Advertisement
चेन्नइयन एफसी के कोच ने बताया कौन है इंडिया का बेस्ट मिडफील्डर
Published at :February 16, 2020 at 9:48 PM
Modified at :February 16, 2020 at 9:48 PM
चेन्नइयन और एटीके के बीच रविवार को अहम मुकाबला होगा।
इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के 2019-20 सीजन में भले ही इंडियन फारवर्ड खिलाड़ियों का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा हो, लेकिन इंडिया के मिडफील्डर्स लगातार बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम को जीत दिला रहे हैं। [KH_ADWORDS type="3" align="center"][/KH_ADWORDS] ऐसे में सबके मन में सवाल खड़ा हो रहा है कि लीग में खेलने वाला बेस्ट इंडियन मिडफील्डर कौन है। चेन्नइयन एफसी के हेड कोच ओवन कोल ने इस पर अपना विचार पेश किया है और उनका मानना है कि युवा खिलाड़ी अनिरुद्ध थापा लीग में खेलने वाले इंडिया के सबसे बेस्ट मिडफील्डर हैं। चेन्नयन की टीम रविवार को आईएसएल के एक अहम मुकाबले में दो बार की चैम्पियन एटीके से भिड़ेगी। मैच से पहले कोच कोल ने मीडिया से बात की और थापा की तारीफ करते हुए उन्हें लीग में खेलने वाला बेस्ट इंडियन मिडफील्डर बताया। कोल ने कहा, "हमारे पास जो टीम है उसके साथ काम करना अबतक बहुत अच्छा रहा है। मुझे इंडियन प्लेयर्स के साथ काम करने में भी काफी मजा आ रहा है। वे अच्छी कोचिंग के साथ हर दिन और बेहतर होते जा रहे हैं।" [KH_ADWORDS type="4" align="center"][/KH_ADWORDS] "मेरे लिए अनिरुद्ध थापा लीग में इंडिया के बेस्ट मिडफील्डर हैं। वह बहुत यंग हैं और वह बेहतर खिलाड़ी बनना भी चाहते हैं। वह चेन्नइयन की टीम को भी आगे ले जा सकते हैं और वह हर रोज कड़ी मेहनत करते हैं। हम एक टीम के रूप में काफी मजबूत हैं। टीम में एकजुटता की भवना काफी बढ़ी है और इसका असर टीम के प्रदर्शन पर भी दिखा है।" एटीके की टीम इस सीजन दमदार अटैक कर रही है। खासकर उसके फॉरवर्ड खिलाड़ी दमदार फॉर्म में चल रहे हैं। हालांकि, कोच का मानना है कि उनकी टीम के पास भी इतना दम है कि वह एटीके का कड़ा मुकाबला कर सकते हैं। [KH_RELATED_NEWS title="Related News|आर्टिकल नीचे जारी है"][/KH_RELATED_NEWS] कोच ने कहा, "मैं समझता हूं कि इस सीजन एटीके का अटैक बेस्ट रहा है। पिछले कुछ मैचों में हमारा अटैक भी बेस्ट रहा है। रॉय कृष्णा एक शानदार प्लेयर हैं, हमें एटीके की चुनौतियों का सामना करने का रास्ता ढूंढ़ना होगा। मैं समझता हूं पिछले मैच में क्लीन शीट रखने से हमारा आत्मविश्वास बढ़ा है।" पिच पर दर्शकों को दो शानदार अटैक करने वाली टीमों के बीच मुकाबला देखने को मिलेगा। मुकाबला बेहद कड़ा हेागा और हम एटीके के खतरे का सामना करने के लिए तैयार होंगे। एटीके 33 प्वॉइंट्स के साथ टेबल में दूसरे पायदान पर काबिज है जबकि चेन्नइयन के 22 अंक हैं और वो छठे स्थान पर काबिज है।Latest News
- UP vs BEN Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 108, PKL 11
- DEL vs TEL Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 107, PKL 11
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 106 तक
- PKL 11: यूपी योद्धा vs बंगाल वारियर्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: दबंग दिल्ली vs तेलुगु टाइटंस मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
Advertisement
Editor Picks
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: पांच रेडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: अशोक शिंदे बने पुनेरी पलटन के नए हेड कोच, टीम की नैया पार लगाने का होगा दारोमदार
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 94 तक
- PKL 11: मनिंदर सिंह बंगाल वॉरियर्स के रीढ़ की हड्डी हैं, शानदार जीत के बाद फजल अत्राचली ने कही बड़ी बात