Asian Kabaddi Championship Final 2023: भारत ने ईरान पर हासिल की फतह
टीम इंडिया ने अपने खिताब को बरकरार रखा है।
भारत ने Asian Kabaddi Championship 2023 का टाइटल अपने नाम कर लिया है। फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने ईरान को 42-32 के अंतर से हराया। भारत के लिए कप्तान पवन सेहरावत, असलम ईनामदार, अर्जुन देशवाल और सुरजीत सिंह जैसे खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। भारत का एशियन कबड्डी चैंपियनशिप में ये आठवां गोल्ड मेडल है। इसके साथ ही टीम इंडिया ने ईरान से एशियन गेम्स के फाइनल में मिली हार का बदला भी चुकता कर लिया।
मैच की अगर बात करें तो पवन सेहरावत को पहली ही रेड में टैकल कर लिया गया और ईरान ने काफी अच्छी शुरूआत की। इसके बाद बोनस भी ईरान ने लिया और दो प्वॉइंट की बढ़त बना ली। भारत के लिए असलम ईनामदार ने प्वॉइंट लाकर खाता खोला। शुरूआत में भारतीय टीम के डिफेंस ने संभलकर खेला और ईरान को आसानी से बोनस प्वॉइंट्स दे दिए। टीम ने टैकल करने की ज्यादा कोशिश नहीं की। हालांकि पांच मिनट के बाद सुरजीत और प्रवेश की जोड़ी ने डिफेंस में टीम को पहला प्वॉइंट दिलाया और बेहतरीन ब्लॉक किया।
पहले हाफ में पवन सेहरावत ने दिखाया जबरदस्त खेल
जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता गया भारतीय टीम रेडिंग और डिफेंस दोनों में लय में आती गई और फिर धीरे-धीरे बढ़त भी हासिल की। 11वें मिनट में पवन सेहरावत ने एक ही रेड में ईरान को ऑल आउट कर दिया और भारतीय टीम ने बड़ी बढ़त हासिल कर ली। पहले हाफ में अर्जुन देशवाल को रेडिंग का ज्यादा मौका नहीं मिला। हालांकि उन्हें पहले हाफ के आखिर में रेड का मौका मिला और उन्होंने सुपर रेड कर दिया। इसके बाद एक और बार भारत ने ईरान को ऑल आउट दिया। इसके साथ ही पहले हाफ में ही भारतीय टीम ने एक बड़ी बढ़त हासिल कर ली। पहले हाफ में स्कोर 23-11 का रहा।
मोहम्मदरेजा शार्दलू ने दूसरे हाफ में भारतीय टीम पर किया काउंटर अटैक
दूसरे हाफ में पवन सेहरावत ने रेड में लगातार प्वॉइंट लाकर टीम को अच्छी शुरूआत दिलाई लेकिन उनको सुपर टैकल करके ईरान ने अच्छी वापसी की। हालांकि पवन सेहरावत ने जल्द ही इसका बदला ले लिया और ईरान को ऑल आउट दे दिया। इसके बाद अर्जुन देशवाल को सब्सीट्यूट करके मोहित गोयत को मौका दिया।
भारत ने दूसरे हाफ के पहले 6 मिनट में ही 10 प्वॉइंट लाकर काफी तेज शुरूआत की और पिछले मैच वाली गलती नहीं की। मोहम्मदरेजा शार्दलू ने इसके बाद ईरान की मैच में वापसी कराई और एक ही रेड में पांच प्वॉइंट लाकर भारत को ऑल आउट कर दिया और स्कोर 34-23 हो गया। शार्दलू काफी खतरनाक साबित हुए और लगातार प्वॉइंट्स लाते रहे। शार्दलू ने अपने दमदार गेम से पूरे मैच का नक्शा ही पलट दिया लेकिन भारतीय टीम ने लगातार अपनी बढ़त बरकरार रखी और आखिर में जीत हासिल की।
- टॉप पांच भारतीय गेंदबाज जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में लिए हैं सबसे ज्यादा विकेट
- टॉप पांच भारतीय बल्लेबाज जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में बनाए हैं सबसे ज्यादा रन
- PKL 12 में खेलेंगे परदीप नरवाल! कबड्डी फैंस को मिल सकता है बड़ा सौगात
- PKL 11 सीजन अवॉर्ड्स जीतने वाले सभी खिलाड़ियों की लिस्ट
- PKL 11: टॉप 10 डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 में लिए हैं सबसे ज्यादा टैकल पॉइंट्स
- टॉप पांच भारतीय गेंदबाज जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में लिए हैं सबसे ज्यादा विकेट
- टॉप पांच भारतीय बल्लेबाज जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में बनाए हैं सबसे ज्यादा रन
- PKL 12 में खेलेंगे परदीप नरवाल! कबड्डी फैंस को मिल सकता है बड़ा सौगात
- PKL 11 सीजन अवॉर्ड्स जीतने वाले सभी खिलाड़ियों की लिस्ट
- PKL 11: टॉप 10 डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 में लिए हैं सबसे ज्यादा टैकल पॉइंट्स