विराट कोहली के साथ रिश्ते पर खुलकर बोले गौतम गंभीर, आपसी तकरार को नकारते हुए दोनों के लक्ष्य से उठाया पर्दा

गौतम गंभीर ने कहा टीआरपी के लिए ये सब चीजें अच्छी हैं।
मंगलवार (22 जुलाई) को बीसीसीआई हेड क्वार्टर में नए हेड कोच गौतम गंभीर और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस अयोजित की गई, जिसमें कई बड़ी बातें साफ हुई। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, विराट कोहली, रोहित शर्मा और रविंद्र जडेजा के आगे के करियर पर भी बड़ी बातें सामने आई। इसके अलावा टीम से जुड़ी कई अन्य बातों का भी इन दोनों ने बेबाकी से जवाब देते हुए खुलासा किया।
लेकिन जो सबसे बड़ी बात थी, जिसके ऊपर हर किसी की निगाहें बनी हुई थी, वो ये है कि गौतम गंभीर, विराट कोहली के साथ अपने रिश्ते को लेकर क्या कहते हैं। गंभीर ने न सिर्फ उनके साथ अपने रिश्ते को लेकर बड़ा बयान दिया, बल्कि दोनों के लक्ष्य से भी पर्दा उठाया।
विराट कोहली के साथ अपने रिश्ते पर गौतम गंभीर ने कही बड़ी बात:
गौतम गंभीर और विराट कोहली के रिश्तों में अक्सर कड़वाहट देखी गई है, जिस पर काफी बातें भी की जाती हैं। गंभीर के हेड कोच बनने के बाद से यह लगातार सवाल उठ रहे हैं कि दोनों दिग्गज एक साथ किस तरह से एक ही ड्रेसिंग रूम साझा करेंगे और वे किस तरह से एक-दूसरे के साथ बर्ताव करेंगे। इस पर हेड कोच ने खुलकर अपनी बात रखी और कहा कि यह उन दोनों का निजी मामला है।
गंभीर ने कहा, “विराट कोहली के साथ मेरा रिश्ता हम दोनों का निजी मामला है, यह टीआरपी के लिए नहीं है। हमने एक-दूसरे के साथ काफी चर्चा की है और हर किसी के पास अपनी जर्सी के लिए लड़ने का तरीका सही है। हमारे बीच बहुत अच्छे संबंध हैं, वह एक विश्व स्तरीय खिलाड़ी हैं और हम एक-दूसरे का बहुत सम्मान करते हैं। हमने बातचीत की है और संदेश भेजे हैं और हमारा ध्यान 140 करोड़ भारतीयों को गौरवान्वित करने पर है। हम दोनों का लक्ष्य ही इस देश के लिए अपना सबकुछ देने और टीम के लिए हर हाल में अच्छा करने पर है।”
गंभीर ने विराट कोहली और रोहित शर्मा के भविष्य को लेकर दिया बड़ा अपडेट
गौतम गंभीर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित शर्मा और विराट कोहली के 2027 में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप में खेलने के सवाल पर कहा कि, “विराट और रोहित दोनों में अभी बहुत क्रिकेट बाकी है, वे विश्व स्तरीय हैं, कोई भी टीम उन दोनों को शामिल कर सकती है। चैंपियंस ट्रॉफी है, ऑस्ट्रेलिया सीरीज है, फिर अगर फिटनेस अच्छी रही तो 2027 विश्व कप खेल सकते हैं।” यानी गंभीर ने ये साफ कर दिया है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली की फिटनेस 2027 के वनडे वर्ल्ड कप तक अच्छी रही तो वो निश्चित रूप से टीम इंडिया के लिए खेल सकते हैं।
गंभीर के कोच बनने के बाद कोहली-रोहित के खेलने पर बना था संस्पेंस आपको बता दें कि गौतम गंभीर के हेड कोच बनने के बाद माना जा रहा था कि विराट कोहली और रोहित शर्मा के लिए 2027 में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप तक खेल पाना मुश्किल होगा। क्योंकि गंभीर ने साफ संकेत दे दिए थे कि वो युवा और फिट खिलाड़ियों को आगे लेकर जाना चाहते हैं। ऐसे में कहीं ना कहीं कोहली और रोहित के वनडे करियर पर खतरा मंडराने लगा था। लेकिन अब साफ हो गया है कि अगर ये दोनों दिग्गज फिट रहे तो वनडे वर्ल्ड कप 2027 स्क्वॉड का हिस्सा जरूर रहेंगे।
For more updates, follow Khel Now Cricket for IPL 2024 Live Score & IPL Points Table, on Facebook, Twitter, Instagram, Youtube; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Whatsapp & Telegram.
- PKL का खिताब जीतने वाले सभी कप्तानों की लिस्ट
- WTC इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप पांच गेंदबाज
- WTC इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप पांच बल्लेबाज
- PKL 12 के शुरुआत की तारीख आई सामने, इस महीने सज सकता है कबड्डी का महफिल
- साधारण खिलाड़ी से कबड्डी का बेताज बादशाह बनने तक; जानिए परदीप नरवाल की कहानी
- PKL का खिताब जीतने वाले सभी कप्तानों की लिस्ट
- WTC इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप पांच गेंदबाज
- WTC इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप पांच बल्लेबाज
- PKL 12 के शुरुआत की तारीख आई सामने, इस महीने सज सकता है कबड्डी का महफिल
- साधारण खिलाड़ी से कबड्डी का बेताज बादशाह बनने तक; जानिए परदीप नरवाल की कहानी