DC vs SRH Dream11 predictions, fantasy predictions, कप्तान किसे चुने, प्लेइंग 11

इस टीम के साथ बन सकते है ड्रीम 11 पर विजेता।
IPL 2023 के 40वें मैच में Delhi Capitals और Sunrisers Hyderabad (DC vs SRH) के बीच में भिड़ंत देखने को मिलेगी। यह मैच दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। इस सीजन दिल्ली और हैदराबाद दोनों ही टीमों ने अभी तक 7-7 मुकाबले खेले है। जिसमें DC और SRH दोनों को ही 2 मैचों में जीत और 5 मैचों में हार मिली है।
DC vs SRH फैंटसी टिप्स
David Warner ने अभी तक 7 मैचों में 306 रन अपने नाम किए है, और दिल्ली की तरफ से सबसे ज्यादा रन इस सीजन इनके नाम ही है। वहीं ऑरेंज कैप की लिस्ट में भी यह पांचवें स्थान पर बने हुए है। ऐसे में आप अपनी टीम में इन्हें जगह दे सकते है। क्योंकि इनकी बढ़िया बल्लेबाजी से आपको फायदा हो सकता है।
दिल्ली के दोनों स्पिनर Axar Patel और Kuldeep Yadav की जोड़ी दिल्ली की पिच पर बल्लेबाजों के लिए समस्याएं पैदा कर सकती हैं। मिडिल ओवर में आकर यह दोनों ही विकेट निकाल सकते है। उनके स्पिन वैरिएशन से बल्लेबाजों को इस मैच में दिक्कत हो सकती है। जिसके चलते इन दोनों को टीम में लेना सही फैसला होगा।
Aiden Markram भी शानदार फॉर्म में खेल रहे है, पिछले कुछ मैचों में इन्होंने महत्वपूर्ण पारियां खेली है. जिस वजह से आप इन पर भी दांव खेल सकते है.
Dream11 में किन खिलाड़ियों का करें चयन?
David Warner- इस सीजन दिल्ली के पिछले सभी मुकाबलों में Warner ने बढ़िया प्रदर्शन किया है। पिछले मैच जो की हैदराबाद के साथ ही था उस मैच को छोड़कर हर मैच में इनके बल्ले से रन बने है। वहीं इस मैच में यह पिछले मैच की अधूरी कसर पूरी कर सकते है। जिसे देखते हुए यह अगर आपकी टीम में रहे तो आपको अच्छे प्वाइंट्स मिल सकते है.
Mayank Agarwal- Mayank ने भी पिछले मैच में दिल्ली के खिलाफ बढ़िया बल्लेबाजी की। टॉप ऑर्डर के बाकी बल्लेबाजों के फ्लॉप होने के बावजूद यह अकेले खड़े रहे और 49 रनों की पारी खेली। जिसे देखते हुए इस मैच में भी इनके बढ़िया खेलने के चांस है। ऐसे में यह अगर आपकी टीम में रहे तो आपको फायदा हो सकता है।
Aiden Markram- Markram भी शानदार फॉर्म में खेल रहे है, पिछले कुछ मैचों में इन्होंने महत्वपूर्ण पारियां खेली है. पिछला मैच भले ही इनका अच्छा न गया हो पर दिल्ली की पिच पर इनके बल्ले से रन बनने के उम्मीद है। वहीं इनके जैसे ताबड़तोड़ और आक्रामक बल्लेबाज मैच का रुख कभी भी मोड़ सकते है। जिसे देखते हुए इनके जैसे इन फॉर्म बल्लेबाज को टीम में शामिल करना चाहिए।
Manish Pandey- इन्होंने भी पिछले कुछ मैचों में अपने बल्ले से रन बनाए है, वहीं इस सीजन थोड़ी बहुत इनकी पुरानी झलकियां भी देखने को मिली है. हैदराबाद के खिलाफ पिछले मैच में भी रन आउट होने से पहले तक यह बहुत बढ़िया बल्लेबाजी कर रहे थे। जिसे देखते हुए इस मैच में भी यह अच्छा खेल सकते है. इसलिए इन्हें टीम में लेना सही रहेगा.
Heinrich Klaasen- Klassen को बतौर विकेटकीपर आप अपनी टीम में जगह दे सकते है. पिछले मैच में Agarwal के अलावा इन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया और अपने फॉर्म में होने के संकेत दिए। इनके पिछले मैच की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी को देखते हुए लगता है कि इस मैच में भी यह अपने बल्ले से अच्छे रन बना सकते है। जिस वजह से इन्हें टीम में शामिल करना सही फैसला होगा.
