने सीजन के दौरान टीम के लिए अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाया और कई मौकों पर टीम के लिए फील्ड पर सबसे अहम खिलाड़ी बनकर उभरे। सीजन के दौरान टीम के अहम मिडफील्डर पाब्लो मचादो भी चोटिल हो गए थे जिसने बोर्जेस और मोहम्मद लार्बी की जिम्मेदारियां बढ़ा दीं।
बोर्जेस ने कहा, "जिम्मेदारियां काफी ज्यादा थी क्योंकि हमने अपनी टीम के बेस्ट प्लेयर को खो दिया था, लेकिन सभी खिलाड़ी आगे आए और हर मैच में एक-दूसरे की मदद की।"
पिछले कुछ सीजन से बोर्जेस को आईएसएल की टीम में लगातार खेलने के मौके मिले हैं, वह पहले नॉर्थईस्ट यूनाइटेड के लिए खेले और अब मुंबई की टीम का भी अहम हिस्सा बन गए हैं। अबतक आईएसएल में 63 मैचों वह शुरुआत 11 खिलाड़ियों में शामिल किए गए हैं।
उन्होंने कहा, "हर सीजन मेरे लिए नया चैलेंज है कि मुझे पिछले सीजन से बेहतर प्रदर्शन करना है इसलिए मैं कड़ी मेहनत करुंगा। मैं अभी यहां बहुत खुश हूं और अभी मैं फुटबॉल अपना काफी योगदान दे सकता हूं।"
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 108 तक
- PKL 11: पुनेरी पलटन vs बेंगलुरु बुल्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: तमिल थलाइवाज vs पटना पाइरेट्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा
- PKL 11: पवन सहरावत ने किया अपनी वापसी का ऐलान, दबंग दिल्ली के खिलाफ मचाने उतरेंगे कोहराम
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा
- PKL 11: पवन सहरावत ने किया अपनी वापसी का ऐलान, दबंग दिल्ली के खिलाफ मचाने उतरेंगे कोहराम
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: पांच रेडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: अशोक शिंदे बने पुनेरी पलटन के नए हेड कोच, टीम की नैया पार लगाने का होगा दारोमदार