WWE Bash in Berlin 2024 Results: Cody Rhodes की बादशाहत बरकरार, केविन ओवेंस को दी मात
केविन ओवेंस ने काफी कड़ी टक्कर दी लेकिन बाजी कोडी रोड्स ने मारी।
WWE Bash in Berlin 2024 में कोडी रोड्स (Cody Rhodes) ने केविन ओवेंस (Kevin Owens) को हराकर अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन कर लिया है। इस मुकाबले में जबरदस्त एक्शन देखने को मिला, हील टर्न के संकेत मिले, कई बार किकआउट देखा गया लेकिन अंत में रोड्स ने ओवेंस के खतरनाक मूव को काउंटर करने के बाद अपना फिनिशिंग मूव लगाया और पिन के जरिए क्लीन जीत दर्ज की।
इस अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच की शुरुआत में केविन ओवेंस हावी होते दिखे। वहीं कोडी रोड्स के चेहरे पर साफ नजर आ रहा था कि शायद उन्होंने ओवेंस को चैंपियनशिप मैच का ऑफर देकर बड़ी गलती कर दी है। ओवेंस ने रिंगसाइड पर स्प्लैश और रिंग के अंदर टॉप रोप से स्वान्टन बॉम्ब लगाकर भी सबको चौंका दिया था, लेकिन डिफेंडिंग चैंपियन रोड्स हार मानने को तैयार नहीं थे और कई बार ओवेंस द्वारा पिन के प्रयास पर किकआउट किया।
इस मैच में कोडी रोड्स को पैर में परेशानी होने लगी थी, लेकिन उसके बाद भी दोनों की भिड़ंत जारी रही। मुकाबला वहां समाप्त हुआ जब केविन ओवेंस स्वान्टन बॉम्ब लगाने वाले थे और जैसे ही उन्होंने टॉप रोप के ऊपर से छलांग लगाई तभी रोड्स ने अपने घुटने मोड़ लिए। इससे ओवेंस को काफी क्षति पहुंची और अगले ही पल कोडी ने क्रॉस रोड्स मूव लगाने के बाद अपने प्रतिद्वंदी को पिन करके क्लीन जीत प्राप्त की।
केविन ओवेंस ने दिए हील टर्न के संकेत
WWE Bash in Berlin 2024 से पूर्व केविन ओवेंस के हील टर्न के संकेत दिए गए थे। जर्मनी में हुए इस इवेंट में हालांकि ओवेंस ने हील टर्न तो नहीं लिया, लेकिन विलेन बनने के दोबारा संकेत जरूर दिए हैं। दरअसल मैच के दौरान जब कोडी रोड्स टॉप रोप के ऊपर से मूव लगाने की फिराक में थे, तब उन्हें पैर में चोट या खिंचाव आ गया था। रोड्स संघर्ष में थे, दूसरी ओर ओवेंस चोटिल चैंपियन पर अटैक करना चाहते थे लेकिन उन्होंने खुद को रोक लिया।
वहीं जब रिंगसाइड पर चोटिल होने के बावजूद रोड्स ने ओवेंस को धक्का दिया तब चैलेंजर ने द अमेरिकन नाइटमेयर के उसी चोटिल पैर को निशाना बनाकर भविष्य में हील बनने के पुख्ता संकेत दिए थे। मैच के बाद केविन ओवेंस ने कोडी रोड्स के प्रति सम्मान दिखाकर उनका हाथ ऊपर उठाया और उन्हें गले भी लगाया।
For more updates, follow Khel Now on Facebook, Twitter, and Instagram; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Telegram.
- तीन टीमें जिन्हें PKL 12 के लिए अपना हेड कोच बदलना चाहिए
- टॉप पांच भारतीय बल्लेबाज जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में लगाए हैं सबसे ज्यादा शतक
- उत्तराखंड में 38वें राष्ट्रीय खेलों का होगा आयोजन, 28 जनवरी से देश भर के खिलाड़ी मचाएंगे धमाल
- टॉप पांच भारतीय गेंदबाज जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में लिए हैं सबसे ज्यादा विकेट
- टॉप पांच भारतीय बल्लेबाज जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में बनाए हैं सबसे ज्यादा रन
- तीन टीमें जिन्हें PKL 12 के लिए अपना हेड कोच बदलना चाहिए
- टॉप पांच भारतीय बल्लेबाज जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में लगाए हैं सबसे ज्यादा शतक
- टॉप पांच भारतीय गेंदबाज जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में लिए हैं सबसे ज्यादा विकेट
- टॉप पांच भारतीय बल्लेबाज जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में बनाए हैं सबसे ज्यादा रन
- PKL 12 में खेलेंगे परदीप नरवाल! कबड्डी फैंस को मिल सकता है बड़ा सौगात