Asian Games की तैयारियों के लिए पटना में लगा Kabaddi कैंप, तीन दिग्गज कोच मौजूद
इस बार भारतीय मेंस टीम में कई दिग्गज खिलाड़ी मौजूद हैं।
एशियन गेम्स के लिए भारतीय Kabaddi टीम का कैंप पटना में लग गया है। खास बात ये है कि इस कैंप में तीन दिग्गज कोच मौजूद हैं। संजीव बालियान, ई भास्करन और अशन कुमार इस कैंप में कोच के रूप में मौजूद हैं और इनकी निगरानी में ही सभी खिलाड़ी प्रैक्टिस करेंगे और फिर फाइनल सेलेक्शन किया जाएगा। संजीव बालियान, ई भास्करन और अशन कुमार पीकेएल के 9वें सीजन के दौरान भी अपनी-अपनी टीमों की कोचिंग करते नजर आए थे। अशन कुमार की कोचिंग में तमिल थलाइवाज ने काफी जबरदस्त प्रदर्शन किया था और पहली बार पीकेएल इतिहास के सेमीफाइनल में जगह बनाई थी।
एशियन गेम्स के लिए अगर भारत की संभावित टीम की बात करें तो इसमें कई दिग्गज नाम मौजूद हैं। अर्जुन देशवाल, असलम ईनामदार, दीपक हूडा, मोहित गोयत, नितेश कुमार और सिद्धार्थ देसाई जैसे दिग्गज इस संभावित टीम का हिस्सा हैं। हालांकि सिद्धार्थ देसाई के फिटनेस पर सबकुछ डिपेंड करेगा कि वो फिट रहते हैं या नहीं। हम आपको नीचे जो नाम बताने जा रहे हैं वो सभी खिलाड़ी कैंप का हिस्सा होंगे और इनमें से ही अंतिम टीम का ऐलान किया जाएगा।
एशियन गेम्स के लिए भारत की संभावित मेंस टीम इस प्रकार है
अभिषेक मनोकरन, अर्जुन देशवाल, असलम इनामदार, दीपक हूडा, गिरीश एर्नाक, जयदीप, महेंद्र सिंह, मनिंदर सिंह, मोहित गोयत, नवीन कुमार, नितेश कुमार, पंकज मोहित, परदीप नरवाल, प्रवेश भैंसवाल , पवन कुमार, रविंदर पहल, सचिन तंवर, सागर बी कृष्ण, शुभम, सुनील कुमार, सुरजीत, विजय मलिक, विकाश कंडोला, विशाल भारद्वाज, नितिन रावल, आकाश शिंदे, शंकर गदई, मोहित नांदल, सुरेंदर नाडा, सौरभ नांदल, मीतू शर्मा, सुरेंदर गिल, शुभम बालियान, मोहित के, मंजीत दहिया, राकेश सुंगरोया, दुर्गेश कुमार, रोहित कुमार, अभिषेक सिंह और अबिनेश नादराजन।
आपको बता दें कि पिछले एशियन गेम्स में भारत की पुरुष और महिला दोनों ही टीमें गोल्ड मेडल जीतने में नाकाम रही थीं। लंबे अरसे बाद भारत की बादशाहत खत्म हुई थी। ऐसे में यह एशियन गेम्स भारत के लिए काफी अहम है जहां उन्हें अपना वर्चस्व साबित करना है।
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा
- PKL 11: पवन सहरावत ने किया अपनी वापसी का ऐलान, दबंग दिल्ली के खिलाफ मचाने उतरेंगे कोहराम
- UP vs BEN Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 108, PKL 11
- DEL vs TEL Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 107, PKL 11
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 106 तक
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा
- PKL 11: पवन सहरावत ने किया अपनी वापसी का ऐलान, दबंग दिल्ली के खिलाफ मचाने उतरेंगे कोहराम
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: पांच रेडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: अशोक शिंदे बने पुनेरी पलटन के नए हेड कोच, टीम की नैया पार लगाने का होगा दारोमदार