Khel Now logo
HomeSportsPKL 11Live Score

क्रिकेट न्यूज

IPL 2023: RCB vs MI: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस के मैच में रनों के बारिश की उम्मीद, कौन पड़ेगा किस पर भारी

Published at :April 2, 2023 at 7:19 AM
Modified at :April 2, 2023 at 7:21 PM
Post Featured Image

Subhajit Chakraborty


कल की भिड़ंत में रनों की हो सकती है बारिश।

आईपीएल (IPL) 2023 का पांचवां मैच 2 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा. यह मुकाबला बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होगा. यह मैच इस सीजन का दूसरा डबल हेडर मुकाबला होने वाला है, जिसकी शुरुआत शाम 7:30 बजे से हो जाएगी. पिछले सीजन बैंगलोर अच्छा खेलते हुए प्लेऑफ में अपनी जगह बनाने में कामयाब हो गई थी, लेकिन फाइनल में पहुंचकर ट्रॉफी जीतने का उनका सपना अधूरा ही रह गया था. इस बार आरसीबी अपने सिर पर ताज रखने के सपने को पूरा करना चाहेगी. वहीं मुंबई इस सीजन अच्छा प्रदर्शन करने के इरादे से उतरेगी.

कौन किस पर पड़ सकता है भारी?

आरसीबी की टीम ने पिछले कुछ सीजन से आईपीएल में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है. बीते तीन सीजन से बेंगलोर की टीम ने लगातार प्लेऑफ में अपनी जगह बनाई है. वहीं आईपीएल 2022 में मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन बेहद शर्मनाक रहा था. बीते सीजन मुंबई की टीम 14 में से चार मैच ही जीत पाई थी. लेकिन इस सीजन में मुंबई की टीम पहले से बेहतर नजर आ रही है. 2 अप्रैल को बैंगलौर और मुंबई के बीच होने वाले मैच में दोनों टीमों के बीच जोरदार मुकाबला देखने को मिलेगा. इस सीजन दोनों ही टीम तगड़ी हैं, पर इस मैच में MI का पलड़ा आरसीबी से ज्यादा नजर आता है.

किन खिलाड़ियों पर होगी सभी की निगाहें?

बैंगलोर 

आरसीबी की बात करें तो उनके अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली पर सभी की निगाहें होंगी, सभी चाहेंगे की विराट एक आतिशी पारी खेले. कोहली ने भारत के लिए अपने पिछले कुछ सीमित ओवर मैचों में शानदार प्रदर्शन किया है, अब उसी प्रदर्शन को आरसीबी की जर्सी पहन कर अमल में लाने की जरूरत है. उन्होंने 2022 सीजन में 16 मैचों में 341 रन बनाए.

मुंबई 

बात अगर मुंबई की करें तो सूर्यकुमार यादव से सभी को बहुत उम्मीदें होंगी. सभी चाहेंगे की सूर्य एक ताबड़तोड़ और बड़ी पारी खेले. पिछले टी- 20 सीरीज में सूर्य की चमक फीकी पड़ गई थी, तीनों मैचों में उनके बल्ले से एक भी रन नहीं निकलें. अगर मुंबई को इस सीजन अच्छा प्रदर्शन करना है, तो SKY के बल्ले से रन निकलना बहुत जरूरी बन जाता है.

RCB vs MI हेड टू हेड

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस के बीच खेले जाने वाले आईपीएल मैचों के ओवर ऑल आंकड़े देखे जाएं तो मुंबई की टीम भारी पड़ी है. अब तक दोनों टीमों के बीच 30 मैच खेले गए हैं जिनमें आरसीबी ने 13 और मुंबई ने 17 मैच जीते हैं. लेकिन पिछले 5 मैचों को अगर देखा जाए तो मुंबई की टीम सिर्फ एक मुकाबला जीत पाई है. 

कुछ इस तरह से देख सकते हैं मुकाबले को लाइव

आईपीएल 2023 में दर्शकों के लिए मुकाबलों का मजा लेना बिल्कुल नया अनुभव होने वाला है। क्योंकि इस साल पहली बार टीवी और डिजिटल माध्यम पर 2 अलग-अलग ब्रॉडकास्टर ने अधिकार अपने नाम किए हैं। अगर आप टेलीविजन पर लखनऊ बनाम दिल्ली मुकाबला देखना चाहते हैं तो आपकी तलाश स्टार स्पोर्ट्स पर जाकर खत्म होगी। ठीक इसी प्रकार डिजिटल उपभोक्ताओं के लिए जियो सिनेमा का प्लेटफ़ॉर्म तैयार है। जहां आप फ्री में आईपीएल 2023 के सभी मैच देख सकते हैं।

इस प्रकार की हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग XI

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), फिन एलन, विराट कोहली, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), डेविड विली, शाहबाज़ अहमद, हर्षल पटेल, रीस टॉपले, मोहम्मद सिराज, कर्ण शर्मा।

मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (C), कैमरन ग्रीन, इशान किशन (WK), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, टिम डेविड, ऋतिक शौकीन, जोफ्रा आर्चर, शम्स मुलानी, कुमार कार्तिकेय, जेसन बेहरेनडॉर्फ

For more updates, follow Khel Now Cricket on FacebookTwitterInstagramYoutube and join our community on Telegram.

Latest News
Advertisement