ब्राजील टीम की सबसे ज्यादा पांच बार चैंपियन बनी है।
फीफा वर्ल्ड कप दुनिया की सबसे मशहूर और लोकप्रिय टूर्नामेंट्स में से एक है। इस टूर्नामेंट को पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा देखा और फॉलो किया जाता है। फीफा वर्ल्ड कप का आयोजन हर चार साल में एक बार होता है। इस टूर्नामेंट की शुरूआत 1930 में हुई थी और तबसे लेकर अभी तक ये हर चार साल पर खेला जाता रहा है। केवल 1942 और 1946 में सेकेंड वर्ल्ड वॉर की वजह से इसे रद्द कर दिया गया था।
फुटबॉल के इस महाकुंभ में हिस्सा लेने के लिए दुनिया भर के 200 से ज्यादा देशों ने फीफा वर्ल्ड कप 2022 के लिए क्वालीफाई करने की कोशिश की थी। हालांकि उनमें से केवल 32 टीमें ही क्वालीफाई कर पाईं। इस बार का वर्ल्ड कप कतर में होने वाला है और मेजबान देश होने की वजह से कतर को अपने आप ही क्वालीफिकेशन मिल गया। सभी फैंस भी अपनी पसंदीदा टीम को सपोर्ट करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। किसी भी देश के लिए फुटबॉल वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में खेलना काफी बड़ी उपलब्धि होती है। फ्रांस ने 2018 में हुए वर्ल्ड कप का टाइटल जीत था। हम आपको बताते हैं कि 1930 से लेकर 2018 तक किन-किन टीमों ने फीफा वर्ल्ड कप का खिताब जीता है।
फीफा वर्ल्ड कप जीतने वाली सभी टीमों की लिस्ट
1930 – उरुग्वे
1934 -इटली
1938 – इटली
1950 – उरुग्वे
1954 – वेस्ट जर्मनी
1958 – ब्राजील
1962 – ब्राजील
1966 – इंग्लैंड
1970 – ब्राजील
1974 – वेस्ट जर्मनी
1982 – इटली
1986 – अर्जेंटीन
1990 – वेस्ट जर्मनी
1994 – ब्राजील
1998 – फ्रांस
2002 – ब्राजील
2006 – इटली
2010 – स्पेन
2014 – जर्मनी
2018 – फ्रांस
For more updates, follow Khel Now on Facebook, Twitter, and Instagram and join our community on Telegram.