प्रो कबड्डी लीग 8: दिल्ली और यूपी के बीच मुकाबला पोस्टपोन हुआ
(Courtesy : PKL )
एक टीम में कोरोना के मामले आने के बाद मैच को पोस्टपोन करना पड़ा।
प्रो कबड्डी लीग के 8वें सीजन में लगातार दमदार मैचों का सिलसिला जारी है। कोरोना वायरस की वजह से इस बार सभी मैचों का आयोजन बैंगलोर में एक ही जगह पर कराया जा रहा है। कोरोना वायरस को लेकर काफी एहतियात भी बरता जा रहा है। इसी के कारण सभी खिलाड़ी लगातार बायो-बबल में हैं।
हालांकि, इसके बावजूद कोरोना वायरस ने प्रो कबड्डी लीग सीजन 8 के कैंप में भी अपनी दस्तक दे दी है। कोरोना वायरस की वजह से रविवार को दबंग दिल्ली और यूपी योद्धा के बीच खेला जाने वाला मुकाबला रद्द हो गया। एक टीम जरुरी सभी सात प्लेयर्स को मैट पर नहीं उतार पाई जिसके कारण इस मुकाबले को पोस्टपोन करना पड़ा।
सूत्रों के मुताबिक टीम में कुछ प्लेयर्स का आरटी-पीसीआर टेस्ट पॉजिटिव आया। सोर्स ने बताया, "पॉजिटिव कोरोना वायरस केस की वजह से एक टीम अपने प्लेयर्स को मैट पर उतारने में असमर्थ रही। इसीलिए एहतियात के तौर पर ऑर्गेनाइजर्स ने मैच को पोस्टपोन करने का फैसला किया है। अब उन प्लेयर्स को आइसोलेट कर दिया जाएगा और रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद ही टीम में शामिल किया जाएगा।"
यह भी पढ़ें: पीकेएल में कोरोना विस्फोट, तीन टीमों के 15 से ज्यादा खिलाड़ी हुए संक्रमित
कोरोना की वजह से इससे पहले भी पोस्टपोन हो चुके हैं मैच
ये पहली बार नहीं है जब कोरोना वायरस की वजह से प्रो कबड्डी लीग सीजन 8 में कोई मैच पोस्टपोन हुआ है। इससे पहले भी गुजरात जायंट्स, पटना पाइरेट्स और जयपुर पिंक पैंथर्स के मुकाबले कोरोना वायरस की वजह से टाले जा चुके हैं। इससे पहले 15 से ज्यादा कोरोना के मामले पीकेएल में सामने आ चुके हैं।
प्रो कबड्डी लीग का आयोजन इस सीजन शुरूआत में काफी शानदार तरीके से हो रहा था। हालांकि, बायो-बबल के उल्लंघन की वजह से निश्चित तौर पर सभी टीमों की चिंताएं बढ़ गई हैं। कोरोना वायरस की वजह से लगभग दो साल के बाद लीग की वापसी हुई थी और अब एक बार फिर कोरोना का असर लीग पर पड़ा है।
- PKL 11 के प्लेऑफ से बाहर होने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11 के प्लेऑफ का पूरा समीकरण, पांच स्पॉट के लिए इन टीमों के बीच लड़ाई
- PKL 11 के प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11: पटना पाइरेट्स vs पुनेरी पलटन मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: दबंग दिल्ली vs बंगाल वारियर्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11 के प्लेऑफ से बाहर होने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11 के प्लेऑफ का पूरा समीकरण, पांच स्पॉट के लिए इन टीमों के बीच लड़ाई
- PKL 11 के प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11: टॉप पांच खिलाड़ी जो ग्रीन बैंड जीतने के प्रबल दावेदार हैं
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा