khelNowLogo
Login
क्रिकेट न्यूज

IPL 2023: चेन्नई सुपर किंग्स की तीन सबसे बड़ी कमजोरियाँ जो उसे चैंपियन बनने से रोक सकती हैं

Neetish Kumar Mishra

April 21 2023
Chennai Super Kings, Chennai Super Kings (CSK), CSK, Indian Premier League, Indian Premier League 2023, IPL, IPL 2023, ipl2023, iplt20, Ravindra Jadeja, ruturaj gaikwad, चेन्नई सुपर किंग्स
0

महेंद्र सिंह धोनी की टीम को पांचवी बार ट्रॉफी उठाने के लिए बचना होगा इन कमजोरियों से।

IPL 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन अब तक अच्छा रहा है। वह 5 में से 3 मुकाबलों में जीत हासिल कर चुके हैं और अंक तालिका में तीसरे स्थान पर हैं। हालांकि, कुछ अनुभवी खिलाड़ियों की अनुपस्थिति के चलते उन्हें प्लेइंग इलेवन को संतुलित बनाने में समस्याएँ हो रही हैं।

आईपीएल 2022 में चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन काफी खराब रहा था। उन्हें 14 में से सिर्फ 4 ही मुकाबलों में जीत मिल सकी थी। अब वह इस सीजन किसी भी हाल में प्लेऑफ में जगह बनाना चाहेंगे और खिताब भी जीतना चाहेंगे। यदि ऐसा होता है तो यह टीम एमएस धोनी की कप्तानी में पांचवी बार चैम्पियन बनेगी।

चेन्नई सुपर किंग्स की 3 सबसे बड़ी कमजोरियाँ जो उसे चैंपियन बनने से रोक सकती हैं

यदि महेंद्र सिंह धोनी इस साल अपना आखिरी आईपीएल खेल रहे हैं तो उनके लिए सबसे बड़ी और यादगार विदाई यह होगी कि उनकी टीम खिताब जीते। लेकिन इस टीम में कई ऐसी कमजोरियां हैं जो उनको चैंपियन बनने से रोक सकती हैं। नीचे हम आपको चेन्नई सुपर किंग्स के ऐसे ही 3 बड़ी कमजोरियों के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं।

1. तेज गेंदबाजी विभाग में अनुभवहीनता:

IPL 2023 के ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स ने किसी ऐसे तेज गेंदबाज को नहीं खरीदा था, जो टीम के लिए वैसा प्रदर्शन कर सके जैसा कि दीपक चाहर करते थे। हालांकि, फ्रेंचाइजी ने न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल जैमिसन को खरीदा था, लेकिन वह टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही चोटिल हो गए, जिसके चलते उन्हें टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा।

इसके बाद दीपक चाहर भी तीसरे मैच में चोटिल हो गए और अभी तक उनकी वापसी को लेकर कोई जानकारी नहीं मिल सकी है। हालांकि, चेन्नई सुपर किंग्स की तेज गेंदबाजी विभाग में तुषार देशपांडे, आकाश सिंह, राजवर्धन हैंगरकर, सिमरजीत सिंह और मथीशा पाथिराना जैसे युवा खिलाड़ी हैं। लेकिन उनके पास अनुभव की कमी है।

अभी तक चेन्नई सुपर किंग्स ने जिन 3 मैचों में जीत हासिल की है, उसमें तेज गेंदबाजों का उतना बड़ा योगदान नहीं रहा है। देशपांडे ने CSK के लिए सबसे अधिक 10 विकेट चटकाए हैं, लेकिन उनकी इकोनॉमी 11.59 की है। उनके अलावा, पाथिराना की इकोनॉमी 10.5, हैंगरकर की 10.0 और आकाश सिंह की इकोनॉमी 10.71 की है।

यदि चेन्नई सुपर किंग्स की तेज गेंदबाजी विभाग पर नजर डाला जाए तो दीपक चाहर की अनुपस्थिति में तुषार देशपांडे उनके सबसे अनुभवी गेंदबाज हैं, जिन्होंने अब तक 12 आईपीएल मुकाबले खेले हैं। उनके अलावा सिमरजीत सिंह ने 6 मुकाबले खेले हैं, लेकिन उन्हें अब तक इस सीजन एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला है। अन्य सभी तेज गेंदबाजों ने 3 से अधिक मुकाबले नहीं खेले हैं।

2. मध्यक्रम बल्लेबाजों का खराब फॉर्म:

CSK की मध्यक्रम बल्लेबाजी भी उनके लिए चिंता का विषय बनी हुई है। अब तक खेले गए 5 मैचों में CSK के बल्लेबाजों ने बल्ले से कुल 903 रन बनाए हैं, जिसमें टॉप 3 बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉन्वे और अजिंक्य रहाणे ने कुल मिलाकर 510 रन बनाए हैं। उनके अलावा, अन्य सभी बल्लेबाज अभी तक 393 रन ही बना सके हैं। इस दौरान इस टीम ने कुल 29 विकेट खोए हैं।

CSK की मध्यक्रम बल्लेबाजी में मोईन अली, अंबाती रायडू, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा और एमएस धोनी जैसे बल्लेबाज हैं। इसमें धोनी तो अंत के ओवरों में आकर अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं और दुबे ने 2 मैचों में अच्छी पारियाँ खेली हैं, लेकिन अन्य सभी बल्लेबाज अभी तक एक भी बड़ी या प्रभावशाली पारी नहीं खेक सके हैं।

यदि CSK को IPL 2023 का चैंपियन बनना है तो फिर उनके मध्यक्रम बल्लेबाजों का अच्छे फॉर्म में रहना बहुत ही जरूरी है। क्योंकि अभी तक जितने भी मैचों में CSK को जीत मिली है उसमें टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी की है। तेज गेंदबाजी विभाग में अनुभवहीनता के चलते कम स्कोर डिफेंड करना उनके लिए मुश्किल है, इसीलिए CSK को हमेशा ही बड़ा स्कोर बनाना होगा।

3. कई खिलाड़ियों का चोटिल होना:

CSK के लिए इस सीजन सबसे बड़ी समस्या यह है कि उनके कई सारे अच्छे खिलाड़ी चोटिल चल रहे हैं। अगर वह आगे चलकर वापसी भी करेंगे तो उनकी फिटनेस की चिंता भी रहेगी। IPL 2023 के शुरू होने से पहले तेज गेंदबाज मुकेश चौधरी और काइल जैमिसन चोटिल होकर टूर्नामेंट बाहर हो गए थे।

जैमिसन की जगह पर दक्षिण अफ्रीका के सिसाण्डा मगाला को रिप्लेसमेंट के रूप में लाया गया था और वो भी चोटिल हो चुके हैं। इसके अलावा, दीपक चाहर और बेन स्टोक्स भी चोटिल होकर कई मैचों से बाहर हो चुके हैं। हालांकि, यह खबर है कि स्टोक्स जल्द ही वापसी कर लेंगे, लेकिन चाहर की चोट के बारे में कुछ खास जानकारी नहीं है।

कई सारे अच्छे खिलाड़ियों के चोटिल होने के चलते चेन्नई सुपर किंग्स के लिए मुश्किलें काफी बढ़ गई है। यदि उन्हें IPL 2023 में चैंपियन बनना है तो फिर उनके अनुभवी खिलाड़ियों का फिट रहना बहुत ही जरूरी है।

For more updates, follow Khel Now Cricket on FacebookTwitterInstagramYoutube and join our community on Telegram.

Khel Now Logo
© 2023 KhelNow.com
Agnificent Platform Technologies Pte. Ltd.