PKL 9 : पटना पाइरेट्स की संभावित प्लेइंग 7 आगामी पीकेएल सीजन के लिए
(Courtesy : PKL)
तीन बार की चैंपियन टीम का रेडिंग डिपार्टमेंट इस बार कमजोर है।
प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के 9वें सीजन के दौरान पटना पाइरेट्स (Patna Pirates) की टीम पूरी तरह से बदली-बदली नजर आएगी। इसकी वजह ये है कि टीम से कई पुराने खिलाड़ी चले गए हैं और नए चेहरों को टीम में जगह दी गई है। वहीं टीम को चैंपियन बनाने वाले कोच राम मेहर सिंह भी पटना के साथ नहीं होंगे। ऐसे में पटना की टीम नए क्लेवर और नए फ्लेवर के साथ मैदान में उतरेगी और उनका परफॉर्मेंस कैसा रहता है ये देखने वाली बात होगी।
पटना ने पिछला सीजन पहले स्थान पर रहते हुए फिनिश किया था, लेकिन फाइनल में उन्हें दबंग दिल्ली के खिलाफ एक प्वाइंट से हार झेलनी पड़ी था। लीग की सबसे सफल टीम पटना नौवें सीजन में अपना दबदबा बनाने की कोशिश करेगी। पटना पाइरेट्स ने अभी तक PKL का खिताब तीन (सीजन 3, 4 और 5) बार जीता है।
पटना पाइरेट्स (Patna Pirates) ने पीकेएल ऑक्शन के दौरान कई बेहतरीन प्लेयर्स का चयन किया था। उन्होंने रोहित, मनीष, अनुज कुमार, नवीन शर्मा, रंजीत नायक, शिवम चौधरी, सुनील, सुशील गुलिया और विश्वास एस जैसे खिलाड़ियों को खरीदा। इसके अलावा उन्होंने मोहम्मदरेजा चियानेह, साजिन सी जैसे दिग्गज डिफेंडर्स को पहले ही रिटेन कर लिया था। सचिन तंवर एक बार फिर टीम का हिस्सा होंगे।
हम आपको बताते हैं कि पीकेएल-9 के दौरान पटना पाइरेट्स (Patna Pirates) की संभावित प्लेइंग 7 क्या हो सकती है।
रेडर्स
रेडिंग डिपार्टमेंट में एक बार फिर सबसे बड़ी जिम्मेदारी सचिन तंवर के ऊपर होगी। प्रशांत कुमार राय इस सीजन टीम का हिस्सा नहीं हैं और इसी वजह से सचिन तंवर टीम के मेन रेडर होंगे। उनका परफॉर्मेंस बीते सीजन काफी शानदार रहा था और इसी वजह से उनसे एक बार फिर बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद होगी। इसके अलावा रोहित गूलिया भी इस बार टीम का हिस्सा हैं और उनके ऊपर भी काफी दारोमदार होगा। वो टीम में सेकेंड रेडर की भूमिका निभा सकते हैं।
रेडिंग विभाग पिछले सीजन की तुलना में थोड़ा कमजोर दिखाई दे रहा है। इसीलिए सचिन और रोहित को उम्मीद से बढ़कर प्रदर्शन करना होगा। इसके अलावा तीसरे रेडर के तौर पर पटना पाइरेट्स (Patna Pirates) की टीम में सुशील गुलिया को शामिल किया जा सकता है। बीते सीजन वो जयपुर पिंक पैंथर्स का हिस्सा थे लेकिन उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिले थे।
डिफेंडर्स
मोहम्मदरेजा शादलू ने पिछले सीजन सबसे अधिक टैकल प्वाइंट्स लिए थे। उनके दमदार प्रदर्शन को देखते हुए पटना ने उन्हें रिटेन किया है। शादलू लेफ्ट कॉर्नर पर बहुत ही जबरदस्त खेलते हैं और पटना को उम्मीद होगी कि इस सीजन भी वह अच्छा प्रदर्शन करें। वहीं नीरज कुमार कुमार और सचिन को भी डिफेंस में मौका मिलने की पूरी उम्मीद है। नीरज ने भी बीते सीजन काफी प्रभावित किया था। साजिन चंद्रशेखर भी डिफेंस का अहम हिस्सा होंगे।
मोहम्मदरेजा शादलू के साथ पिछले सीजन पटना के डिफेंस को मजबूती प्रदान करने में उन्होंने अपनी अहम भूमिका अदा की थी। पटना पाइरेट्स (Patna Pirates) को अगर इस सीजन खिताब जीतना है, तो उसके लिए उनका डिफेंस ही एक बार फिर तुरुप का इक्का होने वाला है।
पीकेएल के 9वें सीजन के पटना पाइरेट्स की संभावित स्टार्टिंग 7
रेडर्स - सचिन तंवर, रोहित गूलिया और सुशील गुलिया।
डिफेंडर्स - मोहम्मदरेजा शादलू, नीरज कुमार, साजिन सी और शिवम चौधरी/सागर कुमार
- PKL 11: Patna Pirates vs Puneri Paltan Predicted 7, team news, head-to-head & free live stream
- PKL 11: Dabang Delhi vs Bengal Warriorz Predicted 7, team news, head-to-head & free live stream
- Patna Pirates vs Puneri Paltan: All time Head-to-Head record in Pro Kabaddi
- Dabang Delhi vs Bengal Warriorz: All time Head-to-Head record in Pro Kabaddi
- PKL 11 Live: Tamil Thalaivas vs Jaipur Pink Panthers | U Mumba vs UP Yoddhas