क्रिकेट के बाद राजनीति में कदम रखने वाले भारतीय खिलाड़ियों की लिस्ट
अब तक कुल 11 भारतीय खिलाड़ी पॉलिटिक्स में शामिल हो चुके हैं।
भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी अपने क्रिकेट करियर को अलविदा कहने के बाद अलग-अलग कामों में लग जाते हैं। कोई अपने बिजनेस पर ध्यान देता है, तो कोई क्रिकेट कोचिंग में भाग्य अजमाता है। कई ऐसे क्रिकेटर्स हैं जो संन्यास लेने के बाद कमेंट्री की तरफ रूख कर लेते हैं। इसी तरह से भारतीय क्रिकेट इतिहास में अब तक बहुत से ऐसे खिलाड़ी रहे हैं, जिन्होंने क्रिकेटिंग करियर को खत्म करने के बाद राजनीति में कदम रखा है।
भारतीय क्रिकेट का राजनीति से खास जुड़ाव रहा है। टीम इंडिया में राजनीतिक पारी खेलने वाले खिलाड़ियों की एक लंबी लिस्ट है। जिसमें भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी रवीन्द्र जडेजा के राजनीति में आने की चर्चा है। बताया जा रहा है कि रवीन्द्र जडेजा ने भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने की तैयारी कर ली है। तो चलिए इस आर्टिकल में हम आपको पॉलिटिक्स में कदम रखने वाले सभी भारतीय क्रिकेटर्स के बारे में बताते हैं।
1. कीर्ति आजाद
भारतीय क्रिकेट टीम पूर्व दिग्गज खिलाड़ी रहे कीर्ति आजाद ने क्रिकेट करियर को खत्म करने के बाद राजनीति में उतरने का फैसला किया। ये दिग्गज खिलाड़ी बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री भागवत झा आजाद के बेटे हैं। कीर्ति आजाद ने अपनी राजनीति पारी की शुरुआत बीजेपी पार्टी से की थी। जहां वो दरभंगा की सीट से 3 बार सांसद बने। 2019 में उन्होंने कांग्रेस में एन्ट्री की और अब वो तृणमूल कांग्रेस का दामन थाम चुके हैं।
2. नवजोत सिंह सिद्धू
भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज और मशहूर कमेंटेटर नवजोत सिंह सिद्धू राजनीति के पुराने खिलाड़ी हैं। इस दिग्गज खिलाड़ी ने साल 2004 में राजनीति में अपने सफर की शुरुआत की। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी से शुरुआत करने के करीब 12 साल बाद साल 2016 में कांग्रेस का दामन थाम लिया। सिद्धू कांग्रेस के नेता जरूर हैं, लेकिन वो फिलहाल राजनीति में एक्टिव नहीं दिख रहे हैं।
3. मोहम्मद अजहरूद्दीन
टीम इंडिया के इतिहास में महान कप्तानों में से एक रहे पूर्व दिग्गज कप्तान मोहम्मद अजहरूद्दीन ने 2009 में पॉलिटिक्स में अपना कदम रखा। उन्हें साल 2009 में उत्तर प्रदेश की मुरादाबाद सीट से कांग्रेस पार्टी से लोकसभा का टिकट मिला था। इस चुनाव में वो जीतने में कामयाब रहे, लेकिन 2014 के लोकसभा चुनाव में अजहर की हार हुई। इसके बाद वो पिछले साल तेलंगाना विधानसभा चुनाव में जुबली हिल्स से चुनाव लड़े, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा।
4. चेतन शर्मा
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज और पूर्व चीफ सेलेक्टर रहे चेतन शर्मा भी राजनीति में अपना भाग्य अजमा चुके हैं। चेतन शर्मा को 2009 के लोकसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी से फरीदाबाद सीट से लड़े, लेकिन वहां उन्हें हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद इस दिग्गज खिलाड़ी ने बीजेपी का दामन थाम लिया था।
5. गौतम गंभीर
टीम इंडिया के मौजूदा हेड कोच और पूर्व स्टार सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर भी राजनीति के दांव पेंच खेल चुके हैं। इस बाएं हाथ के पूर्व बल्लेबाज ने 2019 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी का टिकट हासिल किया। वो पूर्वी दिल्ली सीट से चुनाव लड़े और बड़ी जीत भी हासिल की। लेकिन 5 साल सांसदी करने के बाद 2024 में गौतम गंभीर ने राजनीति को छोड़ने का फैसला किया।
6. मनोज तिवारी
