पीकेएल: शुक्रवार को होगा भरपूर एक्शन, जानिए कौन सी 6 टीमें होंगी मैट पर
(Courtesy : PKL )
लीग में तीन दमदार मुकाबले खेले जाएंगे।
प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) में शुक्रवार को तीन धमाकेदार मुकाबलों का आयोजन होगा। पहला मैच हरियाणा स्टीलर्स और पुनेरी पलटन के बीच खेला जाएगा। वहीं दूसरा मैच बेंगलुरु बुल्स और जयपुर पिंक पैंथर्स के बीच होगा। दिन का आखिरी मुकाबला बेंगलुरु बुल्स और जयपुर पिंक पैंथर्स के बीच होगा। यह तीनों ही मैच बेंगलुरु के शेरातन ग्रैंड में खेले जाएंगे।
हरियाणा स्टीलर्स Vs पुनेरी पलटन
हरियाणा स्टीलर्स की टीम ने अब तक 18 मैच खेले हैं जिसमें उन्हें 9 में जीत हासिल हुई है और छह में हार का सामना पड़ा है। वहीं उनके तीन मैच टाई रहे हैं। कप्तान और टीम के मुख्य रेडर विकास कंडोला लय में हैं और हर मैच में अपना रोल बखूबी निभा रहे हैं। दो डिफेंडर मोहित और जयदीप भी हर मैच में शानदार टैकल करते आए हैं। इन दोनों की जोड़ी ने पिछले मैच में अच्छा तालमेल दिखाया था। ऐसे में एक बार फिर उनसे ऐसी ही उम्मीदें होंगी।
पुनेरी पलटन ने भी पीकेएल सीजन 8 में 18 मैच खेले हैं जिसमें से उन्हें 8 में जीत हासिल हुई हैं वहीं सात में हार का सामना करना पड़ा। पिछले चार मैचों से टीम अजेय है और शानदार लय में है। असलम इनामदार के साथ मोहित गोयत ने टीम की रेडिंग विभाग में जान फूंक दी है। सोमबीर, अबिनेश नदराजन और संकेत सावंत ने टीम के डिफेंस को मजबूत किया है। टीम ने लगातार जीत हासिल की है जिससे उनका आत्मविश्वास बढ़ा हुआ है वह इसी लय को जारी रखने उतरेगी।
दोनों टीमों की संभावित स्टार्टिंग 7
पुनेरी पलटन - नितिन तोमर, असलम इमानदार, मोहित गोयत, सोमबीर, कर्मवीर, संकेत सावंत और अबिनेश नदराजन।
हरियाणा स्टीलर्स - विकास कंडोला, जयदीप कुलदीप, आशीष कुमार, अक्षय कुमार, मोहित, विनय और रवि कुमार।
बेंगलुरु बुल्स Vs जयपुर पिंक पैंथर्स
बेंगलुरु बुल्स की टीम ने पीकेएल के इस सीजन के पहले हाफ में शानदार खेल दिखाया लेकिन अब टीम संघर्ष करती नजर आ रही है। शुरुआत में चंद्रन रंजीत ने अच्छा प्रदर्शन किया था लेकिन वो दूसरे हाफ में अपनी लय बरकरार नहीं रख पाए हैं। उनके बेहतर प्रदर्शन की टीम को जरूरत है। सौरभ नांदल का डिफेंस में कोई तोड़ नहीं है और वो लगातार टीम को अंक दिला रहे हैं। मयूर कदम और महेंद्र सिंह इस सीजन अभी तक कुछ खास नहीं कर पाए हैं। टीम ने इस पीकेएल सीजन अभी तक 19 मैच खेले हैं जिसमें से उन्हें नौ मैच में जीत हासिल हुई है वहीं 8 में हार का सामना करना पड़ा है। टीम को पिछले पांच मैचों में से एक में ही जीत हासिल हुई है।
जयपुर पिंक पैंथर्स की टीम ने अभी तक इस पीकेएल सीजन 17 मैच खेले हैं जिसमें से उन्हें केवल 8 ही जीत हासिल हुई हैं, वहीं सात में हार का सामना करना पड़ा है। टीम के दो मैच टाई हुए हैं। अर्जुन देशवाल जो 11 सुपर 10 पूरा कर चुके हैं वो पिछले कुछ मैचों से अच्छे फॉर्म में नहीं है जो टीम के लिए चिंता का कारण है। उन्होंने पुनेरी पलटन के खिलाफ छह और पिछले मैच में गुजरात के खिलाफ 8 अंक हासिल किए थे। हालांकि डिफेंस में संदीप धुल का फॉर्म जारी है।
दोनों टीमों की संभावित स्टार्टिंग 7
जयपुर पिंक पैंथर्स - दीपक हूडा, अर्जुन देशवाल, संदीप ढुल, दीपक सिंह, साहुल कुमार, विशाल और नवीन।
बेंगलुरु बुल्स - पवन कुमार सेहरावत, अमन, सौरभ नंदल, मोहित सेहरावत, भरत, अंकित और जीबी मोरे
यूपी योद्धा Vs गुजरात जायंट्स
यूपी योद्धा की टीम अंक तालिका में अच्छे स्थान पर है। टीम इस पीकेएल सीजन 18 मैच खेल चुकी है जिसमें से सात में उन्हें जीत मिली है वहीं 8 में हार का मुंह देखना पड़ा है। टीम के तीन मैच टाई रहे हैं। परदीप नरवाल टीम की सबसे बड़ी चिंता हैं। सुरेंदर गिल और श्रीकांत जाधव हालांकि लगातार टीम को अंक दिला रहे हैं। डिफेंस में नितेश कुमार के साथ सुमित सांगवान को असफल टैकल से बचना होगा ताकि टीम प्लेऑफ की तरफ मजबूती से कदम आगे बढ़ा सके।
गुजरात जायंट्स की बात करें तो टीम ने लीग में 17 मुकाबले खेले हैं जिसमें से उन्हें 7 में जीत मिली है और वहीं 8 में हार का सामना करना पड़ा है। उनके तीन मैच टाई भी रहे हैं। प्रवेश भैंसवाल और सुनील कुमार की डफेंस में वापसी ने जायंट्स के प्लेऑफ की उम्मीदों को फिर से जिंदा कर दिया है। परदीप कुमार और अजय कुमार ने रेडिंग विभाग को मजबूती दी है, तो राकेश नरवाल की फॉर्म में वापसी ने टीं के हौंसले बढ़ा दिए हैं।
दोनों टीमों की संभावित स्टार्टिंग 7
यूपी योद्धा - परदीप नरवाल, नितेश कुमार, सुरेंदर गिल, श्रीकांत जाधव, सुमित सांगवान, शुभम कुमार और गुरदीप।
गुजरात जायंट्स - रजनीश, सुरिंदर सिंह, सी अरुण, टी आदर्श, अंकित बेनीवाल, आकाश चौधरी और संदीप कंडोला।
- UP vs BEN Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 108, PKL 11
- DEL vs TEL Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 107, PKL 11
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 106 तक
- PKL 11: यूपी योद्धा vs बंगाल वारियर्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: दबंग दिल्ली vs तेलुगु टाइटंस मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: पांच रेडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: अशोक शिंदे बने पुनेरी पलटन के नए हेड कोच, टीम की नैया पार लगाने का होगा दारोमदार
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 94 तक
- PKL 11: मनिंदर सिंह बंगाल वॉरियर्स के रीढ़ की हड्डी हैं, शानदार जीत के बाद फजल अत्राचली ने कही बड़ी बात