Khel Now logo
HomeSportsPKL 11Live Score

क्रिकेट न्यूज

कानपुर टेस्ट में ऋषभ पंत करेंगे गेंदबाजी! वीडियो देख उड़ जाएंगे बांग्लादेशी खिलाड़ियों के होश

Published at :September 26, 2024 at 5:21 PM
Modified at :September 26, 2024 at 5:21 PM
Post Featured

Subhajit Chakraborty


ऋषभ पंत ने दूसरे टेस्ट से पहले नेट्स में शुभमन गिल के खिलाफ जमकर गेंदबाजी प्रैक्टिस की।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने दूसरे टेस्ट से पहले स्टार युवा बल्लेबाज शुभमन गिल के बैटिंग प्रैक्टिस का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। बता दें ये वीडियो बहुत खास है, क्योंकि इसमें गिल को जो गेंदबाज बैटिंग प्रैक्टिस कराते हुए नजर आ रहे हैं, वो और कोई नहीं बल्कि ऋषभ पंत हैं। भारतीय टीम के विस्फोटक बल्लेबाज और स्टार विकेटकीपर ऋषभ पंत ने कानपुर टेस्ट मैच से ठीक एक दिन पहले प्रैक्टिस सेशन के दौरान जमकर गेंदबाजी की और हर किसी को हैरान कर दिया।

दूसरे टेस्ट से पहले पंत का गेंदबाजी में हाथ आजमाना कहीं न कहीं बांग्लादेश को चिंता में डाल सकता है। पंत का ये मजेदार वीडियो काफी वायरल भी हो रहा है। इसमें पंत ने गिल को बीट भी किया है और गिल ने उनकी कुछ गेंदों पर करारे शॉट्स भी लगाए हैं। इसके अलावा वीडियो में केएल राहुल भी पंत से उनकी गेंदबाजी के बारे में पूछते हुए नजर आ रहे हैं।

तीसरे टेस्ट में ऋषभ पंत भी करेंगे गेंदबाजी?

आप जानते ही होंगे भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच दूसरा टेस्ट कानपुर में खेला जाएगा और कानपुर की पिच सपाट है। वहीं पिच को लेकर कुछ रिपोर्ट्स भी आई है, जिसमें कहा गया है कि पिच से आखिरी तीन दिनों में स्पिनर्स को काफी मदद मिलेगी। 

ऐसे में उम्मीद है कि भारतीय टीम इस मैच में एक एक्स्ट्रा स्पिनर के साथ उतरे। वहीं पंत की गेंदबाजी प्रैक्टिस को देखते हुए हर कोई इस सोच में पड़ गया है कि क्या वो भी इस मैच के दौरान हाथ घुमाते हुए नजर आएंगे। आप जानते ही होंगे गंभीर जब से हेड कोच बने हैं, तब से बल्लेबाज भी गेंदबाजी में अपना हाथ आजमा रहे हैं। अब क्या विकेटकीपर भी कुछ ऐसा ही करते हुए नजर आएंगे, ये देखना दिलचस्प होगा।

बता दें गिल ने जब प्रैक्टिस पूरी कर ली, तब उन्होंने पंत को जाकर कहा, “तगड़ी प्रैक्टिस करवाई थी तूने ऋषभ।” पहले टेस्ट में अश्विन और जडेजा की जोड़ी ने भारत की जीत में बड़ी भूमिका निभाई थी। अब दूसरे टेस्ट में उनके साथ-साथ अक्षर या कुलदीप में से किसी एक को मौका मिल सकता है। क्योंकि मैच कानपुर में है और ऐसे में एक एक्स्ट्रा स्पिनर की जरूरत पड़ेगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस मैच में कुलदीप के खेलने की ज्यादा संभावना है। हालांकि, इस टेस्ट में बारिश होने का खतरा भी है, अब क्या होगा इसका पता तो 27 तारीख को ही चलेगा।

For more updates, follow Khel Now Cricket on FacebookTwitterInstagramYoutube; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on WhatsappTelegram.

Latest News
Advertisement