अनूप कुमार: विशाल भारद्वाज का बेहतरीन प्रदर्शन हमारे लिए अच्छा संकेत
(Courtesy : PKL )
भारत के पूर्व कप्तान ने स्टार डिफेंडर की तारीफ की|
प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के आठवें सीजन के 112 वें मैच में तेलुगु टाइटन्स को पुनेरी पलटन ने 51-31 के भारी अंतर से मात देने में सफलता प्राप्त की| यह पलटन की पीकेएल में इस सीजन 10वीं जीत है और इस जीत के साथ उसने अंक तालिका में सातवें स्थान पर पहुँचकर प्लेऑफ में पहुँचने की अपनी उम्मीदों को बरकरार रखा है| टीम के कोच अनूप कुमार इस जीत के बाद बेहद खुश नजर आएं|
पुणेरी पलटन ने अपने पहले हाफ में 22-15 की बढ़त बना ली थी और अंत तक अपने खेल के दबदबे को बनाए रखा| असलम ईनामदार के साथ-साथ पलटन की डिफेंस ने भी जीत में अपना इम्पॉर्टन्ट योगदान दिया| जीत के बाद खुशी जताते हुए टीम के कोच अनूप कुमार ने कहा, "हमारी टीम ने आज अच्छा खेला दिखाया है| तेलुगु टाइटन्स की टीम ने भी बढ़िया खेल दिखाया है लेकिन वे प्लेऑफ से लगभग बाहर हो चुके हैं|ऐसे में हमारी टीम ने उनपर दबाव बनाया और बढ़िया खेल खेला|
विशाल कर रहे हैं फॉर्म में वापसी
इस मैच में पुनेरी पलटन के लिए सबसे महत्वपूर्ण यह रहा कि उसके दिग्गज डिफेंडर विशाल भारद्वाज फॉर्म में वापसी करते हुए दिखे| इस मैच में शानदार खेल दिखते हुए विशाल ने छह अंक हासिल किए| उनके प्रदर्शन से अनूप कुमार बहुत ही खुश दिखे और प्रेस-कॉन्फ्रेंस में अपनी खुशी जाहीर करते हुए उन्होंने कहा, "विशाल का फॉर्म में आना हमारे लिए बहुत जरूरी है| आज उसने अच्छा खेला है और एक मैच में अच्छा खेलने से काफी कॉन्फिडेंस मिलेगा| विशाल का अच्छा खेलना हमारे लिए बहुत बढ़िया संकेत है|"
पलटन की तेलुगु टाइटन्स के ऊपर धमाकेदार जीत के बाद टीम के कोच ने फिजिओ की भी जमकर तारीफ की| अनूप कुमार ने कहा, "हमारा फिजिओ डॉ साजीन पीकेएल का सबसे अच्छा फिजिओ है और उसकी हाथों में जादू जैसा है|वह खिलाड़ियों की रिकवरी जल्दी करवाता है|"
- PKL 11 के प्लेऑफ का पूरा समीकरण, पांच स्पॉट के लिए इन टीमों के बीच लड़ाई
- PKL 11 के प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11: पटना पाइरेट्स vs पुनेरी पलटन मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: दबंग दिल्ली vs बंगाल वारियर्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- MUM vs UP Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 114, PKL 11
- PKL 11 के प्लेऑफ का पूरा समीकरण, पांच स्पॉट के लिए इन टीमों के बीच लड़ाई
- PKL 11 के प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11: टॉप पांच खिलाड़ी जो ग्रीन बैंड जीतने के प्रबल दावेदार हैं
- PKL 11 के प्लेऑफ से बाहर होने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा