Khel Now logo
HomeSportsPKL 11Live Score

क्रिकेट न्यूज

IPL 2023: RR VS PBKS: दूसरी जीत पक्की करने आमने-सामने होंगी Rajasthan Royals और Punjab Kings की टीमें

Published at :April 5, 2023 at 1:35 AM
Modified at :April 5, 2023 at 1:45 AM
Post Featured Image

Subhajit Chakraborty


दोनों टीमों के सामने जीत का सिलसिला बरकरार रखने की चुनौती। 

आईपीएल (IPL) 2023 के 8 वें गेम में, Rajasthan Royals और Punjab Kings के बीच भिड़ंत होने वाली है. इस मुकाबले में दोनों ही टीम अपने जीत का सिलसिला बरकरार रखने के इरादे से उतरेगी. Rajasthan Royals ने अपने पहले मैच में SRH को 72 रन के बड़े मार्जिन से हराया था, वहीं पंजाब ने KKR के खिलाफ डकवर्थ लुईस नियम के चलते 7 रन से मैच अपने नाम कर लिया था. गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में कल शाम 07:30 बजे से इस मैच का आगाज होगा. बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम दो मैचों के लिए राजस्थान का होम ग्राउंड है.

कौन किस पर पड़ सकता है भारी

Rajasthan Royals के टॉप 3 बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर और कप्तान संजू सैमसन ने पहले ही मैच में तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जड़े थे, साथ ही अच्छे फॉर्म में होने के संकेत भी सबको दे दिए थे. इसके अलावा गेंदबाजी में युजवेंद्र चहल और ट्रेंट बोल्ट ने कहर बरपाया था. चहल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 17 रन देकर 4 विकेट हासिल किए थे. जिसके साथ वह आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच गए थे. इसके अलावा ट्रेंट बोल्ट ने भी किफायती गेंदबाजी करते हुए दो विकेट चटकाए थे. हालांकि राजस्थान का मिडल ऑर्डर उतना कुछ खास नहीं कर पाया देवदत्त पडिक्कल और रियान पराग सस्ते में आउट हो गए थे.

बात अगर Punjab Kings की करें तो उनके पहले मैच में टॉप ऑर्डर ने सभी को बहुत प्रभावित किया था. भानुका राजपक्षे ने आईपीएल में अपना पहला अर्धशतक जड़ा और कप्तान शिखर धवन ने भी 40 रनों की अहम पारी खेली थी. इस मुकाबले में टीम को सैम कुरेन से एक ऑलराउंडर पारी की उम्मीद रहेगी , जिन्होंने पहले मैच में ताबड़तोड़ 26 रन बनाने के साथ एक विकेट भी हासिल किया था. कुरेन का साथ देंगे सिकंदर रजा जिन्होंने आईपीएल डेब्यू में एक विकेट चटकाने के अलावा 16 रन बनाए थे. गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह ने पहले मैच में 19 रन देकर 3 विकेट झटके थे.

ऐसे में यह तो तय है कि इन दोनों के बीच कल का मैच काफी जबरदस्त देखने को मिलेगा. क्योंकि दोनों ही टीम जीतने के लिए एक दूसरे को कड़ी टक्कर देंगी.

किन खिलाड़ियों पर होंगी निगाहें? 

Rajasthan Royals

इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज जोस बटलर RR के सबसे बड़े ट्रंप कार्ड हैं, और यह चीज उन्होंने पिछले मैच में ही अपने विस्फोटक बल्लेबाजी से साबित कर दिया था. उन्होंने 22 गेंदों में 54 रनों की तूफानी पारी खेल कर RR को एक बड़े टोटल तक पहुंचने में मदद की. इसलिए इस मैच में भी सभी फैंस को उनसे बहुत उम्मीद होगी की वो एक बड़ी और तूफानी पारी खेले. 

Punjab Kings

पंजाब की बात करें तो उनके कप्तान शिखर धवन पर सभी की नजरें होंगी की वो किस तरह इस मैच में अपनी टीम को लीड करते हैं, साथ ही किस तरह शुरुआत में आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए एक बड़ी पारी खेलते है. गब्बर भी पिछले मैच की कसर इस मैच में पूरा करना चाहेंगे.

हेड टू हेड रिकॉर्ड

Rajasthan Royals और Punjab Kings के बीच कुल 24 मुकाबले अभी तक आईपीएल के 16 सीजन में खेले गए हैं, जिसमें सैमसन की टीम का पलड़ा थोड़ा भारी रहा है. राजस्थान ने 14 और पंजाब ने 10 मैच में जीत हासिल की है. पिछले 5 मैच की बात की जाए तो राजस्थान ने 4 और पंजाब ने सिर्फ 1 मैच जीता है. ऐसे में देखना यह बनता है कि क्या राजस्थान अपने दबदबे को बरकरार रखेगी, या फिर इस बार पंजाब बाजी मारेगा.

इस तरह से देख सकते हैं मुकाबले को लाइव

आईपीएल 2023 में दर्शकों के लिए मुकाबलों का मजा लेना बिल्कुल नया अनुभव होने वाला है। क्योंकि इस साल पहली बार टीवी और डिजिटल माध्यम पर 2 अलग-अलग ब्रॉडकास्टर ने अधिकार अपने नाम किए हैं। अगर आप टेलीविजन पर राजस्थान बनाम पंजाब का मुकाबला देखना चाहते हैं तो आपकी तलाश स्टार स्पोर्ट्स पर जाकर खत्म होगी। ठीक इसी प्रकार डिजिटल उपभोक्ताओं के लिए जियो सिनेमा का प्लेटफ़ॉर्म तैयार है। जहां आप फ्री में आईपीएल 2023 के सभी मैच देख सकते हैं।

इस प्रकार की हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग XI

Punjab Kings: प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), शिखर धवन (कप्तान), भानुका राजपक्षे, जितेश शर्मा, सिकंदर रजा, सैम कुरेन, शाहरुख खान, नाथन एलिस, हरप्रीत बरार, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह.

Rajasthan Royals: जोस बटलर (विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, जेसन होल्डर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, केएम आसिफ, युजवेंद्र चहल

For more updates, follow Khel Now on FacebookTwitter, and Instagram and join our community on Telegram.

Latest News
Advertisement