Ravichandran Ashwin द्वारा टेस्ट क्रिकेट में खेली गई पांच यादगार पारियां
रविचंद्रन अश्विन ने अपने शानदार टेस्ट करियर में कई बढ़िया पारियां खेली हैं।
भारतीय क्रिकेट टीम के लिए टेस्ट फॉर्मेट में पिछले करीब 15 साल से दिग्गज खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) सबसे बड़े मैच विनर में से एक रहे हैं। इस धाकड़ खिलाड़ी ने टीम इंडिया को ना सिर्फ अपनी फिरकी गेंदबाजी से कईं मैच जीताएं हैं, बल्कि वो समय-समय पर बल्ले से भी महत्वपूर्ण योगदान देने में पीछे नहीं रहे हैं। रविचंद्रन अश्विन की बात करें तो वो एक महान स्पिन गेंदबाज बन चुके हैं, लेकिन साथ ही उन्होंने अब तक के अपने टेस्ट करियर में बल्लेबाजी से जो कमाल किया है, उसे कभी अनदेखा नहीं किया जा सकता है।
भारत के लिए 100 टेस्ट मैच खेल चुके अश्विन ने बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में एक बार फिर बल्ले से दमखम दिखाया है। चेपॉक में खेले जा रहे सीरीज के पहले टेस्ट मैच में ये दिग्गज खिलाड़ी 102* रन बनाकर डटा हुआ है। अश्विन के टेस्ट करियर में ये पहला मौका नहीं है, जब उन्होंने यादगार पारी खेली हो, इससे पहले भी वो कईं बार बल्ले से कमाल कर चुके हैं। तो चलिए इस आर्टिकल में हम आपको रविचंद्रन अश्विन के टेस्ट करियर की अब तक की 5 सबसे बेहतरीन पारियों के बारे में बताते हैं।
5. 103 रन vs वेस्टइंडीज, मुंबई (2011)
टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया के सबसे अहम खिलाड़ी के रूप में स्थापित हो चुके रविचंद्रन अश्विन ने अपनी डेब्यू सीरीज में ही ऑलराउंडर क्षमता का नजारा पेश कर दिया था। 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में अश्विन ने बल्ले से धमाका किया। मुंबई में खेले गए इस टेस्ट मैच में दाएं हाथ के इस ऑलराउंडर खिलाड़ी ने 118 गेंद में 15 चौके और 2 छक्कों से 103 रन की पारी खेली। हालांकि ये मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ।
4. 113 रन vs वेस्टइंडीज, नॉर्थ साउंड (2016)
भारतीय क्रिकेट टीम 2016 में वेस्टइंडीज के दौरे पर गई थी। जहां मेजबान टीम के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट मैच नॉर्थ साउंड में खेला गया। इस मैच में स्टार ऑलराउंडर अश्विन ने बेहतरीन पारी खेली थी। उन्हें छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने का मौका मिला और उन्होंने 12 चौको की मदद से 253 गेंद में 113 रन बनाए। इस मैच में विराट कोहली ने दोहरा शतक जड़ा था। भारत ने इस मैच को पारी और 92 रन से अपने नाम किया।
3. 106 रन vs इंग्लैंड, चेन्नई (2021)
चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में अश्विन ने साल 2021 में शानदार पारी खेली थी। इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में भारत ने एक वक्त सिर्फ 106 रन पर ही 6 विकेट खो दिए। इसके बाद 8वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए अश्विन ने मोर्चा संभाला और 144 गेंद में 106 रन की पारी खेल डाली। जिसमें 14 चौके और 1 छक्का शुमार रहा। इस मैच में भारत ने इंग्लैंड को 317 रन से करारी शिकस्त दी।
2. 124 रन vs वेस्टइंडीज, कोलकाता (2013)
भारतीय क्रिकेट टीम के इस दिग्गज खिलाड़ी अश्विन ने अपने बल्ले से कई बार बेहतरीन योगदान दिया है, जिसमें से एक यादगार पारी 2013 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली थी। कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज की पहली पारी में 234 रन के जवाब में 156 रन के स्कोर पर 6 विकेट गंवा दिए।
इसके बाद डेब्यूटंट रोहित शर्मा के साथ मिलकर अश्विन कमाल कर दिखाया। अश्विन ने अपने टेस्ट करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेलते हुए 210 गेंद में 11 चौको की मदद से 124 रन बनाए। वहीं रोहित शर्मा ने 177 रन की पारी खेली थी। इस मैच को भारत ने तीसरे ही दिन पारी और 51 रन से जीत लिया।
1. 118 रन vs वेस्टइंडीज, ग्रॉस आइलेट (2016)
रविचंद्रन अश्विन के करियर की सबसे बेहतरीन पारियों में से एक 2016 में वेस्टइंडीज के दौरे पर खेली गई 118 रन की पारी को मान सकते हैं। ग्रॉस आइलेट में खेले गए इस टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने एक वक्त सिर्फ 126 रन के स्कोर पर ही 5 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद नंबर-6 पर बैटिंग करने आए अश्विन ने 6 चौके और 1 छक्के की मदद से 297 गेंद में 118 रन बनाए। इस पारी से भारतीय टीम ने पहली पारी में 353 रन का स्कोर खड़ा किया और बाद में ये मैच 237 रन से जीता।
For more updates, follow Khel Now Cricket on Facebook, Twitter, Instagram, Youtube; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Whatsapp & Telegram.
- PKL 11: जयपुर पिंक पैंथर्स vs गुजरात जायंट्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: पटना पाइरेट्स vs बंगाल वारियर्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: भारत में प्रो कबड्डी 2024 फ्री में कब, कहां और कैसे देखें?
- PKL 11: फॉर्म और प्रदर्शन के आधार पर देंगे मौके, गुजरात जॉयंट्स के कोच ने नीरज कुमार को नहीं खिलाने के पीछे का कारण बताया
- TAM vs MUM Dream11 Prediction, कप्तान किसे चुनें, स्टार्टिंग 7, मैच 54, PKL 11
- PKL 11: भारत में प्रो कबड्डी 2024 फ्री में कब, कहां और कैसे देखें?
- PKL 11: फॉर्म और प्रदर्शन के आधार पर देंगे मौके, गुजरात जॉयंट्स के कोच ने नीरज कुमार को नहीं खिलाने के पीछे का कारण बताया
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 52 तक
- PKL 11: परदीप नरवाल की इंजरी पर बेंगलुरु बुल्स के कोच ने दिया बड़ा बयान, सभी दावों को मानने से किया साफ इंकार
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 50 तक