PKL 9: प्लेऑफ से बाहर हो चुकी पटना पाइरेट्स के सामने बेंगलुरू बुल्स की बड़ी चुनौती

(Courtesy : PKL)
तीन बार की चैंपियन टीम प्लेऑफ से बाहर हो गई है।
प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के 9वें सीजन का 124वां मुकाबला तीन बार की चैंपियन पटना पाइरेट्स और बेंगलुरू बुल्स के बीच खेला जाएगा। बेंगलुरू बुल्स ने इस सीजन काफी जबरदस्त प्रदर्शन किया है और वो प्लेऑफ में क्वालीफाई कर चुके हैं। टीम अगर पटना पाइरेट्स को हरा देती है तो फिर उनकी दावेदारी और भी मजबूत हो जाएगी। वहीं पटना पाइरेट्स की बात करें तो वो टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं। यू-मुम्बा के खिलाफ दबंग दिल्ली की जीत के बाद पटना पाइरेट्स के लिए सारे दरवाजे भी बंद हो गए। पटना पाइरेट्स ने अभी तक 7 मुकाबले जीते हैं और 10 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। अब टीम चाहेगी कि बचे हुए दो मैचों को जीतकर सम्मान के साथ विदाई ली जाए। मुकाबले से पहले जान लेते हैं कि दोनों टीमों का कॉम्बिनेशन क्या रह सकता है।
स्क्वाड
पटना पाइरेट्स
पाइरेट्स की टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है। पिछले मैच में मिली हार के बाद उनकी संभावनाएं खत्म हो गई हैं। टीम का परफॉर्मेंस इस सीजन बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा। व्यक्तिगत परफॉर्मेंस पर टीम ज्यादा निर्भर है और इसी वजह से उन्हें वो सफलता नहीं मिल पाती है जिसकी उन्हें जरूरत है। सचिन तंवर इस सीजन उस तरह का कमाल नहीं दिखा सके हैं जैसा पिछले सीजन दिखाया था। रोहित गूलिया ने जरूर दमखम दिखाया है और मोहम्मदरेजा चियानेह ने जरूर बेहतरीन काम किया है लेकिन उनको बाकी डिफेंडर्स से उस तरह का सपोर्ट नहीं मिल पा रहा है जैसा मिलना चाहिए। टीम को पिछले पांच में से चार मुकाबलों में लगातार हार का सामना करना पड़ा है। पटना को चाहिए कि वो अब अपने नए प्लेयर्स को भी आजमाएं, जिन्हें अभी तक मौका नहीं मिला है।
पटना पाइरेट्स की संभावित स्टार्टिंग सेवन -
सचिन, नीरज कुमार, साजिन सी, मोनू, रोहित गूलिया, नवीन शर्मा और मोहम्मदरेजा चियानेह।
बेंगलुरू बुल्स
बुल्स इस सीजन काफी अच्छा खेल दिखा रही है। बीच-बीच में कुछ झटके उन्हें जरूर लगे लेकिन इसके बावजूद टीम ने आसानी से प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है। टीम ने अपने पिछले मैच में शानदार फॉर्म में चल रही यूपी योद्धाज को हरा दिया और इससे उनका कॉन्फिडेंस जरूर काफी अच्छा हो गया होगा। बेंगलुरू बुल्स के लिए अच्छी बात ये है कि उनके डिफेंडर्स अब बेहतरीन फॉर्म में आ गए हैं। सौरभ नादंल, अमन और महेंद्र सिंह की तिकड़ी ने बेहतरीन काम किया है। पटना पाइरेट्स के खिलाफ जीत हासिल कर बेंगलुरू बुल्स अपनी स्थिति को और मजबूत करना चाहेगी। टीम के पास बेहतरीन मौका है और भरत और विकाश कंडोला जैसे रेडर इस काम को बखूबी अंजाम दे सकते हैं। प्लेइंग सेवन में बदलाव की संभावना कम ही है।
बेंगलुरू बुल्स की संभावित स्टार्टिंग सेवन -
विकाश कंडोला, मयूर कदम, महेंद्र सिंह, भरत, नीरज नरवाल, सौरभ नांदल और अमन।
दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड आंकड़े
पटना पाइरेट्स और बेंगलुरू बुल्स के बीच पीकेएल में अभी तक कुल मिलाकर 20 मुकाबले खेले गए हैं। इस दौरान पटना पाइरेट्स ने 12 और बेंगलुरू बुल्स को सिर्फ पांच ही मैचों में जीत मिली है। वहीं तीन मैच दोनों टीमों के बीच टाई रहा है।
इन खिलाड़ियों पर होंगी निगाहें
बेंगलुरू बुल्स की टीम में सारी निगाहें भरत पर होंगी क्योंकि वो लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। इसके अलावा डिफेंडर्स से भी बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद होगी। वहीं पटना पाइरेट्स की टीम मोहम्मदरेजा चियानेह, सचिन तंवर और रोहित गूलिया से बेहतर परफॉर्मेंस की उम्मीद करेगी।
सफलता का मंत्र
पटना की जीत के लिए जरूरी है कि डिफेंस में अन्य खिलाड़ी भी मोहम्मदरेजा चियानेह को सपोर्ट करें। किसी एक डिफेंडर्स के भरोसे आप नहीं जीत सकते हैं। वहीं रोहित गूलिया और सचिन तंवर का भी एकसाथ चलना जरूरी है। वहीं बेंगलुरू बुल्स के लिए जरूरी है कि भरत के अलावा बाकी रेडर्स भी प्वॉइंट्स लेकर आएं।
फैंटेसी के लिए टीम
भरत, सचिन तंवर, नीरज नरवाल, अमन, सौरभ नांदल, मोहम्मदरेजा चियानेह और नीरज कुमार।
क्या आप जानते हैं ?
पटना पाइरेट्स की टीम तीन बार पीकेएल का टाइटल जीत चुकी है। वहीं बेंगलुरू बुल्स ने एक बार टाइटल जीता है और इस बार भी उनके पास मौका रहेगा।
पटना पाइरेट्स और बेंगलुरू बुल्स के बीच मैच आप कहां देख सकते हैं ?
दोनों टीमों के बीच आप ये मुकाबला टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं। इसके अलावा हॉटस्टार पर भी मुकाबलों का प्रसारण होगा।
- PKL: पांच मौजूदा खिलाड़ी जिनके नाम दर्ज है सबसे ज्यादा ट्रॉफी जीतने का रिकॉर्ड
- अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के मारने वाले टॉप पांच बल्लेबाज
- IPL इतिहास में RCB के कप्तान बने सभी खिलाड़ियों की लिस्ट
- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम में हुए पांच बड़े फेरबदल
- IND vs ENG 2025: सबसे ज्यादा रन और विकेट, तीसरे वनडे मैच के बाद
- PKL: पांच मौजूदा खिलाड़ी जिनके नाम दर्ज है सबसे ज्यादा ट्रॉफी जीतने का रिकॉर्ड
- अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के मारने वाले टॉप पांच बल्लेबाज
- IPL इतिहास में RCB के कप्तान बने सभी खिलाड़ियों की लिस्ट
- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम में हुए पांच बड़े फेरबदल
- चैंपियंस ट्रॉफी 2025: सभी आठ टीमों की अपडेटेड स्क्वॉड