Khel Now logo
HomeSportsOLYMPICS 2024Live Score
Advertisement

WWE न्यूज

WWE SummerSlam के सभी मेन इवेंट्स और विजेताओं की लिस्ट

Published at :August 4, 2024 at 3:01 PM
Modified at :August 4, 2024 at 3:01 PM
Post Featured Image

(Courtesy : WWE)

Subhajit Chakraborty


SummerSlam के लंबे इतिहास में कई धमाकेदार मेन इवेंट मैच देखने को मिले हैं।

WWE SummerSlam की शुरुआत 1988 में हुई थी और इस साल इसका 37वां संस्करण आयोजित होने वाला है। समरस्लैम की जब से शुरूआत हुई है, तब से इस इवेंट की लोकप्रियता दिन-ब-दिन बढ़ती ही गई है। आप जानते ही होंगे समरस्लैम WWE का दूसरा सबसे बड़ा इवेंट है और रेसलमेनिया, रॉयल रंबल, सर्वाइवर सीरीज और मनी इन द बैंक समेत पूरे साल में आयोजित होने वाला पांचवा सबसे बड़ा आयोजन है।

बता दें WWE ने इस इवेंट को “गर्मियों की सबसे बड़ी पार्टी” का नाम दिया है, ये नाम इसलिए दिया गया क्योंकि गर्मियों के समय आयोजित होने वाले ये सबसे बड़ा इवेंट है। WWE ने अब तक कुल 36 समरस्लैम इवेंट आयोजित किए हैं, जिनमें कई ऐतिहासिक और रोचक घटनाएं हमें देखने को मिली। तो चलिए ऐसे में हम आपको इस आर्टिकल में WWE SummerSlam के अब तक के सभी मेन इवेंट में हुए मैचों के विजेताओं के बारे में बताते हैं।