Washington Sundar- Washington ने पिछले मैच में दिल्ली के ही खिलाफ बल्ले और गेंद दोनों से अच्छा प्रदर्शन किया खास तौर पर गेंद से। जिसे देखते हुए लगता है कि दिल्ली की पिच पर इस मैच में भी यह बहुत बढ़िया गेंदबाजी कर सकते है। वहीं जरूरत के समय अपने बल्ले से भी योगदान दे सकते है, जिसे देखते हुए यह एक बढ़िया ऑलराउंडर विकल्प हो सकते है।
Axar Patel- पिछले कुछ मैच में गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी दम दिखा रहे Axar बतौर ऑलराउंडर इस मैच में आपको अच्छे प्वाइंट्स दिला सकते है। क्योंकि दिल्ली की पिच पर इनकी गेंदबाजी का जादू दिख सकता है। वहीं अगर इनका बल्लेबाजी का नंबर आता है तो यह अपने बल्ले से भी रन बना सकते है जैसा इन्होंने पिछले मैच में करके दिखाया। ऐसे में इनके जैसे ऑलराउंडर खिलाड़ी के टीम में होने से आपको अच्छे मैच प्वाइंट्स मिल सकते है।
Anrich Nortje- Nortje ने अभी तक अच्छी गेंदबाजी करते हुए विकेट निकाले है. इसलिए बतौर प्रमुख गेंदबाज के तौर पर इनका खेलना जरूरी है. क्योंकि यह अपनी गति से बल्लेबाजों को काफी परेशान करते है।
Bhuvneshwar Kumar- Bhuvneshwar पिछले कुछ मैचों से किफायती स्पैल ड़ाल रहे है, इसके साथ ही विकेट भी निकाल रहे है। दिल्ली के खिलाफ पिछले मैच में भी इन्होंने अच्छी गेंदबाजी की। इसलिए इनको टीम में शामिल करना चाहिए।
Kuldeep Yadav- Kuldeep का यह सीजन बहुत अच्छा जा रहा है। हर मैच में वो किफायती गेंदबाजी करते हुए विकेट निकाल रहे है। दिल्ली की पिच पर इनके स्पिन का जादू देखने को मिल सकता है, और यह हैदराबाद के बल्लेबाजों को अपने जाल में फंसा सकते है। इस वजह से इनका इस टीम में खेलना जरूरी है।
Ishant Sharma- Ishant ने पिछले दोनों मैचों में इतने लंबे अंतराल के बाद वापसी करने के बावजूद अच्छी गेंदबाजी की, दोनों ही मैचों में इनके नाम विकेट रहे। इनके इस स्पैल को देखते हुए इस मैच में भी इन्हें मौका मिलना चाहिए।
किसे चुनना चाहिए कप्तान और उपकप्तान?
कप्तान
वहीं इस टीम के कप्तान की बात करें तो David Warner को कप्तान चुनना चाहिए भले ही इस सीजन इन्होंने आक्रामक बल्लेबाजी न की हो पर दिल्ली की तरफ से सबसे ज्यादा रन इनके बल्ले से ही आए है। वहीं पिछले मैच को छोड़कर इनका बल्ला इस सीजन में शांत देखने को भी नहीं मिला। जिसे देखते हुए अगर आपने इन्हें अपनी टीम का कप्तान चुना तो आप फायदे में रहोगे।
उपकप्तान
वहीं इस टीम का उपकप्तान Axar Patel को चुनना चाहिए. इस सीजन यह बल्ले और गेंद दोनों से बढ़िया प्रदर्शन कर रहे है. पिछले मैच में भी इन्होंने अपने बल्ले से योगदान दिया। जिसे देखते हुए यह अगर आपकी टीम के उपकप्तान रहे तो आपको अपनी ऑलराउंड पारी से अच्छे मैच विनिंग प्वाइंट्स दिला सकते है।
मैच की Dream 11
कप्तान- David Warner
उपकप्तान- Axar Patel
बल्लेबाज: David Warner (कप्तान), Manish Pandey, Mayank Agarwal
विकेटकीपर: Heinrich Klaasen
ऑलराउंडर: Aiden Markram, Axar Patel (उपकप्तान), Washington Sundar
गेंदबाज: Anrich Nortje, Bhuvneshwar Kumar, Ishant Sharma, Kuldeep Yadav


Where passion meets insight — blending breaking news, in-depth strategic analysis, viral moments, and jaw-dropping plays into powerful sports content designed to entertain, inform, and keep you connected to your favorite teams and athletes. Expect daily updates, expert commentary and coverage that never leaves a fan behind.
- IPL 2025: पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रन और विकेट, 49वें मैच के बाद, CSK vs PBKS
- RR vs MI Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 50, IPL 2025 (Indian T20 League)
- IPL में विराट कोहली की पांच सबसे बड़ी पारियां
- IPL 2025: पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रन और विकेट, 48वें मैच के बाद, DC vs KKR
- CHE vs PBKS Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 49, IPL 2025 (Indian T20 League)