Khel Now logo
HomeSportsIPL 2025Live Score

क्रिकेट न्यूज

RR vs PBKS: Rajasthan Royals और Punjab Kings के मैच में इन खिलाड़ियों को Dream11 में पिक करके चमक जाएगी आपकी किस्मत

From stunning victories to unforgettable moments, get the inside scoop on every major story in the sports world.
Published at :April 5, 2023 at 5:55 PM
Modified at :April 5, 2023 at 6:56 PM
Post Featured

इस मैच में कौन करेगा टॉप क्लास प्रदर्शन?

आईपीएल (IPL) के 16 वें सीजन के 8 वें मैच में Rajasthan Royals और Punjab Kings के बीच मुकाबला खेला जाएगा. यह मुकाबला गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में शाम 07:30 बजे खेला जाएगा. अपने पहले मैच में SRH को बुरी तरह से मात देने के बाद राजस्थान के रजवाड़ों की टूर्नामेंट में अगली टक्कर PBKS के साथ होगी. दोनों ही टीम इस सीजन बहुत अच्छी नजर आ रही है, और पहले मैच में इनके प्रदर्शन में इसकी एक झलक हमें देखने को भी मिल गई. PBKS ने भी पिछले मैच में KKR को हराकर यह संदेश दे दिया है की इस सीजन वो भी बाकी टीमों को टक्कर देगी. 

Dream11 में किन खिलाड़ियों का करें चयन?

जोस बटलर - इन्होंने पहले ही मैच में बता दिया की इन्हें Jos the Boss क्यों कहते है. जब इन्होंने ताबड़तोड़ 22 गेंदों में 54 रनों की पारी खेली. इस आक्रामक पारी के चलते RR को शुरुआत में एक अच्छा स्टार्ट मिला. इसलिए इनको अपनी टीम में ओपनिंग बल्लेबाज के रूप में रखना फायदेमंद साबित होगा.

यशस्वी जायसवाल - इन्होंने भी पिछले मैच में बटलर के साथ मिलकर एक अच्छी ओपनिंग पार्टनरशिप की थी, Yashasvi ने 37 गेंदो में 54 रनों की तेज तर्रार पारी खेली. Jos के साथ इनका तालमेल पिछले मैच में काफी अच्छा दिखाई दिया. इसलिए Jaiswal और Jos की ओपनिंग जोड़ी पावरप्ले में एक अच्छी शुरुआत देने के लिए सही पेयर है.

संजू सैमसन - Sanju नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने के लिए एकदम सही है, ऐसा पिछले मैच में इनकी बल्लेबाजी से साफ तौर पर पता चल गया. इन्होंने 32 गेंदो में 55 रनों की पारी खेली और रन गति को धीमा नहीं पड़ने दिया. इसलिए इनको अपनी टीम में रखना एक सही फैसला होगा.

देवदत्त पडिक्कल - Padikkal भले ही पिछले मैच में कुछ खास कर नहीं पाए, इसके बावजूद उनके अंदर कितनी काबिलियत है यह हम सब बहुत अच्छे से जानते हैं. RCB में रहते हुए हमने इनकी तरफ से एक से एक अच्छी पारियां देखी है, पिछले साल RR के लिए भी इन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया था. इसलिए इनके पुराने रिकॉर्डस को देखते हुए इन्हें 11 में जगह देना सही रहेगा.

जितेश शर्मा - Jitesh एक फिनिशर का रोल बहुत अच्छे से निभा सकते है, इसकी झलक हमने पिछले मैच में ही देख ली. जब आते ही उन्होंने पावर हिटिंग की और रन गति को बढ़ाने में अहम भूमिका निभाई. इसलिए एक फिनिशर के तौर पर इन्हें पिक करना सही रहेगा.

सिकंदर रज़ा - Raza जो की इस साल अपना पहला ही IPL खेल रहे है, इन्होंने पिछले मैच में ही एक अच्छे खिलाड़ी होने की छोटी ही सही पर झलकी दें दीं. भले ही इन्होंने मात्र 16 रन बनाए पर तेज खेलते हुए बनाए, और बाउंड्री के प्रयास में ही आउट हुए. गेंदबाजी करते हुए भी इन्हें 1 विकेट प्राप्त हुआ. इसलिए बतौर ऑलराउंडर इनके खेलने से टीम काफी मजबूत हो जाएगी.

सैम कुरेन- Sam जैसे ऑलराउंडर को टीम में रखना जीत हासिल करने के लिए बहुत जरूरी है. क्योंकि यह अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से कभी भी मैच को पलटने का दम रखते है, साथ ही 7 वें नंबर पर आकर बड़े - बड़े हिट लगाना यह बहुत अच्छे से जानते है.

रविचंद्रन अश्विन - Ashwin ने पिछले कुछ समय से गेंदबाजी के साथ, बल्लेबाजी में भी अपना दम दिखाया है. पिछले मैच में भी उनका प्रदर्शन अच्छा था. इसलिए इनका टीम में चयन करना सही साबित होगा.

ट्रेंट बोल्ट- Boult इस समय बहुत अच्छे फॉर्म में नजर आ रहे है, पिछले मैच में उन्होंने किफायती गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट भी झटके. इसलिए इनसे अच्छा प्रमुख गेंदबाज और कोई नहीं हो सकता.

अर्शदीप सिंह- Boult  के साथ Arshdeep की जोड़ी बहुत अच्छी साबित हो सकती है, क्योंकि दोनों ही नई गेंद के साथ विकेट निकालते है, और Arshdeep का पिछले साल से IPL में प्रदर्शन बहुत अच्छा रहा है.

युजवेंद्र चहल- Chahal जो की पिछले साल के Purple Cap विजेता है, उनका टीम में होना बहुत जरुरी है. क्योंकि मिडिल ऑवर्स में आकर विकट लेना यह बहुत अच्छे से जानते है. पिछले मैच में भी इन्होंने 4 विकेट झटके और टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई.

किसे चुनना चाहिए कप्तान और उपकप्तान?

कप्तान 

वहीं अगर हम टीम के कप्तान की बात करें तो Sanju को टीम का कप्तान चुनना सही रहेगा. क्योंकि उन्हीं की कप्तानी में पिछले साल RR ने IPL फाइनल में अपनी जगह बनाई, और वह कितना अच्छे से टीम को चलाते है यह हम सब देख चुके है.

उपकप्तान

Jos से बढ़िया उपकप्तान और कोई नहीं हो सकता, टी-20 चैंपियन इंग्लैंड टीम के कप्तान Jos, टीम को किस तरह से लीड करना चाहिए. यह भली भांति जानते है.

मैच की Dream 11

कप्तान- संजू सैमसन

उपकप्तान- जोस बटलर

बल्लेबाज- यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, देवदत्त पडिक्कल, जितेश शर्मा

विकेटकीपर- संजू सैमसन

ऑलराउंडर- सैम कुरेन, रविचंद्रन अश्विन, सिकंदर रज़ा

गेंदबाज- ट्रेंट बोल्ट, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल

For more updates, follow Khel Now on FacebookTwitter, and Instagram and join our community on Telegram.

Subhajit Chakraborty
Subhajit Chakraborty

Where passion meets insight — blending breaking news, in-depth strategic analysis, viral moments, and jaw-dropping plays into powerful sports content designed to entertain, inform, and keep you connected to your favorite teams and athletes. Expect daily updates, expert commentary and coverage that never leaves a fan behind.

Latest News
Advertisement