DC vs MI: Delhi Capitals और Mumbai Indians की जंग में दोनों टीमों को पहली जीत का इंतजार
किसका खुलेगा खाता, कौन करेगा इंतजार?
IPL 2023 के 16 वें मैच में Delhi capitals और Mumbai Indians की टीम आपस में भिड़ेंगी. यह मैच दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. दोनों ही टीम इस सीजन की अपनी पहली जीत तलाश रही है. DC अभी तक 3 मुकाबले खेल चुकी है और MI 2, जिसमें इन दोनों का प्रदर्शन ही बेहद खराब देखने को मिला है. ऐसे में दोनों टीमों के लिए यह मैच काफी अहम है.
दोनों टीमों को करना होगा बेहतर प्रदर्शन
DC और MI दोनों ही इस सीजन एक बैलेंस टीम पिक नहीं कर पा रहीं, दोनों ही टीमों को देखें तो हर एक डिपार्टमेंट मैच को जीतने में पूरा योगदान नहीं दे पा रहा है. जिसके चलते टीम जीत हासिल करने के लिए जूझती दिख रही है. यह दोनों ऐसी टीमें हैं जो इस सीजन अब तक एक भी जीत दर्ज नहीं कर सकी है. जहां दिल्ली को बैक टू बैक 3 मुकाबलों में शिकस्त का सामना करना पड़ा है, वहीं MI को भी 2 मुकाबलों में शिख्सत मिली है. लेकिन यह तो तय है कि इस मैच में किसी एक टीम का जीत का खाता खुल जाएगा, पर देखना होगा किसका. इस मैच में पुरानी गलतियों से सीख कर इन्हें अच्छा खेलना होगा ताकि इस सीजन यह टूर्नामेंट में बने रहें.
किन खिलाड़ियों पर होगी सभी की निगाहें?
Delhi Capitals
इस मैच में भी DC के लिए इस सीजन अभी तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज और कप्तान David Warner से सभी फैंस एक बार फिर अच्छी पारी की उम्मीद करेंगे. वॉर्नर ने अब तक खेले गए तीनों मैचों में 56, 37 और 65 रनों की पारियां खेली हैं, लेकिन बहुत ही बेकार स्ट्राइक रेट के साथ. लेकिन इस बार सभी को उनसे एक मैच जिताऊ पारी की उम्मीद रहेगी, जिससे की दिल्ली टूर्नामेंट में अपना खाता खोल सके.
Mumbai Indians
MI की बात करें तो सभी फैंस इस टीम के स्टार बल्लेबाज Surya Kumar Yadav से इस मैच में चाहेंगे की उनके बल्ले से रन निकले. पिछले दोनों मैचों में यह अभी तक कुछ खास नहीं कर पाए है. इसलिए इस मैच में इनके ऊपर अच्छी बल्लेबाजी करके टीम सीजन की पहली जीत दिलाने की जिम्मेदारी रहेगी.
DC vs MI हेड टू हेड आंकड़े
DC और MI के बीच IPL के इतिहास में अभी तक कुल 32 मैच खेले गए है . जिसमें से 15 मैचों में दिल्ली को, तो वहीं 17 मुकाबलों में मुंबई को जीत मिली है.पिछले सीजन इन दोनों टीमों के बीच 2 मुकाबले खेले गए थे. जहां 1 में दिल्ली को और 1 मैच में मुंबई को जीत मिली थी. इन दोनों के बीच के आंकड़े लगभग एक जैसे ही है. बात अगर इस सीजन की करें तो अभी तक दोनों की हालत ही बहुत खराब है, किसी को जीत नसीब नहीं हुई. ऐसे में देखना यह बनता है कि कौन किसे मात देकर इस सीजन की अपनी पहली जीत हासिल करता है.
कुछ इस तरह से देख सकते हैं मुकाबले को लाइव
आईपीएल 2023 में दर्शकों के लिए मुकाबलों का मजा लेना बिल्कुल नया अनुभव होने वाला है। क्योंकि इस साल पहली बार टीवी और डिजिटल माध्यम पर 2 अलग-अलग ब्रॉडकास्टर ने अधिकार अपने नाम किए हैं। अगर आप टेलीविजन पर लखनऊ बनाम दिल्ली मुकाबला देखना चाहते हैं तो आपकी तलाश स्टार स्पोर्ट्स पर जाकर खत्म होगी। ठीक इसी प्रकार डिजिटल उपभोक्ताओं के लिए जियो सिनेमा का प्लेटफ़ॉर्म तैयार है। जहां आप फ्री में आईपीएल 2023 के सभी मैच देख सकते हैं।
इस प्रकार की हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग XI
Delhi Capitals- डेविड वॉर्नर (कप्तान), मनीष पांडे, राइली रूसो, रोवमैन पॉवेल, ललित यादव,अक्षर पटेल, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), एनरिक नोर्खिया, खलील अहमद, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार.
Mumbai Indians- रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, टिम डेविड, ट्रिस्टन स्टब्स, अरशद खान, ऋतिक शौकीन, पीयूष चावला, जेसन बेहरेनडॉर्फ.
- PKL 11 के प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11: पटना पाइरेट्स vs पुनेरी पलटन मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: दबंग दिल्ली vs बंगाल वारियर्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- MUM vs UP Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 114, PKL 11
- TAM vs JAI Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 113, PKL 11
- PKL 11 के प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11: टॉप पांच खिलाड़ी जो ग्रीन बैंड जीतने के प्रबल दावेदार हैं
- PKL 11 के प्लेऑफ से बाहर होने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा
- PKL 11: पवन सहरावत ने किया अपनी वापसी का ऐलान, दबंग दिल्ली के खिलाफ मचाने उतरेंगे कोहराम