रॉबिन सिंह : फैंस के बिना स्टेडियम में फुटबॉल खेलना मुश्किल होगा
इंडियन स्ट्राइकर लॉकडाउन के कारण फिलहाल, गोवा में अपने घर हैं।
आई-लीग में खेलने वाले क्लब रियल कश्मीर एफसी में लोन पर शामिल इंडियन स्ट्राइकर रॉबिन सिंह का कहना है कि स्टेडियम में बिना फैंस के फुटबॉल खेलना बहुत मुश्किल होगा। हालांकि, उन्होंने यह भी माना कि मौजूदा स्थिति को देखते हुए यह कदम उठाना जरूरी था।
दुनिया भर में फैले कोरोना वायरस महामारी के कारण इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) का फाइनल बंद दरवाजों के पीछे खेला गया और ऐसा माना जा रहा है कि फुटबॉल के दोबारा शुरू होने के बाद भी मैच बंद दरवाजों के पीछे ही खेला जाएंगे।
रॉबिन सिंह ने हिंदुस्तान टाइम्स से कहा, "फुटबॉल एक दर्शकों का खेल है। उनके बिना खेलना मुश्किल है , लेकिन अगर इससे फुटबॉल कम्यूनिटी समेत देश को सुरक्षित रखा जा सकता है तो ऐसा जरूर किया जाना चाहिए।"
"हां, जाहिर तौर पर हमें फैंस की कमी खलेगी। लेकिन मुझे उम्मीद है कि हम जल्द ही दर्शकों से भरे हुए स्टेडियम में खेल पाएंगे। होम फैंस का सपोर्ट देखकर और हर गोल के बाद उनकी आवाजें सुनकर सभी को बहुत खुशी होती है।"
महामारी के कारण देशभर में लॉकडाउन है और इस दौरान लगभग सभी खिलाड़ी अपने परिवार के साथ हैं। वे अपनी अलग-अलग हॉबी पर काम कर रहे हैं और साथ ही अपनी फिटनेस को भी मेंनटेन किए हुए हैं।
रॉबिन सिंह ने कहा, "मैंने योगा और उससे जुड़ी हुई चीजें कर रहा हूं। दुनिया में काफी कुछ हो रहा है, लेकिन मैं सुरक्षित रहना चाहूंगा और मुझे उम्मीद है कि अन्य लोग भी सुरक्षित होंगे। मैं खाना बनाने की कोशिश की तो मुझे किचन से बाहर फेंक दिया गया। हम अपने घर को सजाने के बारे में काफी कुछ देखते हैं और मैं हमेशा नई चीजें सीखने के लिए तैयार रहता हूं। मैं नई चीजें बनाने के लिए कारपेंटरी सीख रहा हूं तो मुझे उम्मीद है कि मैं जल्द ही कुछ नया बनाउंगा।"
उन्होंने हाल में 'एडिडास' होम टीम हीरोज चैलेंज के जरिए महामारी से लड़ने के लिए 10 लाख अमेरिकी डॉलर का डोनेशन भी दिया है। वह अभी आईएसएल की टीम हैदराबाद एफसी का ही हिस्सा हैं और पिछले सीजन के बीच में कश्मीर की टीम में गए थे।
- PKL 11 के प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11: पटना पाइरेट्स vs पुनेरी पलटन मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: दबंग दिल्ली vs बंगाल वारियर्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- MUM vs UP Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 114, PKL 11
- TAM vs JAI Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 113, PKL 11
- PKL 11 के प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11: टॉप पांच खिलाड़ी जो ग्रीन बैंड जीतने के प्रबल दावेदार हैं
- PKL 11 के प्लेऑफ से बाहर होने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा
- PKL 11: पवन सहरावत ने किया अपनी वापसी का ऐलान, दबंग दिल्ली के खिलाफ मचाने उतरेंगे कोहराम