सुकेश हेगड़े: प्रो कबड्डी लीग में लगातार अच्छा प्रदर्शन करना मुश्किल है
(Courtesy : PKL )
बंगाल वॉरियर्स ने कमाल का खेल दिखाते हुए तमिल थलाइवाज को 52-21 से मात दी।
बेंगलुरु के शेरेटॉन ग्रांड में खेले गए प्रो कबड्डी लीग के 122वें मुकाबले में बंगाल वॉरियर्स ने तमिल थलाइवाज को 31 प्वांइट्स के भारी अंतर से हरा दिया। वॉरियर्स के कप्तान मनिंदर सिंह ने कुल 14 प्वांइट्स और ऑलराउंडर नबीबख्श ने 13 प्वांइट्स हासिल कर शानदार प्रदर्शन किया। मैच में रेडर सुकेश हेगड़े ने भी अपनी टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया।
इस जीत के साथ बंगाल वॉरियर्स की टीम लीग के प्वांइट्स टेबल में 8 जीत के साथ 1Oवें स्थान पर पहुंच गई है जबकि तमिल थलाइवाज महज 5 जीत के साथ 11वें नंबर पर काबिज है। दोनों टीमों ने अब तक क्रमशः 21-21 मैच खेले हैं।
सीजन में अब तक के सफर के बारे में पूछे गए सवाल पर सुकेश हेगड़े ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “हर सीजन में एक जैसा लेवल नहीं हो सकता है और प्रदर्शन में अप्स एंड डाउन आते रहते हैं। पिछले सीजन में टीम के डिफेंस ने अच्छा खेल दिखाया था और कॉर्नर-कवर दोनों में हमने बेहतर प्रदर्शन किया था। लेकिन इस बार हम कमजोर साबित हुए।”
प्लेऑफ्स से पहले ही बाहर हो चुकी बंगाल वॉरियर्स ने तमिल थलाइवाज के खिलाफ इस मैच को बूस्टर की तरह लिया। इस मैच को जीत कर बंगाल प्वांइट्स टेबल में अपनी पोजीशन को सुधार कर अपने सफर को खत्म करना चाह रही थी और टीम खेली भी इसी तरह। वहीं इस मैच के बारे में पूछे गए सवाल पर सुकेश हेगड़े ने कहा, “आज हमने अच्छा कमबैक किया और यही प्रदर्शन पिछले चार-पांच मैच पहले किया होता तो टीम आसानी से प्लेऑफ में पहुंच जाती।”
खराब प्रदर्शन को लेकर खिलाड़ियों में मायूसी दिखी
पिछले सीजन की चैंपियन रही बंगाल वॉरियर्स पीकेएल सीजन 8 में प्लेऑफ्स तक भी नहीं पहुंच पाई। टीम के हेड कोच बीसी रमेंश टीम के प्रदर्शन पर मीडिया से बात बात करते हुए कहा, “प्लेऑफ्स में चांस नहीं होने के बावजूद हमनें इस मैच को गंभीरता से लिया और पूरी कोशिश की कि कैसे अपने स्किल्स को बेहतर किया जा सके।”
तमिल थलाइवाज की ये लगातार छठी और सीजन की 10वीं हार थी, वहीं बंगाल ने 6 मुकाबलों के बाद जीत का स्वाद चखा। बंगाल वॉरियर्स टीम आगे के मैच भी जीतकर पूल में अपनी रैंकिंग को और बेहतर करना चाहेगी।
- PKL 11 के प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11: पटना पाइरेट्स vs पुनेरी पलटन मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: दबंग दिल्ली vs बंगाल वारियर्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- MUM vs UP Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 114, PKL 11
- TAM vs JAI Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 113, PKL 11
- PKL 11 के प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11: टॉप पांच खिलाड़ी जो ग्रीन बैंड जीतने के प्रबल दावेदार हैं
- PKL 11 के प्लेऑफ से बाहर होने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा
- PKL 11: पवन सहरावत ने किया अपनी वापसी का ऐलान, दबंग दिल्ली के खिलाफ मचाने उतरेंगे कोहराम