Khel Now logo
HomeSportsPKL 11Live Score
Advertisement

फुटबॉल समाचार

रॉबिन सिंह : फैंस के ​बिना स्टेडियम में फुटबॉल खेलना मुश्किल होगा

Published at :May 30, 2020 at 7:39 PM
Modified at :May 30, 2020 at 7:40 PM
Post Featured Image

Gagan


इंडियन स्ट्राइकर लॉकडाउन के कारण फिलहाल, गोवा में अपने घर हैं।

आई-लीग में खेलने वाले क्लब रियल कश्मीर एफसी में लोन पर शामिल इंडियन स्ट्राइकर रॉबिन सिंह का कहना है कि स्टेडियम में बिना फैंस के फुटबॉल खेलना बहुत मुश्किल होगा। हालांकि, उन्होंने यह भी माना कि मौजूदा स्थिति को देखते हुए यह कदम उठाना जरूरी था।

दुनिया भर में फैले कोरोना वायरस महामारी के कारण इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) का फाइनल बंद दरवाजों के पीछे खेला गया और ऐसा माना जा रहा है कि फुटबॉल के दोबारा शुरू होने के बाद भी मैच बंद दरवाजों के पीछे ही खेला जाएंगे।

रॉबिन सिंह ने हिंदुस्तान टाइम्स से कहा, "फुटबॉल एक दर्शकों का खेल है। उनके बिना खेलना मुश्किल है , लेकिन अगर इससे फुटबॉल कम्यूनिटी समेत देश को सुरक्षित रखा जा सकता है तो ऐसा जरूर किया जाना चाहिए।"

"हां, जाहिर तौर पर हमें फैंस की कमी खलेगी। लेकिन मुझे उम्मीद है कि हम जल्द ही दर्शकों से भरे हुए स्टेडियम में खेल पाएंगे। होम फैंस का सपोर्ट देखकर और हर गोल के बाद उनकी आवाजें सुनकर सभी को बहुत खुशी होती है।"

महामारी के कारण देशभर में लॉकडाउन है और इस दौरान लगभग सभी खिलाड़ी अपने परिवार के साथ हैं। वे अपनी अलग-अलग हॉबी पर काम कर रहे हैं और साथ ही अपनी फिटनेस को भी मेंनटेन किए हुए हैं।

रॉबिन सिंह ने कहा, "मैंने योगा और उससे जुड़ी हुई चीजें कर रहा हूं। दुनिया में काफी कुछ हो रहा है, लेकिन मैं सुरक्षित रहना चाहूंगा और मुझे उम्मीद है कि अन्य लोग भी सुरक्षित होंगे। मैं खाना बनाने की कोशिश की तो मुझे किचन से बाहर फेंक दिया गया। हम अपने घर को सजाने के बारे में काफी कुछ देखते हैं और मैं हमेशा नई चीजें सीखने के लिए तैयार रहता हूं। मैं नई चीजें बनाने के लिए कारपेंटरी सीख रहा हूं तो मुझे उम्मीद है कि मैं जल्द ही कुछ नया बनाउंगा।"

उन्होंने हाल में ​'एडिडास' होम टीम हीरोज चैलेंज के जरिए महामारी से लड़ने के लिए 10 लाख अमेरिकी डॉलर का डोनेशन भी दिया है। वह अभी आईएसएल की टीम हैदराबाद एफसी का ही हिस्सा हैं और पिछले सीजन के बीच में कश्मीर की टीम में गए थे।

Latest News
Advertisement