जानिए: WWE Draft 2024 से जुड़ी हर एक छोटी से बड़ी बात
इस हफ्ते के स्मैकडाउन एपिसोड से होगी ड्राफ्ट की शुरूआत।
WWE Draft 2024 का पहला और दूसरा चरण क्रमशः अगले SmackDown और Raw एपिसोड में होने वाला है। आमतौर पर ड्राफ्ट में चैंपियंस समेत कई बड़े सुपरस्टार्स को इधर से उधर किया जाता है। WrestleMania 40 में ट्रिपल एच और स्टैफनी मैकमैहन ने कहा था कि WWE में एक नए युग की शुरुआत होने आ रही है, ऐसे में ड्राफ्ट बहुत खास साबित हो सकता है। अब आगामी ड्राफ्ट के लिए कंपनी ने नए नियम लागू किए हैं।
क्या होंगे WWE Draft 2024 के नियम?
आपको याद दिला दें कि पिछले साल SmackDown में हुए ड्राफ्ट के पहले चरण में 4 राउंड हुए और Raw में 6 राउंड्स हुए थे। अब 2024 के ड्राफ्ट के लिए बताया गया है कि SmackDown में होने वाले पहले चरण में 4 राउंड्स होंगे, जिनमें 16 सुपरस्टार्स को चुना जाएगा। दूसरी ओर Raw में होने वाले ड्राफ्ट के चरण में 24 सुपरस्टार्स ड्राफ्ट के लिए उपलब्ध होंगे, जिनके चयन के लिए 6 राउंड्स करवाए जाएंगे।
ड्राफ्ट में नियम बनाया गया है कि चैंपियंस अभी जिस ब्रांड में हैं वहीं रहेंगे। इसका मतलब अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन कोडी रोड्स, WWE विमेंस चैंपियन बेली और यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन लोगन पॉल SmackDown में परफॉर्म करने जारी रखेंगे।दूसरी ओर मौजूदा वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन डेमियन प्रीस्ट, विमेंस वर्ल्ड चैंपियन बैकी लिंच और इंटरकॉन्टिनेन्टल चैंपियन सैमी जेन Raw रोस्टर का हिस्सा बने रहेंगे। मगर विमेंस टैग टीम चैंपियंस काबुकी वॉरियर्स, ड्राफ्ट के लिए उपलब्ध होंगी, जो फिलहाल SmackDown ब्रांड का हिस्सा हैं।
ड्राफ्ट के पहले चरण में SmackDown को पहला सुपरस्टार चुनने का अवसर मिलेगा। दूसरी ओर अगले हफ्ते Raw में होने वाले दूसरे चरण में रेड ब्रांड को पहला सुपरस्टार चुनने का मौका मिलेगा। Backlash 2024 से अगले Raw एपिसोड में रोस्टर्स को लॉक कर दिया जाएगा, लेकिन उससे पहले रेसलर्स एक से दूसरे ब्रांड में अपीयरेंस देते हुए दिखाई दे सकते हैं। NXT सुपरस्टार्स भी ड्राफ्ट के लिए उपलब्ध रहेंगे।
ड्राफ्ट के बाद इस तारीख से नया रोस्टर होगा लागू
ड्राफ्ट में चुने गए सुपरस्टार्स को सोमवार, 6 मई से दोनों रोस्टर के लिए ऑफिशियल कर दिए जाएंगे। इसका मतलब है कि प्रत्येक ब्रांड के लिए सुपरस्टार की नई लाइनअप को बैकलैश फ्रांस इवेंट के दो दिन बाद टेलीविजन पर प्रदर्शित किया जाएगा। इससे फैंस को रोस्टर को समझने में आसानी मिलेगी, वहीं बैकलैश में सारी पूरानी राइवलरी खत्म हो जाएगी और इसके बाद नए रोस्टर के साथ नई स्टोरीलाइन का आगाज होगा।
For more updates, follow Khel Now on Facebook, Twitter, and Instagram; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Telegram.
- PKL 11 के प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11: पटना पाइरेट्स vs पुनेरी पलटन मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: दबंग दिल्ली vs बंगाल वारियर्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- MUM vs UP Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 114, PKL 11
- TAM vs JAI Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 113, PKL 11
- PKL 11 के प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11: टॉप पांच खिलाड़ी जो ग्रीन बैंड जीतने के प्रबल दावेदार हैं
- PKL 11 के प्लेऑफ से बाहर होने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा
- PKL 11: पवन सहरावत ने किया अपनी वापसी का ऐलान, दबंग दिल्ली के खिलाफ मचाने उतरेंगे कोहराम