ऑल इंडिया सिविल सर्विसेज कबड्डी टूर्नामेंट 2023: तारीख, ग्रुप और टीमें
टूर्नामेंट में कई राज्यों की टीमें हिस्सा ले रही हैं।
ऑल इंडिया सिविल सर्विसेज कबड्डी टूर्नामेंट 2022-23 का आगाज देहरादून में हो गया है। गवर्नमेंट ऑफ उत्तराखंड के साथ मिलकर सेंट्रल सिविल सर्विसेज कल्चरल एंड स्पोर्ट्स बोर्ड इसका आयोजन करा रहा है। मेंस और वुमेंस टीमों के लिए नियम क्या होंगे इसको लेकर भी नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है।
ऑल इंडिया सिविल सर्विसेज कबड्डी टूर्नामेंट 2022-23 का शेड्यूल
सिविल सर्विसेज कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन 20 फरवरी से लेकर 24 फरवरी तक होगा। इस दौरान मेंस और वुमेंस दोनों टीमों के मुकाबले खेले जाएंगे। टीमों की अगर बात करें तो मेंस टीम में कुल 14 खिलाड़ी होंगे। इसके अलावा एक कोच और एक मैनेजर होगा। इस तरह कुल मिलाकर 16 सदस्यों की एक टीम होगी। वुमेंस टीम का भी फॉर्मेट इसी तरह का होगा। सभी मुकाबले देहरादून के न्यू मल्टी परपज हॉल में खेले जाएंगे। इस टूर्नामेंट के लिए एंट्री की आखिरी तारीख 15 फरवरी ही थी। हर एक टीम अपने साथ दो फ्लैग ला सकती है जो उनके राज्य या रीजनल स्पोर्ट्स बोर्ड का प्रतिनिधित्व करते हों। इसके अलावा सभी सदस्यों को कोविड गाइडलाइन का भी पालन करना होगा।
मेंस टीम के ग्रुप और उसमें शामिल टीमें
पूल ए - हरियाणा, महाराष्ट्र, एनसीटी दिल्ली और छत्तीसगढ़।
पूल बी -गोवा, गुजरात, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड।
पूल सी - पुद्दुचेरी, ओडिशा, तेलंगाना और आंध्रा प्रदेश।
पूल डी - राजस्थान, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक और केरल।
पूल ई - सीएस दिल्ली, आरएसबी हैदराबाद, आरएसबी अहमदाबाद और आरएसबी कोलकाता।
पूल एफ - आरएसबी चेन्नई, आरएसबी बेंगलुरू, आरएसबी भुवनेश्वर, आरएसबी देहरादून और आरएसबी मुंबई।
वुमेंस टीमों का ग्रुप
पूल ए - हरियाणा, राजस्थान, महाराष्ट्र, हिमाचल प्रदेश और तेलंगाना।
पूल बी - सीएस दिल्ली, ओडिशा, बिहार, कर्नाटक और केरल।
पूल सी - उत्तराखंड, गुजरात, पुद्दुचेरी और आंध्र प्रदेश।
पूल डी - आरएसबी जयपुर, आरएसबी कोलकाता, पंजाब, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश।
आपको बता दें कि इस टूर्नामेंट में कबड्डी के कई बड़े सितारे खेलते हुए नजर आते हैं और इसी वजह से हर एक कबड्डी फैंस की निगाहें इस टूर्नामेंट पर होती हैं। हर कोई इस टूर्नामेंट को काफी फॉलो करता है। इस बार भी कई रोमांचक मुकाबले फैंस को देखने को मिल सकते हैं।
- UP vs BEN Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 108, PKL 11
- DEL vs TEL Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 107, PKL 11
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 106 तक
- PKL 11: यूपी योद्धा vs बंगाल वारियर्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: दबंग दिल्ली vs तेलुगु टाइटंस मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: पांच रेडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: अशोक शिंदे बने पुनेरी पलटन के नए हेड कोच, टीम की नैया पार लगाने का होगा दारोमदार
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 94 तक
- PKL 11: मनिंदर सिंह बंगाल वॉरियर्स के रीढ़ की हड्डी हैं, शानदार जीत के बाद फजल अत्राचली ने कही बड़ी बात