Khel Now logo
HomeSportsPKL 11Live Score

क्रिकेट न्यूज

GT vs KKR: Dream 11 predictions, fantasy tips, कप्तान किसे चुने, प्लेइंग 11

Published at :April 9, 2023 at 4:53 PM
Modified at :April 9, 2023 at 11:36 PM
Post Featured Image

Subhajit Chakraborty


यह  खिलाड़ी बना सकते है आपको ड्रीम इलेवन का महाबली

आईपीएल 2023 के 13वें मैच में गुजरात टाइटंस की भिड़ंत कोलकाता नाइट राइडर्स से होगी. यह मैच रविवार को होने वाले डबल हैडर का पहला मैच होगा जो की अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शाम 07:30 बजे से खेला जाएगा.  

इस सीजन दोनों टीमों का कैसा है प्रदर्शन?

KKR की बात करें तो इस सीजन का अपना पहला मैच PBKS से 7 रन से हारने के बाद. उन्होंने दूसरे मैच में अच्छी वापसी करते हुए RCB को हरा दिया. वहीं दूसरी तरफ, Hardik Pandaya की अगुआई वाली GT ने पिछले सीजन की तरह इस सीजन की भी शानदार शुरुआत की है गुजरात ने अपने पहले दोनों मैचों में  जीत हासिल की  हैं. GT जीत के इस सिलसिले को जारी रखना चाहेगी. जबकि KKR की नजरें अपनी दूसरी जीत पर होगी. 

Dream11 में किन खिलाड़ियों का करें चयन?

शुभमन गिल - Gill की बात करें तो इस समय वो अच्छे फॉर्म में नजर आ रहे हैं. उनके बल्ले से रन तेज गति से निकल रहे हैं. इसलिए एक अच्छी ओपनिंग स्टार्ट देने की जिम्मेदारी वो बहुत अच्छे से निभा सकते है.

रहमानुल्लाह गुरबाज़- Gill के साथ Gurbaz की जोड़ी बहुत सही रहेगी. Gurbaz इस सीजन अच्छी लय में नजर आ रहे है. पावरप्ले में इनके बल्ले से तेज गति से रन निकल रहे है. इसलिए इन दोनों की जोड़ी ओपनिंग के लिए बिल्कुल ठीक बैठेगी.

साईं सुदर्शन- दिल्ली के खिलाफ मैच में GT के जीत के हीरो यही थे. इन्होंने नाबाद 62 रनों की पारी खेल कर मैच को एकतरफा कर दिया. इसलिए इनके फॉर्म को देखते हुए टीम में इनका चयन निश्चित रुप से होना चाहिए.

नितीश राणा- Rana का बल्ला इस सीजन भले ही अभी तक न चला हो, लेकिन इस बात को कोई नकार नहीं सकता की वो एक बेहतर बल्लेबाज है. मैच का रुख यह कभी भी अपनी बल्लेबाजी से बदल सकते है. इसलिए प्लेइंग 11 में इनका होना जरूरी है.

डेविड मिलर- दिल्ली के खिलाफ यह इस सीजन का पहला ही मैच खेल रहे थे और इन्होनें ताबड़तोड़ 16 गेंदों में 31 रनों की पारी खेल कर GT की जीत में अहम भूमिका निभाई. इसलिए इनके जैसे फिनिशर या कहे मैच विनर का टीम में जीत हासिल करने के लिहाज से होना बहुत जरूरी है.

हार्दिक पांड्या- Hardik का बल्ला भले ही अभी शांत है. लेकिन इसमें कोई दोहराई नहीं की इनसे बेहतर ऑलराउंडर शायद ही कोई हो. गेंद और बल्ले दोनों से ही यह मैच को एकतरफा करने का दम रखते है. इसलिए इनका टीम में होना बहुत जरूरी है.

शार्दुल ठाकुर- RCB के खिलाफ KKR के जीत के हीरो Shardul ही है. इन्होंने 29 गेंदो में 68 रनों की तूफानी पारी खेल कर RCB के हाथों से जीत छीन ली थी. गेंदबाजी के समय भी इनकी तरफ से अच्छा प्रदर्शन देखने को मिला. इसलिए इन्हें टीम में रखना सही फैसला होगा.

राशिद खान- गेंद और बल्ले दोनों से कमाल करने वाले Rashid हर परिस्थिति में अच्छा प्रदर्शन करके देते है. इनकी फिरकी का जवाब कई बल्लेबाजों के पास नहीं होता. इसलिए इन्हें भी टीम में रखना जरूरी है.

जोशुआ लिटिल- Little ने भी पिछले कुछ समय से अच्छी गेंदबाजी करके अपनी काबिलियत सिद्ध की है. पिछले मैच में भी इन्होंने किफायती गेंदबाजी की थी. यह अपनी गेंदों में अलग अलग प्रकार का मिश्रण करना जानते है. उस लिहाज से टीम में इनको रखना चाहिए.

वरुण चक्रवर्ती- RCB के खिलाफ एक अच्छी बॉलिंग स्पेल डाल कर इन्होंने अपनी फिरकी का जादू बिखेर दिया. बड़े- बड़े बल्लेबाजों को  सस्ते में आउट करके इन्होंने बता दिया की क्यों इनका टीम में होना जरुरी है.

मोहम्मद शमी- Shami ने पिछले कुछ समय से शुरुआती ओवरों में विकेट निकाल कर टीम को एक अच्छी स्टार्ट दी है. इनके टीम में होने से गेंदबाजी क्रम काफी मजबूत बन जाती है. इसलिए इनको टीम में पिक करना चाहिए.

किसे चुनना चाहिए कप्तान और उपकप्तान?

कप्तान 

अगर टीम के कप्तान की बात करें तो Shubman Gill को टीम का कप्तान चुनना चाहिए. क्योंकि पिछले कुछ समय से उनका फॉर्म भी अच्छा है. साथ ही वो गेम को किसी भी वक्त चेंज कर सकते है. इसलिए टीम का कप्तान उन्हें ही चुनना चाहिए. 

उपकप्तान

Rashid पिछले कुछ समय से ऑलराउंड प्रदर्शन कर रहे है. टीम की जीत में इनकी भूमिका बहुत अहम है. निचले क्रम में खेलते हुए यह टीम को मजबूती प्रदान करते है. इसलिए उपकप्तान की भूमिका इन्हीं को मिलनी चाहिए.

मैच की Dream 11

कप्तान- शुभमन गिल

उपकप्तान- राशिद खान

बल्लेबाज- शुभमन गिल, साईं सुदर्शन, नितीश राणा, डेविड मिलर

विकेटकीपर- रहमानुल्लाह गुरबाज़

ऑलराउंडर- हार्दिक पांड्या, शार्दुल ठाकुर, राशिद खान

गेंदबाज- जोशुआ लिटिल, वरुण चक्रवर्ती, मोहम्मद शमी

Latest News
Advertisement