Khel Now logo
HomeSportsPKL 11Live Score
Advertisement

कबड्डी न्यूज

सुकेश हेगड़े: प्रो कबड्डी लीग में लगातार अच्छा प्रदर्शन करना मुश्किल है

Published at :February 18, 2022 at 1:18 AM
Modified at :December 13, 2023 at 1:01 PM
Post Featured Image

(Courtesy : PKL )

Gagan


बंगाल वॉरियर्स ने कमाल का खेल दिखाते हुए तमिल थलाइवाज को 52-21 से मात दी।

बेंगलुरु के शेरेटॉन ग्रांड में खेले गए प्रो कबड्डी लीग के 122वें मुकाबले में बंगाल वॉरियर्स ने तमिल थलाइवाज को 31 प्वांइट्स के भारी अंतर से हरा दिया। वॉरियर्स के कप्तान मनिंदर सिंह ने कुल 14 प्वांइट्स और ऑलराउंडर नबीबख्श ने 13 प्वांइट्स हासिल कर शानदार प्रदर्शन किया। मैच में रेडर सुकेश हेगड़े ने भी अपनी टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया।

इस जीत के साथ बंगाल वॉरियर्स की टीम लीग के प्वांइट्स टेबल में 8 जीत के साथ 1Oवें स्थान पर पहुंच गई है जबकि तमिल थलाइवाज महज 5 जीत के साथ 11वें नंबर पर काबिज है। दोनों टीमों ने अब तक क्रमशः 21-21 मैच खेले हैं।

सीजन में अब तक के सफर के बारे में पूछे गए सवाल पर सुकेश हेगड़े ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “हर सीजन में एक जैसा लेवल नहीं हो सकता है और प्रदर्शन में अप्स एंड डाउन आते रहते हैं। पिछले सीजन में टीम के डिफेंस ने अच्छा खेल दिखाया था और कॉर्नर-कवर दोनों में हमने बेहतर प्रदर्शन किया था। लेकिन इस बार हम कमजोर साबित हुए।”

प्लेऑफ्स से पहले ही बाहर हो चुकी बंगाल वॉरियर्स ने तमिल थलाइवाज के खिलाफ इस मैच को बूस्टर की तरह लिया। इस मैच को जीत कर बंगाल प्वांइट्स टेबल में अपनी पोजीशन को सुधार कर अपने सफर को खत्म करना चाह रही थी और टीम खेली भी इसी तरह। वहीं इस मैच के बारे में पूछे गए सवाल पर सुकेश हेगड़े ने कहा, “आज हमने अच्छा कमबैक किया और यही प्रदर्शन पिछले चार-पांच मैच पहले किया होता तो टीम आसानी से प्लेऑफ में पहुंच जाती।”

खराब प्रदर्शन को लेकर खिलाड़ियों में मायूसी दिखी

पिछले सीजन की चैंपियन रही बंगाल वॉरियर्स पीकेएल सीजन 8 में प्लेऑफ्स तक भी नहीं पहुंच पाई। टीम के हेड कोच बीसी रमेंश टीम के प्रदर्शन पर मीडिया से बात बात करते हुए कहा, “प्लेऑफ्स में चांस नहीं होने के बावजूद हमनें इस मैच को गंभीरता से लिया और पूरी कोशिश की कि कैसे अपने स्किल्स को बेहतर किया जा सके।”

तमिल थलाइवाज की ये लगातार छठी और सीजन की 10वीं हार थी, वहीं बंगाल ने 6 मुकाबलों के बाद जीत का स्वाद चखा। बंगाल वॉरियर्स टीम आगे के मैच भी जीतकर पूल में अपनी रैंकिंग को और बेहतर करना चाहेगी।  

Latest News
Advertisement