बंगाल के पूर्व धाकड़ खिलाड़ी रहे मनोज तिवारी को टीम इंडिया से ज्यादा खेलने का मौका नहीं मिला, लेकिन वो घरेलू क्रिकेट में बड़े खिलाड़ी रहे। मनोज तिवारी ने क्रिकेट खेलने के दौरान ही राजनीति में कदम रख दिया था। इस खिलाड़ी को 2021 में तृणमूल कांग्रेस की तरफ से शिबपुर सीट से विधानसभा में लड़ने का मौका मिला और उन्होंने जीत हासिल की। वो फिलहाल इस सरकार में खेल मंत्री के पद पर है।
7. मोहम्मद कैफ
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज फील्डर रहे मोहम्मद कैफ इस वक्त क्रिकेट में कमेन्ट्री कर रहे हैं, लेकिन इससे पहले उन्होंने राजनीति में अपना सफर शुरू किया था। मोहम्मद कैफ को साल 2014 के लोकसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी की तरफ से उत्तर प्रदेश की फुलपुर सीट से चुनाव लड़ने का मौका मिला, लेकिन वो राजनीति पारी में सफल नहीं हो सके।
8. हरभजन सिंह
टीम इंडिया के सर्वश्रेष्ठ ऑफ स्पिन गेंदबाज रहे हरभजन सिंह ने लंबे समय तक टीम में वापसी का इंतजार किया, लेकिन आखिर उन्होंने 2021 में करियर को बाय-बाय कहने के बाद राजनीति में उतरने का फैसला किया। भज्जी को पिछले ही साल पंजाब से आम आदमी पार्टी की तरफ से राज्यसभा भेजा गया। बता दें वह इस वक्त राज्यसभा सांसद हैं।
9. एस श्रीसंत
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज एस श्रीसंत स्पॉट फिक्सिंग में अपना करियर खत्म होने के बाद साल 2016 में राजनीति में कदम रखा। इस तेज गेंदबाज को भारतीय जनता पार्टी ने केरल के विधानसभा सीट से तिरूवनंतपुरम का टिकट मिला, लेकिन एस श्रीसंत यहां पर फ्लॉप रहे और उन्हें करारी हार का सामना करना पड़ा।
10. विनोद कांबली
एक वक्त भारतीय क्रिकेट के सबसे प्रतिभाशाली खिलाड़ियों में से एक रहे विनोद कांबली का करियर लंबा नहीं चल सका। विनोद कांबली का क्रिकेट करियर खत्म होने के सालों बाद उन्होंने पॉलिटिक्स का रूख किया। उन्हें 2009 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में लोक भारती पार्टी की तरफ से विधायकी का टिकट मिला। लेकिन वो यहां भी कामयाब नहीं हो सके।
11. युसुफ पठान
टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज रहे युसुफ पठान ने क्रिकेट के मैदान में खूब चौके-छक्के लगाए, तो क्रिकेट करियर को खत्म करने के बाद उन्होंने अब राजनीति के मैदान में भी बल्लेबाजी करना शुरू कर दिया है। युसुफ पठान को इसी साल हुए आम चुनावों में पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के बहरामपुर सीट से तृणमूल कांग्रेस का टिकट हासिल किया और दिग्गज नेता अधीर रंजन चौधरी को हराकर जीत भी हासिल की।
For more updates, follow Khel Now Cricket on Facebook, Twitter, Instagram, Youtube; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Whatsapp & Telegram.
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 58 तक
- PKL 11: जयपुर पिंक पैंथर्स vs पुनेरी पलटन मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: हरियाणा स्टीलर्स vs तमिल थलाइवाज मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- DEL vs BLR Dream11 Prediction, कप्तान किसे चुनें, स्टार्टिंग 7, मैच 58, PKL 11
- BEN vs TAM Dream11 Prediction, कप्तान किसे चुनें, स्टार्टिंग 7, मैच 57, PKL 11
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 56 तक
- PKL 11: टॉप पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के चौथे हफ्ते मचाया धमाल
- PKL 11: टॉप पांच रेडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के चौथे हफ्ते मचाया धमाल
- PKL 11: सचिन और नरेंदर का खराब प्रदर्शन है टीम की हार का कारण, तमिल थलाइवाज के कोच ने कही बड़ी बात
- PKL 11: पवन सहरावत की चोट पर आया बड़ा अपडेट, तेलुगु टाइटंस के कोच ने हार के बाद दिया बड़ा बयान