पीकेएल 8: किन खिलाड़ियों ने चौथे हफ्ते की 'टीम ऑफ द वीक' में जगह बनाई?
(Courtesy : PKL)
मनिंदर सिंह इस सीजन में अब तक के सबसे सफल रेडर्स रहे हैं
बिसात एक बार फिर बिछ चुकी है और प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) का सेकंड हाफ शुरू हो चुका है। चार हफ्तों तक चले लीग के पहले हाफ में सभी टीमों का प्रदर्शन बेहतरीन और मुकाबले टक्कर के रहे। खिलाड़ियों ने शुरुआत से ही अपनी टीम को जीत दिलाने के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन दोहराया।
चौथे हफ्ते की हमारी टीम में ऐसे ही खिलाड़ियों में से कुछ को चुना गया है जिन्होंने जरूरत के समय अपनी टीम को मजबूत स्पोर्ट दिया और अपने खेल का लोहा मनवाया। तो आइए देखते हैं किस-किस ने बनाई 'टीम ऑफ द वीक' में जगह:
रेडर्स
मनिंदर सिंह (बंगाल वॉरियर्स)
अगर ये कहा जाए कि इस पीकेएल सीजन में मनिंदर सिंह अब तक के सबसे सफल रेडर्स रहे हैं तो ये हरगिज भी गलत नहीं होगा। मनिंदर ने पिछले हफ्ते तीन मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन के बूते 39 पॉइंट्स हासिल किए हैं। इस दौरान उन्होंने लगातार तीन सुपर रेड भी मारी। बंगाल वॉरियर्स के इस जांबाज के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर टीम ने तमिल थलाइवाज को 37-28 की करारी हार का स्वाद चखाया था। अगर मनिंदर का ये प्रदर्शन बरकरार रहा था उनकी टीम को टॉप-4 में पहुंचने से रोकना भी मुश्किल हो जाएगा।
पवन सेहरावत (बेंगलुरु बुल्स)
जब-जब बेंगलुरु बुल्स ने एक तरफा जीत दर्ज की है, तब-तब पवन सेहरावत का नाम जरूर सुनाई दिया है। शुरुआत से ही अपने प्रदर्शन का लोहा मनवाने वाले इस रेडर ने दो मुकाबलों में 29 पॉइंट्स हासिल किए हैं और इसी शानदार प्रदर्शन के चलते सेहरावत ने इस लिस्ट में भी जगह बनाई है।
सुरेंद्र गिल (यूपी योद्धा)
पीकेएल के इस सीजन में अगर संगतता की बात की जाए तो सुरेंद्र गिल का नाम जरूर लिया जाएगा। गिल ने दो मुकाबलों में 29 पॉइंट्स अपने नाम किए हैं। दोनों मुकाबलों में उनके शानदार प्रदर्शन के दम पर उनकी टीम ने तेलुगु टाइटंस और पुनेरी पलटन को आसानी से मात दे दी। सुरेंद्र अपने खेल में लगातार सुधार भी कर रहे हैं, जो कि उनकी टीम को आगे काफी मदद करेगा।
ऑलराउंडर्स
असलम ईनामदार (पुनेरी पलटन)
पीकेएल के आठवें सीजन में पुनेरी पलटन के असलम ईनामदार ने टीम के लिए हर तरफ से योगदान दिया है। असलम ने एक बेहतरीन ऑल राउंडर की तरह टीम को रेड में पॉइंट्स भी दिलाए हैं और डिफेंस को भी मजबूती दी है। असलम ने इस सीजन में 24 पॉइंट्स रेड के जरिए कमाए तो वहीं तीन टैकल पॉइंट्स भी टीम को दिलाए। उनके इस शानदार प्रदर्शन ने उनकी टीम को बंगाल वॉरियर्स और यू मुंबा के खिलाफ यादगार जीत भी दिलाईं।
विजय (दबंग दिल्ली)
दबंग दिल्ली के स्टार रेडर नवीन कुमार की गैर मौजूदगी में विजय से टीम को काफी उम्मीदें थीं, जिसपर वो खरे भी उतरे। विजय ने पिछले दो मुकाबलों में टीम के लिए 20 पॉइंट्स हासिल किए। इस बार दबंग दिल्ली को लीग का सबसे बड़ा दावेदार माना जा रहा है और इसमें विजय का किरदार काफी अहम रहने वाला है। इसी के साथ वो नवीन की गैर मौजूदगी में अवसरों का भरपूर इस्तेमाल कर सकते हैं।
[KH_RELATED_NEWS title="Related News |ARTICLE CONTINUES BELOW"][/KH_RELATED_NEWS]
डिफेंडर्स
सौरभ नंदल (बेंगलुरु बुल्स)
बेंगलुरु बुल्स के सिर्फ रेडर्स ही नहीं बल्कि डिफेंडर्स ने भी अपने खेल का लोहा पीकेएल सीजन 8 में मनवाया है। डिफेंस लाइन को मजबूत करने का पूरा श्रेय जाता है सौरभ को, जिन्होंने अब तक के मुकाबलों में डिफेंस की इतनी मजबूत दीवार खड़ी कर दी कि सामने वाली टीम के रेडर्स को इसे भेदने के लिए काफी जद्दोजहद करनी पड़ी। सौरभ ने इस हफ्ते 9 टैकल पॉइंट्स अपनी टीम को दिलाए। उनका सबसे बेहतरीन प्रदर्शन रहा पटना पाइरेट्स के खिलाफ, जिसमें उन्होंने छह टैकल पॉइंट्स हासिल किए। हालांकि, उनकी टीम इस मुकाबले को अपने नाम नहीं कर सकी।
नीतेश कुमार (यूपी योद्धा)
इस पीकेएल सीजन में नीतेश विरोधी खिलाड़ियों के सामने चट्टान की तरह खड़े रहे हैं। उन्होंने अब तक मुकाबलों में अपने मूव्स से रेडर्स को हैरान कर दिया और पॉइंट्स हासिल करना उनके लिए बड़ी चुनौती बना दिया। इस हफ्ते उन्होंने 11 टैकल पॉइंट्स हासिल किए। उनका सबसे बेहतरीन प्रदर्शन तेलुगु टाइटंस के खिलाफ रहा, उनके प्रदर्शन के बूते टीम ने इस मुकाबले में 39-33 से जीत दर्ज की।
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 108 तक
- PKL 11: पुनेरी पलटन vs बेंगलुरु बुल्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: तमिल थलाइवाज vs पटना पाइरेट्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा
- PKL 11: पवन सहरावत ने किया अपनी वापसी का ऐलान, दबंग दिल्ली के खिलाफ मचाने उतरेंगे कोहराम
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा
- PKL 11: पवन सहरावत ने किया अपनी वापसी का ऐलान, दबंग दिल्ली के खिलाफ मचाने उतरेंगे कोहराम
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: पांच रेडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: अशोक शिंदे बने पुनेरी पलटन के नए हेड कोच, टीम की नैया पार लगाने का होगा दारोमदार