एक्सक्लूसिव- विजय मलिक: प्लेऑफ में दिल्ली को पटना से है खतरा
(Courtesy : PKL)
ऑलराउंडर ने बताया कि नवीन 'एक्सप्रेस' की गैरमौजूदगी का टीम पर कितना असर पड़ा।
प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के 8वें सीजन में दबंग दिल्ली की टीम काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है। टीम इस वक्त प्वॉइंट्स टेबल में टॉप-6 में मौजूद है और प्लेऑफ की तरफ मजबूती से बढ़ रही है। दबंग दिल्ली के इस शानदार परफॉर्मेंस के पीछे उनके ऑलराउंडर खिलाड़ी विजय मलिक का भी काफी बड़ा योगदान रहा है।
उन्होंने नवीन कुमार के चोटिल होने के बाद रेडिंग डिपार्टमेंट को लीड किया और टीम को कई मैचों में सफलता दिलाई। विजय मलिक ने नवीन कुमार की अनुपस्थिति में जबरदस्त खेल दिखाया है।
खेल नाओ से एक्सक्लूसिव बातचीत में विजय कुमार ने कई चीजों को लेकर अपनी राय दी। दबंग दिल्ली का परफॉर्मेंस इस पीकेएल सीजन अच्छा रहा है। उन्हें पिछले सीजन भले ही फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था लेकिन इस सीजन टीम शुरुआत से ही जबरदस्त खेल दिखा रही है। विजय ने इस सफलता का श्रेय पूरी टीम को दिया है। उन्होंने कहा, "टीम के लगातार अच्छे प्रदर्शन का श्रेय पूरी टीम और मैनेजमेंट को जाता है। काफी अच्छे से हमारी देखभाल की गई है और कैंप लगाया गया है। पूरी टीम ने मिलकर अच्छा प्रदर्शन किया है, तभी टीम बेहतर कर रही है।"
नवीन कुमार की गैरमौजूदगी में प्रेशर
विजय मलिक तब उभरकर सामने आए जब इंजरी की वजह से नवीन कुमार कुछ मैचों के लिए बाहर हो गए। उनकी अनुपस्थिति में इस खिलाड़ी ने काफी बेहतरीन तरीके से रेडिंग का जिम्मा संभाला और टीम के जीत के क्रम को बरकरार रखा। उन्होंने बताया कि नवीन कुमार के बाहर होने के बाद किस तरह से अपने आपको मेन रेडर के तौर पर तैयार किया।
उन्होंने कहा, "नवीन कुमार जब खेल रहे होते हैं तो वो टीम के फर्स्ट रेडर होते हैं और मैं सेकेंड रेडर रहता हूं। उनकी अनुपस्थिति में मेरे ऊपर जिम्मेदारी फर्स्ट रेडर की आ जाती है। हालांकि मैं कोई इसका दबाव नहीं लेता हूं। सबके अंदर काम करने की पूरी स्ट्रेंथ होती है। बस माइंडसेट की बात होती है। आपको उस हिसाब से अपने आपको तैयार करना पड़ता है। मुझे मंजीत छिल्लर और कोच सर ने काफी सपोर्ट किया।"
दबंग दिल्ली की टीम में कई सारे अनुभवी प्लेयर्स हैं। मंजीत छिल्लर, जीवा कुमार, संदीप नरवाल, जोगिंदर नरवाल जैसे दिग्गज प्लेयर टीम में मौजूद हैं। विजय मलिक के मुताबिक इनके एक्सपीरियंस का काफी फायदा टीम को मिलता है।
उन्होंने कहा, "टीम के अनुभवी प्लेयर्स से काफी कुछ सीखने का मौका मिलता है और कई मुकाबले हमने उन सबकी वजह से ही जीते हैं। सीनियर खिलाड़ी काफी गाइडेंस मैच के दौरान देते हैं। मैं अपनी टीम में मंजीत छिल्लर से काफी प्रभावित हूं।"
अजय ठाकुर का बीच सीजन में टीम का साथ छोड़ना
