प्रशांत राय एक्सक्लूसिव: पटना पाइरेट्स में अब परदीप का नाम नहीं सुनाई देता
(Courtesy : PKL)
टीम के कप्तान ने बताया कि कैसे तीन बार की चैंपियन ने सीजन से पहले तैयारी की थी।
तीन बार की चैंपियन पटना पाइरेट्स प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) सीजन-8 के सेमीफाइनल में पहुंच गई है। टीम ने लीग स्टेज में जबरदस्त प्रदर्शन किया और प्वॉइंट्स टेबल में पहले पायदान पर रहे। उनकी इस सफलता के पीछे टीम के कप्तान प्रशांत कुमार राय का काफी बड़ा योगदान रहा है। उन्होंने ना केवल रेड में प्वॉइंट लेकर आए बल्कि अपनी कप्तानी से भी काफी प्रभावित किया। अपने प्लेयर्स को उन्होंने काफी अच्छी तरह से चलाया और उनकी कप्तानी में टीम इतिहास रचने के करीब है।
पटना पाइरेट्स को अब अपना सेमीफाइनल मुकाबला 23 फरवरी को खेलना है। उससे पहले खेल नाओ ने टीम के कप्तान प्रशांत कुमार राय एक्सक्लूसिव बात की।
टीम ने पीकेएल सीजन-8 के लीग स्टेज में 22 में से 16 मुकाबले जीतकर सीधे सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया। पटना ने उसी तरह का खेल दिखाया जिस तरह से तीन बार की चैंपियन टीम को दिखाना चाहिए। प्रशांत कुमार राय के मुताबिक पटना ने सीजन की शुरूआत से पहले काफी बेहतरीन तैयारी की थी। इसी वजह से उन्होंने अपने खेल से सबको चौंकाया है।
प्रशांत कुमार राय ने कहा, "पटना पाइरेट्स तीन बार की चैंपियन टीम है और उसी हिसाब से हमने प्रैक्टिस भी की। कोच राम मेहर सिंह ने हमारी तैयारी काफी अच्छी तरह से करवाई। टीम का कॉम्बिनेशन काफी अच्छा है और प्लेयर्स के बीच का तालमेल शानदार है। यही वजह है कि पटना ने इतना अच्छा प्रदर्शन किया।"
परदीप नरवाल की कमी नहीं हुई महसूस
पटना पाइरेट्स की टीम इस पीकेएल सीजन अपने सबसे बड़े स्टार परदीप नरवाल के बिना खेलने उतरी। हालांकि टीम के परफॉर्मेंस को देखकर ऐसा बिल्कुल भी नहीं लगा कि परदीप नरवाल की गैरमौजूदगी का असर उनके ऊपर पड़ा है।
प्रशांत कुमार राय ने परदीप नरवाल को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "पहले थोड़ा बहुत उनकी कमी खली थी। हालांकि जैसे-जैसे हम प्रैक्टिस करते गए और टीम अच्छा करती गई तो फिर उनका ख्याल जाता रहा। सभी प्लेयर अब अच्छा खेल दिखा रहे हैं। इसलिए पटना पाइरेट्स में परदीप नरवाल का नाम अब थोड़ा कम सुनाई दे रहा है।"
बैक किक है सबसे बड़ा हथियार
प्रशांत कुमार राय ने पीकेएल के 8वें सीजन में 21 मैचों में 70 प्वॉइंट हासिल किए हैं। उनका प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा है। हालांकि, उनको इससे फर्क नहीं पड़ता है कि उनका परफॉर्मेंस कैसा रहा है। उनके मुताबिक टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही है यही बहुत है।
उन्होंने कहा, "मेरा खुद का परफॉर्मेंस उतना अच्छा नहीं रहा है। हालांकि टीम ने अच्छा किया है, इसलिए मैं भी खुश हूं। जब टीम जीत हासिल करती है तब सब कुछ सही हो जाता है। मैं बैक किक पर ज्यादा भरोसा जताता हूं, उससे मुझे हमेशा प्वॉइंट मिलता है।"
कोच राम मेहर सिंह को जाता है अच्छे परफॉर्मेंस का श्रेय
प्रशांत कुमार राय ने इस पीकेएल सीजन पटना पाइरेट्स की सफलता का श्रेय कोच राम मेहर सिंह को दिया है। उनके मुताबिक कोच द्वारा कराई गई तैयारियों की वजह से ही पटना आज इस मुकाम पर है।
उन्होंने कहा, "एक कोच की भूमिका टीम में काफी अहम होती है। कप्तान तो सिर्फ 40 मिनट तक मैट पर रहता है, लेकिन कोच को हर वक्त तैयारी करानी पड़ती है। राम मेहर सिंह ने काफी अच्छी तरह से कोचिंग की है। उनकी वजह से ही टीम इतना अच्छा परफॉर्म कर रही हैं। मेरे वो फेवरिट कोच हैं।"
कबड्डी एक कॉन्टैक्ट गेम है और इसी वजह से इसमें इंजरी की संभावना काफी रहती है। इंजरी के बाद किसी रेडर या डिफेंडर के ऊपर कितना फर्क पड़ता है। इस बारे में भी प्रशांत कुमार राय ने अहम चीज बताई।
उन्होंने कहा, "प्लेयर की इंजरी से काफी फर्क पड़ता है। ये काफी बड़ी लीग है, लेकिन अगर इंजरी हो गई तो रिकवरी के लिए काफी कम टाइम मिलता है। खिलाड़ी पूरी तरह से फिट नहीं होते हैं, इसके बावजूद उन्हें मैट पर उतरना पड़ता है और इसकी वजह से उनके परफॉर्मेंस और स्पीड पर असर पड़ता है। चोटिल होने के बाद मानसिक तौर पर भी असर पड़ता है। इंजरी कभी भी हो सकती है।"
- PKL 11 के प्लेऑफ से बाहर होने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11 के प्लेऑफ का पूरा समीकरण, पांच स्पॉट के लिए इन टीमों के बीच लड़ाई
- PKL 11 के प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11: पटना पाइरेट्स vs पुनेरी पलटन मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: दबंग दिल्ली vs बंगाल वारियर्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11 के प्लेऑफ से बाहर होने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11 के प्लेऑफ का पूरा समीकरण, पांच स्पॉट के लिए इन टीमों के बीच लड़ाई
- PKL 11 के प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11: टॉप पांच खिलाड़ी जो ग्रीन बैंड जीतने के प्रबल दावेदार हैं
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा