फीफा वर्ल्ड कप 2022 का आयोजन कहां होगा ?
कतर ने इससे पहले 1995 में अंडर-20 वर्ल्ड कप का आयोजन किया था।
फीफा वर्ल्ड कप 2022 का आगाज 20 नवंबर 2022 से होगा। इक्वाडोर के साथ कतर इस बार के फीफा वर्ल्ड कप की मेजबानी के लिए तैयारियों में जुटा हुआ है। पिछली बार फीफा वर्ल्ड कप का टाइटल फ्रांस ने अपने नाम किया था। उन्होंने फाइनल मुकाबले में क्रोएशिया को हराकर ट्रॉफी अपने नाम की थी। हालांकि इस बार अर्जेंटीना, इंग्लैंड और ब्राजील को फेवरिट माना जा रहा है। कतर को 2010 में ही फीफा वर्ल्ड कप की मेजबानी मिल गई थी। कतर ने चार और देशों को पीछे कर ये मेजबानी हासिल की थी जिसमें ऑस्ट्रेलिया, साउथ कोरिया, जापान और यूएसए जैसे बड़े देश शामिल थे।
स्टेडियम
फीफा वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट के आयोजन के लिए एक बेहतरीन इंफ्रास्ट्रक्चर की डिमांड होती है। कतर ने इस पर काफी काम किया है और वर्ल्ड कप के लिए कई सारे बेहतरीन स्टेडियम को तैयार किया है। आठ अलग-अलग स्टेडियम में कुल मिलाकर 65 मैचों का आयोजन होगा। पहले मैच का आयोजन अल बायत स्टेडियम में होगा जिसकी कैपेसिटी 60,000 दर्शकों की है। इस मैदान में ग्रुप स्टेज के पांच मुकाबले खेले जाएंगे और तीन नॉकआउट स्टेट मैचों का भी आयोजन होगा। इसके अलावा अन्य स्टेडियम की बात करें तो उसमें अल जैनब स्टेडियम, अहमद बिन अली स्टेडियम, खलीफा इंटरनेशनल स्टेडियम, एजुकेशन सिटी स्टेडियम, स्टेडियम 974 और अल थुमाना स्टेडियम हैं। इन मैदानों में भी ग्रुप स्टेज और नॉकआउट के मुकाबले खेले जाएंगे।
फाइनल मुकाला लुसैल स्टेडियम में खेला जाएगा जिसमें 80 हजार लोगों के बैठने की क्षमता है। इस स्टेडियम में ग्रुप स्टेज के पांच मुकाबले, राउंड 16 का एक मैच और क्वार्टरफाइनल और सेमीफाइनल मैच भी खेले जाएंगे।
टेंट होटल सिस्टम
कतर में होने वाले फीफा वर्ल्ड कप में इस बार एक खास चीज भी देखने को मिलेगी। विदेशी फैंस की सुविधा के लिए टेंट होटल सिस्टम का निर्माण किया जाएगा। ये टेंट डेजर्ट्स में स्थापित होंगे। आपको ये भी बता दें कि अल बायत स्टेडियम इसी स्ट्रक्चर से इंस्पायर है।
अब तक बिके इतने टिकट
18 अगस्त को फीफा ने ये ऐलान किया था कि अब तक वर्ल्ड कप के कुल 2.45 मिलियन टिकट बिक चुके हैं। इनमें से आधे से ज्यादा टिकट पांच से 16 जुलाई के बीच बिके थे। इससे पता चलता है कि इस बार फैंस काफी बढ़-चढ़कर मैच देखने आ रहे हैं।
कतर में फुटबॉल का इतिहास
कतर की टीम भले ही दिग्गज टीमों में से नहीं है लेकिन फुटबॉल वर्ल्ड में उनका नाम काफी पुराना है। फुटबॉल पहली बार कतर में 1940 में खेला गया था। पहला स्टेडियम दोहा स्टेडियम था जिसका उद्घाटन 1962 में हुआ था। 1970 के शुरूआत में कतर में यही एकमात्र ग्रास फुटबॉल पिच था। फरवरी 1973 में इस मैदान में ब्राजील के महान फुटबॉलर पेले ने भी आकर मैच खेला था। उस वक्त वो सैंटोस के लिए खेल रहे थे।
- HAR vs GUJ Dream11 Prediction, कप्तान किसे चुनें, स्टार्टिंग 7, मैच 40, PKL 11
- BEN vs DEL Dream11 Prediction, कप्तान किसे चुनें, स्टार्टिंग 7, मैच 39, PKL 11
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 38 तक
- PKL 11: हरियाणा स्टीलर्स vs गुजरात जायंट्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: बंगाल वारियर्स vs दबंग दिल्ली मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 38 तक
- PKL 11: हरियाणा स्टीलर्स vs गुजरात जायंट्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: बंगाल वारियर्स vs दबंग दिल्ली मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: 1000 रेड पाइंट्स मायने नहीं रखते अगर, जयपुर पिंक पैंथर्स के कप्तान अर्जुन देशवाल ने कही बड़ी बात
- PKL 11: नवीन कुमार की वापसी पर सामने आया बड़ा अपडेट, दबंग दिल्ली के कोच ने करारी हार के बाद किया खुलासा