khelNowLogo
Login
क्रिकेट न्यूज

कब और कहाँ खेले जाएंगे IPL 2023 के प्लेऑफ मुकाबले

Neetish Kumar Mishra

April 21 2023
Breaking News: IPL 2023 Play-offs & Final schedule announced
0

अहमदाबाद में होगा आईपीएल 2023 का फाइनल।

हाल ही में बीसीसीआई ने IPL 2023 के प्लेऑफ मुकाबलों के लिए तारीखों और जगहों की पुष्टि कर दी है। मीडिया एडवाइजरी के अनुसार, तीनों प्लेऑफ मैच 24 मई से 26 मई के बीच खेले जाएंगे, जबकि फाइनल मुकाबला 28 मई को खेला जाएगा।

गौरतलब हो कि, IPL 2023 का क्वालीफायर 1 मुकाबला 24 मई और एलिमिनेटर मुकाबला 25 मई को चेन्नई में आयोजित होने वाला है। इसके अलावा, क्वालीफायर 2 और फाइनल मुकाबला क्रमशः 26 और 28 मई को अहमदाबाद में खेला जाएगा। आईपीएल की आधिकारिक ट्विटर हैंडल द्वारा ट्वीट करके इसकी पुष्टि की गई है।

अहमदाबाद में ही खेला गया था IPL 2022 का क्वालीफायर 2 और फाइनल मुकाबला:

पिछले सीजन यानी IPL 2022 में भी अहमदाबाद ने क्वालीफायर 2 और फाइनल की मेजबानी की थी।फाइनल मुकाबले में, गुजरात टाइटन्स ने अपने शुरुआती सीजन राजस्थान रॉयल्स को हराकर खिताब जीता था। इसके अलावा, IPL 2023 का पहला मुकाबला भी अहमदाबाद में खेला गया था, जहाँ टाइटंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर सीजन की शुरुआत की थी।

इसके अलावा, चेन्नई में आखिरी बार आईपीएल का कोई प्लेऑफ मुकाबला 2019 में खेला गया था। वह मुकाबला क्वालीफायर 1 था, जिसमें मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी। हालांकि, MI ने उस सीजन चौथी बार आईपीएल का खिताब भी जीता था।

बता दें कि, 3 साल के अंतराल के बाद पहली बार यह टूर्नामेंट होम एंड अवे फॉर्मेट में खेला जा रहा है। 2020 में कोविड-19 महामारी के चलते इस टूर्नामेंट को सितंबर-नवंबर महीने में यूएई में आयोजित करना पड़ा था। इसके बाद 2021 में भारत में एक बार फिर से इस टूर्नामेंट की शुरुआत हुई, लेकिन बायोसिक्योर बबल के उल्लंघन के कारण वह सीज़न बीच में ही बाधित हो गया। इसके बाद सितंबर-अक्टूबर में इसके बचे हुए मैच यूएई में खेले गए।

हालांकि, 2022 का आईपीएल सीजन मार्च-मई विंडो में भारत में ही खेला गया था, लेकिन लीग स्टेज के सभी मैच मुंबई और पुणे में खेले गए थे, जबकि क्वालीफायर 1 और एलिमिनेटर मुकाबला कोलकाता में एवं क्वालीफायर 2 और फाइनल मुकाबला अहमदाबाद में खेला गया था।

आईपीएल में 10 टीमें हो जाने के बावजूद भी सभी टीमों को लीग स्टेज में 14-14 मुकाबले ही खेलने हैं। होम एंड अवे फॉर्मेट के अनुसार सभी टीमें 7 मुकाबले अपनी घरेलू सरजमीं पर और बचे हुए मुकाबले विपक्षी टीमों की सरजमीं पर खेलना होगा। 21 अप्रैल तक IPL 2023 में कुल 29 मुकाबले खेले जा चुके हैं, जबकि लीग स्टेज के 41 मैच अभी बाकी हैं।

For more updates, follow Khel Now Cricket on FacebookTwitterInstagramYoutube and join our community on Telegram.

Khel Now Logo
© 2023 KhelNow.com
Agnificent Platform Technologies Pte. Ltd.