अशन कुमार को एशियाई खेलों के लिए भारतीय कबड्डी टीम का कोच नियुक्त किया जाएगा
तमिल थलाइवाज के मुख्य कोच के रूप में आने के बाद से उन्होंने टीम की किस्मत बदल दी है।
तमिल थलाइवाज के मुख्य कोच बनने के बाद अशन कुमार को 2022 में चीन में होने वाले एशियाई खेलों के लिये भारतीय टीम का कोच जाएगा। जे उदय कुमार से तमिल थलाइवाज के कोचिंग का कार्यकाल संभालने से पहले ही अशन कुमार को (AKFI) एमेच्योर कबड्डी फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा संपर्क किया गया था।
2018 एशियाई खेलो में भी वो भारतीय टीम के कोच रह चुके हैं।
अशन कुमार को तमिल थलाइवाज का कोच बनने से पहले टीम अंक तालिका में सबसे निचले पायदान पर थी जब उसके कोच उदय कुमार थे उन्होंने व्यक्तिगत परेशानी के कारण पद छोङा था। इसके बाद तमिल थलाइवाज की किस्मत ऐसी बदली कि लगातार पाँच मैचों मे उसने चार जीते और एक टाई किया।
द्रोणाचार्य और अर्जुन आवर्डी अशन कुमार को पीकेएल और राष्ट्रीय कबड्डी टीम को कोचिंग देने का बहुत अनुभव है। वह सीजन 6 पुनेरी पलटन के कोच रह चुके है और साथ ही वह ईरान और श्रीलंका कबड्डी टीम के साथ काम कर चुके है।
2018 में एशियाई खेलों में भारत ने कांस्य पदक जीता था ऐसा पहली बार हुआ था कि भारत स्वर्ण पदक नहीं जीत सका, उस समय भारतीय कबड्डी टीम के कोच अशन कुमार ही थे। वह खिलाड़ी के रूप में 1990 एशियाई खेलों के दौरान स्वर्ण पदक विजेता टीम के हिस्सा थे। 2018 की यह हार कई लोगों के लिये एक झटका थी खेलों के समाप्त होने के बाद उन्हें पद से हटा दिया गया था। स्थगित एशियाई खेलों का आयोजन अगले साल चीन में होना तय हुआ है। अबकी बार अशन कुमार के पास मौका है कोच के रूप स्वर्ण पदक जीतने का जिससे पिछली बार वह चूक गये थे।
अशन कुमार को तमिल थलाइवाज की कोचिंग देने के साथ-साथ पूरे लीग को गौर से देखना होगा जिससे भारतीय प्रतिभाओं की तलाश की जा सके और उन्हें तैयार किया जा सके। पवन सेहरावत जिनकी अभी सर्जरी हुई है, उन पर अशन की निगाहें और उनके रिहैब की निगरानी करेंगे। दरसल वह भारतीय टीम के मुल्यवान खिलाड़ी है और उनका एशियाई गेम्स में खेलना लगभग तय है।
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 112 तक
- PKL 11: टॉप पांच खिलाड़ी जो ग्रीन बैंड जीतने के प्रबल दावेदार हैं
- PKL 11 के प्लेऑफ से बाहर होने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11: यू मुम्बा vs यूपी योद्धा मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: तमिल थलाइवाज vs जयपुर पिंक पैंथर्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: टॉप पांच खिलाड़ी जो ग्रीन बैंड जीतने के प्रबल दावेदार हैं
- PKL 11 के प्लेऑफ से बाहर होने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा
- PKL 11: पवन सहरावत ने किया अपनी वापसी का ऐलान, दबंग दिल्ली के खिलाफ मचाने उतरेंगे कोहराम
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन