Khel Now logo
HomeSportsChampions TrophyLive Score
Advertisement

फुटबॉल समाचार

आईएसएल-6 : हैदराबाद को हराकर दूसरे स्थान पर पहुंचा बेंगलुरू

Published at :January 31, 2020 at 5:01 AM
Modified at :January 31, 2020 at 5:01 AM
Post Featured

Gagan


लीग में इस सीजन कैप्टन फैनटास्टिक सुनील छेत्री की टीम का शानदार फॉर्म जारी है।

निशु कुमार द्वारा पहले हाफ में किए गए गोल की मदद से बेंगलुरू एफसी ने गुरुवार को श्री कांतिरावा स्टेडियम में खेले गए अपने 15वें दौर के मुकाबले में हैदराबाद एफसी को 1-0 से हराकर इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के छठे सीजन की अंक तालिका में दूसरा स्थान हासिल कर लिया है। [KH_ADWORDS type="3" align="center"][/KH_ADWORDS] आईएसएल में इस सीजन की अपनी आठवीं जीत से हासिल तीन अंकों के साथ बेंगलुरू के कुल 28 अंक हो गए हैं और वह एटीके एफसी (27) से आगे निकलते हुए अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। एफसी गोवा (30) आईएसएल की तालिका में पहले स्थान पर है। हैदराबाद एफसी 15 मैचों से छह अंक लेकर 10 टीमों की तालिका में सबसे नीचे है। हैदराबाद एफसी की यह इस सीजन की 11वीं हार है। जैसा की उम्मीद थी, पहला हाफ मेजबान बेंगलुरू एफसी के नाम रहा। सातवें मिनट में नीशू कुमार द्वारा किए गए बेहतरीन गोल की मदद से बेंगलुरू एफसी ने इस हाफ की समाप्ति 1-0 की बढ़त के साथ की। हैदराबाद एफसी ने भी हालांकि इस हाफ में कई अच्छे मूव बनाए लेकिन उसे सफलता नहीं मिली। 23वें मिनट में तो उसे पेनाल्टी भी मिला था लेकिन बेंगलुरू के गोलकीपर गुरप्रीत सिंह संधू ने अपना क्लास दिखाते हुए उसे एक बार ही नहीं बल्कि रीबाउंड पर भी सेव कर लिया। [KH_ADWORDS type="4" align="center"][/KH_ADWORDS] पहला गोल खाने के बाद हैदराबाद एफसी ने नौवें मिटन में एक बेहतरीन हमला बोला था। निखिल पुजारी का वह शानदार प्रयास पोस्ट से कुछ इंच की दूरी से निकल गया। बेंगलुरू ने राहत की सांस ली। पहले हाफ में तीन पीले कार्ड मिले थे और दूसरे हाफ की शुरुआत ही पीले कार्ड से हुई। 53वें मिनट में बेंगलुरू ने उदांता सिंह को बाहर कर आशिक कुरुनियन को अंदर लिया। 55वें मिनट में काट्टीमनी ने हैदराबाद के लिए एक और गोल बचाया जबकि 58वें मिनट में डेसहार्न ब्राउन के पास बेंगलुरू के लिए दूसरा गोल करने का शानदार मौका था लेकिन वह चूक गए।  64वें मिनट में बेंगलुरू ने डेब्यू कर रहे फ्रांसिस्को बोर्गेस को मैदान पर बुलाया। [KH_RELATED_NEWS title="Related News|आर्टिकल नीचे जारी है"][/KH_RELATED_NEWS] मुकाबले के 68वें मिनट में अपनी रक्षापंक्ति की लापरवाही की वजह से हैदराबाद एफसी गोल खाने से बच गई। आशीष राय ने आदिल खान को पास देने का प्रयास किया था लेकिन आशिक ने उसे छीन लिया और गेंद लेकर आगे बढ़े। आशिक ने गेंद को काट्टीमनी के ऊपर से चिप किया लेकिन गेंद टारगेट को भेद नहीं सकी। 71वें मिनट में आशीष को बाहर कर दिया गया। बेंगलुरू ने 88वें मिनट में भी गोल करने का एक अच्छा मौका गंवाया। इंजुरी टाइम में हैदराबाद ने अंतिम जोर लगाया और गोल करने के काफी करीब पहुंचा लेकिन गुरप्रीत ने एक बार फिर बेंगलुरू को बचा लिया।
Latest News
Advertisement