Khel Now logo
HomeSportsPKL 11Live Score

क्रिकेट न्यूज

ICC Test Rankings: विराट कोहली ने लगाई लंबी छलांग, बाबार आजम को हुआ भारी नुकसान

Published at :August 28, 2024 at 7:24 PM
Modified at :August 28, 2024 at 7:24 PM
Post Featured Image

Subhajit Chakraborty


ICC की लेटेस्ट टेस्ट रैंकिंग में विराट कोहली और यशस्वी जयसवाल को अच्छा खासा फायदा हुआ है।

आईसीसी ने बुधवार, 28 जुलाई को अपनी लेटेस्ट टेस्ट रैंकिंग जारी कर दी है। जिसमें भारत के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और स्टार खिलाड़ी विराट कोहली को बड़ा फायदा हुआ है। वहीं पाकिस्तान टेस्ट टीम के पूर्व कप्तान बाबर आजम का भारी नुकसान हुआ है।

बता दें भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली दो पायदान आगे बढ़ते हुए आठवें स्थान पर पहुंच गए हैं। वहीं यशस्वी एक स्थान आगे बढ़कर सातवें स्थान पर आ गए हैं। जबकि, बाबर छह स्थान नीचे खिसकते हुए नौवें स्थान पर आ पहुंचे हैं। विराट की बात करें तो वह इस समय उन तीन भारतीय बल्लेबाजों में से एक हैं, जो आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में टॉप-10 में हैं।

कोहली को आखिरी बार जनवरी 2024 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हुए टेस्ट मैच में देखा गया था। इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ हुई पांच मैचों की होम टेस्ट सीरीज वह अपने बेटे के जन्म के कारण नहीं खेल पाए थे। हालांकि, इसके बावजूद उन्हें टेस्ट रैंकिंग में फायदा ही हुआ है।

बल्लेबाजी रैंकिंग में अब भी जो रूट का दबदबा बरकरार

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट ने 881 रेटिंग अंकों के साथ नंबर एक स्थान पर अपनी पकड़ बनाए रखी है। उनके बाद दूसरे नंबर पर 859 रेटिंग के साथ न्यूजीलैंड के केन विलियमसन हैं। रूट के साथी और इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज हैरी ब्रुक 758 रेटिंग अंकों के साथ तीन स्थान ऊपर चढ़कर चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं।

वहीं न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर डेरिल मिशेल 768 रेटिंग के साथ तीसरे स्थान पर हैं। जबकि पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ 757 रेटिंग अंकों के साथ पांचवें स्थान पर हैं। भारतीय टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा 751 रेटिंग अंकों के साथ एक स्थान फिसलकर छठे स्थान पर आ गए हैं।

गेंदबाजी रैंकिंग में रविचंद्रन अश्विन हैं टॉप पर काबिज

भारतीय टीम के दिग्गज स्पिनर रवि अश्विन ने टॉप स्थान पर अब भी कब्जा कर रखा है। वहीं जसप्रीत बुमराह तीसरे और रवींद्र जडेजा सातवें स्थान पर मौजूद हैं। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स ने श्रीलंका के खिलाफ छह विकेट लिए और वह चार स्थान की छलांग लगाकर 16वें स्थान पर पहुंच गए। जबकि, श्रीलंका के असिथा फर्नांडो इंग्लैंड के खिलाफ छह विकेट लेने के बाद दस स्थान की छलांग लगाकर 17वें स्थान पर पहुंच गए।

बता दें ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में, जडेजा और अश्विन क्रमश: पहले और दूसरे स्थान पर हैं।

For more updates, follow Khel Now Cricket on FacebookTwitterInstagramYoutube; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on WhatsappTelegram.

Latest News
Advertisement