भारतीय टीम की कप्तानी कर चुके अजय ठाकुर भी दबंग दिल्ली की टीम का हिस्सा थे। हालांकि बीच सीजन ही उन्होंने टीम का साथ छोड़ दिया। बाद में खुलासा हुआ कि वो कम मैच टाइम मिलने की वजह से नाराज थे। हालांकि विजय मलिक के मुताबिक इंजरी की वजह से अजय ठाकुर ने पीकेएल से नाम वापस लिया। उन्होंने इस बारे में कहा, "अजय ठाकुर ने इंजरी की वजह से ही बीच में टीम का साथ छोड़ दिया। कबड्डी एक ऐसा गेम है जिसमें आप इंजरी से बच नहीं सकते हैं। आप ज्यादा बचकर इसमें खेल नहीं सकते हैं, क्योंकि तब आप अपना स्वभाविक गेम नहीं खेल पाएंगे।"
दबंग दिल्ली के हेड कोच कृष्णा कुमार हूडा हैं जिन्होंने अपनी कोचिंग में पहली बार दिल्ली को फाइनल में पहुंचाया था। विजय ने उनकी काफी तारीफ की और कहा "कृष्णा कुमार हूडा बहुत अनुभवी हैं और काफी अच्छी तरह से हमें गाइड कर रहे हैं। वो हमको काफी मोटिवेट करते हैं जिससे हमें कॉन्फिडेंस मिलता है और हमारे गेम में सुधार होता है। मैच के बाद वो हमें बताते हैं कि हमारी क्या गलतियां थीं और फिर अगले मैच की तैयारी करवाते हैं।"
प्लेऑफ में दबंग दिल्ली के लिए सबसे बड़ा खतरा
दबंग दिल्ली के अलावा पटना पाइरेट्स की टीम भी पीकेएल के 8वें सीजन में जबरदस्त खेल दिखा रही है। विजय मलिक के मुताबिक प्लेऑफ में पटना की टीम दिल्ली के लिए बड़ा खतरा साबित हो सकती है। उन्होंने कहा, "सभी टीमें प्लेऑफ की रेस में हैं। सब प्लेऑफ में जाने की कोशिश कर रही हैं। अगर दो बेहतरीन टीमों की बात करें तो पटना पाइरेट्स जबरदस्त टीम है और दूसरी टीम दबंग दिल्ली है। पटना की टीम दिल्ली के लिए बड़ा खतरा हो सकती है।"
कोरोना वायरस की वजह से इस बार पीकेएल का आयोजन बिना फैंस के एक ही जगह पर किया जा रहा है। फैंस को स्टेडियम में जाकर मैच देखने की इजाजत नहीं है। विजय मलिक के मुताबिक सभी खिलाड़ियों को फैंस की कमी महसूस हो रही है। उन्होंने कहा, "फैंस की कमी इस बार स्टेडियम में हमें काफी महसूस हो रही है। जब आपके फैमिली मेंबर, फैंस और रिश्तेदार आकर मैच देखते हैं तब उसका मजा ही अलग होता है। उन सबकी दुआएं आपको लगती हैं।"
- PKL 11: यूपी योद्धा vs बंगाल वारियर्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: दबंग दिल्ली vs तेलुगु टाइटंस मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- MUM vs TAM Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 106, PKL 11
- HAR vs BLR Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 105, PKL 11
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 104 तक
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: पांच रेडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: अशोक शिंदे बने पुनेरी पलटन के नए हेड कोच, टीम की नैया पार लगाने का होगा दारोमदार
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 94 तक
- PKL 11: मनिंदर सिंह बंगाल वॉरियर्स के रीढ़ की हड्डी हैं, शानदार जीत के बाद फजल अत्राचली ने कही बड़ी बात