क्रम संख्यासालमेन इवेंट में हुए मैचों कि लिस्टविजेता
11998स्पेशल गेस्ट रेफरी-जेसी “द बॉडी” वेंचुरा- द मेगा पॉवर्स (हल्क होगन और “माचो मैन” रैंडी सैवेज) vs द मेगा बक्स (आंद्रे द जाइंट और “मिलियन डॉलर मैन” टेड डिबाएस)द मेगा पॉवर्स (हल्क होगन और “माचो मैन” रैंडी सैवेज)
21989ब्रूटस बीफकेक और हल्क होगन बनाम रैंडी सैवेज और जीउसब्रूटस बीफकेक और हल्क होगन
31990स्टील केज WWF वर्ल्ड हैवीवेट चैम्पियनशिप मैच- द अल्टीमेट वॉरियर (चैंपियन) बनाम रेविशिंग रिक रूडद अल्टीमेट वॉरियर
41991स्पेशल गेस्ट रेफरी के रूप में सिड जस्टिस के साथ हैंडीकैप एलिमिनेशन मैच- हल्क होगन और द अल्टीमेट वॉरियर बनाम सर्जेंट, जनरल अदनान, और कर्नल मुस्तफाहल्क होगन और द अल्टीमेट वॉरियर
51992WWF इंटरकांटिनेंटल हैवीवेट चैंपियनशिप मैच- ब्रेट “द हिटमैन” हार्ट (चैंपियन) बनाम ब्रिटिश बुलडॉगब्रेट “द हिटमैन” हार्ट
61993WWF विश्व हैवीवेट चैंपियनशिप मैच- योकोज़ुना (चैंपियन) बनाम लेक्स लुगरलेक्स लुगर
71994द अंडरटेकर (पॉल बियरर के साथ) बनाम द अंडरटेकर (टेड डिबाएस के साथ)द अंडरटेकर (पॉल बियरर के साथ)
81995WWF विश्व हैवीवेट चैंपियनशिप मैच- डीजल (चैंपियन) बनाम किंग माबेलडीजल
91996WWF विश्व हैवीवेट चैंपियनशिप मैच- शॉन माइकल्स (चैंपियन) बनाम वाडरशॉन माइकल्स
101997स्पेशल गेस्ट रेफरी के रूप में शॉन माइकल्स के साथ विश्व हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए अंडरटेकर (चैंपियन) बनाम ब्रेट हार्टब्रेट हार्ट
111998WWF चैंपियनशिप मैच- स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन (चैंपियन) बनाम द अंडरटेकरस्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन
121999स्पेशल गेस्ट रेफरी के रूप में जेसी वेंचुरा के साथ ट्रिपल थ्रेट WWF चैंपियनशिप मैच – स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन (चैंपियन) बनाम मैनकाइंड बनाम ट्रिपल एचMankind
132000ट्रिपल थ्रेट WWF चैंपियनशिप मैच- द रॉक (चैंपियन) बनाम कर्ट एंगल बनाम ट्रिपल एचद रॉक
142001WCW चैंपियनशिप मैच- बुकर टी (चैंपियन) बनाम द रॉकद रॉक
152002WWE अनडिस्प्यूटेड चैंपियनशिप मैच- द रॉक (चैंपियन) बनाम ब्रॉक लैसनरब्रॉक लैसनर
162003विश्व हैवीवेट चैंपियनशिप एलिमिनेशन चैंबर मैच- ट्रिपल एच (चैंपियन) vs क्रिस जैरिको vs गोल्डबर्ग vs केविन नैश vs रैंडी ऑर्टन vs शॉन माइकल्सट्रिपल एच
172004विश्व हैवीवेट चैंपियनशिप मैच- क्रिस बेनोइट (चैंपियन) बनाम रैंडी ऑर्टनरैंडी ऑर्टन
182005हल्क होगन बनाम शॉन माइकल्सहल्क होगन
192006WWE चैंपियनशिप- एज (चैंपियन) बनाम जॉन सीनाएज
202007WWE चैंपियनशिप मैच- जॉन सीना (चैंपियन) बनाम रैंडी ऑर्टनजॉन सीना
212008हैल इन ए सेल मैच- एज बनाम द अंडरटेकरद अंडरटेकर
222009टेबल, लैडर और चेयर- विश्व हैवीवेट चैंपियनशिप मैच- जेफ हार्डी (चैंपियन) बनाम सीएम पंकसीएम पंक
2320107-ऑन-7 एलिमिनेशन टैग टीम मैच- टीम WWE (जॉन सीना, ब्रेट हार्ट, क्रिस जैरिको, डेनियल ब्रायन, एज, जॉन मॉरिसन और आर-ट्रुथ) vs द नेक्सस (वेड बैरेट, डैरेन यंग, ​​डेविड ओटुंगा, हीथ) स्लेटर, जस्टिन गेब्रियल, माइकल टार्वर, और स्किप शेफ़ील्ड)टीम WWE
242011स्पेशल गेस्ट रेफरी के रूप में ट्रिपल एच के साथ अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप – सीएम पंक (चैंपियन) बनाम जॉन सीना (चैंपियन)सीएम पंक
WWE चैंपियनशिप- सीएम पंक (चैंपियन) बनाम अल्बर्टो डेल रियो (मनी इन द बैंक कैश-इन मैच)अल्बर्टो डेल रियो
252012नो डिस्क्वालीफिकेशन मैच- ब्रॉक लैसनर बनाम ट्रिपल एचब्रॉक लैसनर
262013स्पेशल गेस्ट रेफरी के रूप में ट्रिपल एच, WWE चैंपियनशिप के लिए मैच- जॉन सीना (चैंपियन) बनाम डेनियल ब्रायनडेनियल ब्रायन
स्पेशल गेस्ट रेफरी के रूप में ट्रिपल एच के साथ WWE चैंपियनशिप – डेनियल ब्रायन (चैंपियन) बनाम रैंडी ऑर्टन (मनी इन द बैंक कैश-इन मैच)रैंडी ऑर्टन
272014WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप- जॉन सीना (चैंपियन) बनाम ब्रॉक लैसनरजॉन सीना
282015ब्रॉक लैसनर बनाम द अंडरटेकरद अंडरटेकर
292016ब्रॉक लैसनर बनाम रैंडी ऑर्टनब्रॉक लैसनर
302017WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप फैटल फोर-वे मैच- ब्रॉक लैसनर (चैंपियन) बनाम ब्रॉन स्ट्रोमैन बनाम रोमन रेंस बनाम समोआ जोब्रॉक लैसनर
312018WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच- ब्रॉक लैसनर (चैंपियन) बनाम रोमन रेंसरोमन रेंस
322019WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए ब्रॉक लैसनर (चैंपियन) बनाम सैथ रॉलिन्ससैथ रॉलिन्स
332020WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए फॉल्स काउंट एनीवेयर मैच में ब्रॉन स्ट्रोमैन (चैंपियन) बनाम “द फीन्ड” ब्रे वायट“द फीन्ड” ब्रे वायट
342021WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच- रोमन रेंस (चैंपियन) बनाम जॉन सीनारोमन रेंस
352022लास्ट मैन स्टैंडिंग- अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच- रोमन रेंस (चैंपियन) बनाम ब्रॉकरोमन रेंस
362023ट्राइबल कॉम्बैट मैच- रोमन रेंस (चैंपियन) बनाम जे उसो (अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप और ट्राइबल चीफ का दर्जा दांव पर)रोमन रेंस
372024ब्लडलाइन रूल्स मैच- कोडी रोड्स (चैंपियन) बनाम सोलो सिकोआ (अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के लिए)कोडी रोड्स

For more updates, follow Khel Now on Facebook, Twitter, and Instagram; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Telegram.

Latest News
Advertisement